एक्सेल में सेल नेम और रेंज क्या है ?
इस सेशन में सेल नेम और रेंज के बारें में
सीखेगें . एक्सेल में वर्क करने से पहले सेल नेम और रेंज की जानकारी होना जरुरी
है. अगर, आपकी सेल नेम और रेंज की अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से एक्सेल में फार्मूलॉस
का उपयोग कर इनफार्मेशन को तैयार कर सकते हैं.
सेल
नेम
सेल एक्सेल वर्कशीट का एक भाग होता है, जो किसी
वैल्यू , टेक्स्ट या फार्मूला को स्टोर करके रखता है. एक सेल को उसके एड्रेस के
द्वारा पहचान सकते है. जिस प्रकार हम सभी अपने नाम के द्वारा पहचाने जाते हैं, ठीक
उसी प्रकार हर सेल का अपना एक नाम या एड्रेस होता है, और यह नाम कॉलम
नेम और रो नंबर से मिलकर बने होते हैं. पहले कॉलम नेम और बाद में रो
नंबर.
जैसे : B25
यहाँ B कॉलम नेम
और 25 रो नंबर.
इस प्रकार किसी भी सेल का नेम आसानी से जान सकते हैं.
आइये कुछ मैथ (गणित) के अलजेब्रा सूत्रों के
द्वारा सेल एड्रेस को प्रयोग कर उसे समझने की कोशिश करते हैं.
a2+2ab+b2
मान लीजिए a= 5 है
और b=10. और इस सूत्र के माध्यम से, एक्सेल में परिणाम को ज्ञात करना चाहते है.
साथ ही साथ, इस सूत्र के माध्यम से, अगर सीधे तौर से वैल्यू को रखते हैं, मतलब सेल एड्रेस को यूज़ नहीं करते हैं और वैल्यू में बदलाव करते हैं तो परिणाम क्या होगा और वैल्यू की जगह, सेल एड्रेस का यूज़ करते हैं तो परिणाम क्या होगा, इसे भी समझने की कोशिश करेंगे.
|
A |
B |
C |
D |
1 |
a |
5 |
|
|
2 |
b |
10 |
|
|
3 |
|
2 |
|
|
4 |
|
|
|
|
यहाँ पर मैंने एक
शीट लिया हूँ, जिसमें मैंने a, b (वेरिएबल) के साथ वैल्यू को लिया हूँ और साथ ही,
फार्मूला के कॉमन वेरिएबल और वैल्यू को रखा हूँ.
कॉलम A में वेरिएबल है और कॉलम B में वैल्यू को रखा हूँ, और B4 में
परिणाम को निकलना है. आप B4 की जगह कोई
अन्य सेल को ले सकते हैं, जहाँ आप परिणाम को रखना चाहते हैं.
नोट : एक्सेल में, अधिकांशतः वैल्यू के ऊपर कार्य करते
हैं, टेक्स्ट के ऊपर नहीं.
आइये फार्मूला का
उपयोग कर उसके परिणाम को ज्ञात करते हैं.
a2+2ab+b2
परिणाम प्राप्त करने
के लिए, प्रायः फार्मूला को इस प्रकार रखते हैं या, उसे व्यक्त करते हैं.
=a*a + 2*a*b + b*b
नोट:
फार्मूला को हमेशा
एक्सेल में इक्वल साइन (=) के साथ स्टार्ट करते हैं. और Multiply (गुणा) के लिए *
(अस्तेरिक) सिंबल और Add (जोड़) के लिए + (प्लस) सिंबल का यूज़ किया
हूँ.
अब फार्मूला के
अनुसार वैल्यू को रखते हैं.
=(5*5) + (2*5*10) +
(10*10)
जैसे ही इंटर की प्रेस
करेंगे तो इसका परिणाम 225 दिखायेगा.
अब फार्मूला के
अनुसार सेल एड्रेस को रखते हैं.
=(b1*b1) + (2*b1*b2) + (b2*b2)
जैसे ही इंटर की
प्रेस करेंगे तो इसका परिणाम भी 225 ही दिखायेगा.
लेकिन दोनों में
काफी अंतर है.
=(5*5) + (2*5*10) +
(10*10)
इस फार्मूला से, जहाँ वैल्यू का उपयोग कर रहे हैं, उससे प्राप्त
परिणाम कांस्टेंट यानि स्थिर होता है. अगर किसी वैल्यू को चेंज या बदलते हैं तो
इसके परिणाम में कोई अंतर नहीं आएगा.
जबकि सेल एड्रेस का उपयोग करने पर जैसे ही किसी वैल्यू को बदलते हैं, वैल्यू के बदलते ही परिणाम भी बदल जाता है.
कहने का तात्पर्य यह हुआ, एक फार्मूला का उपयोग कर, जिसमें सेल एड्रेस शामिल हैं, विभिन्न प्रकार के परिणामों को ज्ञात कर सकते हैं, जबकि वैल्यू का सीधे तौर से उपयोग कर नहीं. इस प्रकार, अन्य फार्मूला का उपयोग कर सेल एड्रेस को लगाना सिख सकते हैं.
सेल रेंज
सेल रेंज, सेलों के समूह को
कहते हैं. या, रेंज में एक से अधिक सेल शामिल होते हैं. जिनकी पहचान उनके एड्रेस
से की जाती है.
रेंज एड्रेस
में, सबसे पहले वाले सेल का एड्रेस,( अपर लेफ्ट सेल एड्रेस ) और लास्ट सेल एड्रेस
(लोवर राईट सेल एड्रेस) जो रेंज में शामिल होती है , जिसे अलग कोलन (:) के साथ किया जाता है.
आइये कुछ उदाहरण के साथ सेल रेंज एड्रेस को समझते हैं.
A1 :
यह सिंगल रेंज को दर्शा रहा है, जिसमें
एक सेल शामिल है.
A1:E1 :
यह रेंज, पांच सेल को दर्शा रहा है,
जिसमें एक पांच कॉलम्स और एक रो शामिल है.
A1:A10 :
यह रेंज, दस सेल को दर्शा रहा है, जो
एक कॉलम में हैं.
A1:E5 :
यह रेंज, पचीस सेल को दर्शा रहा है,
जिसमें एक पांच कॉलम्स और पांच रो शामिल है.
A1:A1048576 :
यह रेंज, एक कॉलम के पूरे सेल्स को
दर्शा रहा है.
नेक्स्ट सेशन में, रेंज , रो, इत्यादि को सलेक्ट करना सीखेगें.
What is Cell name and range in Excel?
In this session you will learn about cell name and
range. Before working in Excel, it is important to know the cell name and
range. If you have a good knowledge of cell names and ranges, then you can
easily prepare the information using formulas in Excel.
Cell name
A cell is a part of an Excel worksheet that stores a
value, text, or formula. A cell can be identified by its address. Just as we
are all identified by our name, every cell has its own name or address, and
this name is made up of column name and row number. First the column name and
then the row number.
e.g.: B25
Here B is the column
name and 25 row number.
In this way the name of any cell can be easily known.
Let us try to understand it by using cell address
through some math (mathematics) algebra formulas.
a2+2ab+b2
Let a = 5 and b = 10. And through this
formula, want to find the result in excel.
Also, through this formula, if we keep the value directly, i.e. don't use cell address and change the value then what will be the result and instead of value, use cell address then result will try to understand what will happen.
|
A |
B |
C |
D |
1 |
a |
5 |
|
|
2 |
b |
10 |
|
|
3 |
|
2 |
|
|
4 |
|
|
|
|
Column A contains the variable and in column B put the
value, and in B4 the result is to be retrieved. You can replace B4 with any
other cell where you want to place the result.
Note: In Excel, most work on values, not text.
Let us use the formula to find its result.
To obtain the result, the formula is often put or
expressed in this way.
=a*a + 2*a*b + b*b
Note:
Always start a formula with an equal sign (=) in
Excel. And for Multiply (Multiplication) I have used * (Asterisk) symbol and +
(Plus) symbol for Add (Addition).
Now let's keep the value according to the formula.
=(5*5) + (2*5*10) + (10*10)
As soon as you press the enter key, its result will
show 225.
Now let's keep the cell address according to the
formula.
=(b1*b1) + (2*b1*b2) + (b2*b2)
As soon as you press the Inter key, its result will
also show 225.
But there is a big difference between the two.
=(5*5) + (2*5*10) + (10*10)
From this formula, where the value is being used, the
result obtained is a constant. If you change or change any value, then there
will be no difference in its result.
That is to say, using a formula that includes cell
addresses can yield a variety of results, while not using the value directly.
In this way, one can learn to find the cell address using other formulas.
Whereas as soon as a value is changed using the cell
address, the result also changes as the value changes.
Cell range
A cell range is a group of cells. Or, the range
includes more than one cell. Those who are identified by their address.
Range address includes the address of the first cell
(upper left cell address) and last cell address (lower right cell address)
included in the range, separated by a colon (:).
Let us understand the cell range address with some
examples.
A1 :
It is showing a single range, which contains one cell.
A1:E1 :
This range represents five cells, one consisting of
five columns and one row.
A1:A10 :
This range represents ten cells that are in a column.
A1:E5 :
This range represents twenty-five cells, each
consisting of five columns and five rows.
A1:A1048576 :
This range represents the entire cells in a column.
In the next session, we will learn to select Range,
Row, etc.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.