विंडो के भाग या तत्व
विंडो
के भाग या तत्व इस प्रकार हैं:-
(i)
बॉर्डर्स
(ii)
टाइटल बार
(iii)
कंट्रोल बॉक्स
(iv)
क्लोज बटन
(v)
मिनीमाइज, रिस्टोर, एंड मैक्सिमाइज बटन
(vi)
मेनू बार या रिबन टैब्स
(vii) रिबन
(viii)
वर्क एरिया
(ix) रूलर
(x) स्टेटस बार
(xi) ज़ूम कंट्रोल
(xii) स्क्रॉलबार
(xiii) हेल्प बटन
(xiv) क्विक एक्सेस टूलबार
(i) बॉर्डर्स
बॉर्डर्स
विंडो के बाहरी किनारे होते हैं जो विंडो की परिधि को बताते हैं. बॉर्डर्स कहलाते
हैं. बॉर्डर्स के द्वारा ही हम आसानी से विंडो को अपने अनुसार साइज़ में रख सकते
हैं .
(ii) टाइटल बार
विंडो
के ऊपरी बॉर्डर के नीचे एक हॉरिजॉन्टल बार (क्षेतिज पट्टी) दिखाई देती है, जिसे
टाइटल बार कहते हैं. टाइटल बार, वर्तमान डॉक्यूमेंट के नाम को प्रदर्शित करता है.
साथ में, टाइटल बार हमें विंडो को मूव करने यानि एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में
भी मदद करता है. इसके अलावे, टाइटल बार के माध्यम से एक्टिव विंडो को पहचान सकते
हैं, अगर बहुत सारे विंडो खुले हुए है, क्यूकी एक्टिव विंडो में ही हम काम कर सकते
हैं और एक्टिव विंडो का टाइटल बार हाईलाइट होता है, दूसरे विंडो की तुलना में.
विंडो को टाइटल
बार की सहायता से मूव करना
विंडो को टाइटल बार की सहायता से मूव करने की प्रक्रिया इस
प्रकार है: -
1. माउस
पॉइंटर को विंडो के टाइटल बार पर ले जायेगे.
2.
लेफ्ट माउस बटन को दबाकर टाइटल बार को ड्रैग करेंगे और
जहाँ पर विंडो को रखना है, उस स्थान पर
जाकर छोड़ देंगे.
(iii) कंट्रोल
बॉक्स
कंट्रोल
बॉक्स के द्वारा विंडो को हम कंट्रोल कर सकते हैं. कंट्रोल बॉक्स टाइटल बार के
बायीं तरफ होता है, जो छोटे से आइकॉन के रूप में दिखाई देता है. जैसे ही कंट्रोल
बॉक्स पर क्लिक करते है, एक लिस्ट दिखाई देता है, जिनमें निम्न कमांड होते हैं:
(a)
रिस्टोर (b) मूव (c) साइज़ (d) मिनीमाइज
(e) मैक्सिमाइज (f) क्लोज
(iv) क्लोज बटन
क्लोज
बटन टाइटल बार के दाहिनी ओर दिखाई देता है और यह एक आयताकार बॉक्स में X चिन्ह के
रूप में दिखाई देता है. क्लोज बटन पर क्लिक करते ही डॉक्यूमेंट विंडो या फोल्डर
विंडो या किसी प्रोग्राम से बाहर या बंद कर सकते हैं.
(v) मिनीमाइज,
रिस्टोर, एंड मैक्सिमाइज बटन
मिनीमाइज,
रिस्टोर, एंड मैक्सिमाइज बटन टाइटल बार के दाहिनी ओर और क्लोज बटन के बायीं ओर दिखाई
देता है तथा रिस्टोर और मक्सिमिज़े बटन दोनों एक ही में समाहित होते है.
मिनीमाइज बटन, रिस्टोर,
एंड मैक्सिमाइज बटन के दिहिनी ओर होता है और एक आयताकार बॉक्स में – (माइनस)
चिन्ह के रूप में दिखाई देता है. जैसे ही विंडो में, मिनीमाइज बटन को क्लिक करते
हैं, यह कमांड विंडो को मिनीमाइज करने अर्थात, विंडो को छोटे रूप में टास्कबार पर एक
छोटे से आइकॉन के रूप में प्रदर्शित करता है लेकिन वह प्रोग्राम क्लोज न होकर रन
करता रहता है. विंडो को पुनः डेस्कटॉप पर लाने
के लिए टास्कबार पर मिनीमाइज रूप में प्रदर्शित आइकॉन पर क्लिक करेंगे. क्लिक करते
ही विंडो डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
रिस्टोर, एंड मैक्सिमाइज
बटन, मिनीमाइज बटन के दाहिने ओर और क्लोज बटन के बायीं ओर अर्थार्त बीच
में दिखाई देता है.
रिस्टोर बटन पर क्लिक
करने पर विंडो छोटे आकर में बदल जायेगा. रिस्टोर मोड में विंडो को अपने अनुसार आकार
(साइज़) में रख सकते हैं. इस स्थिति में भी, मिनीमाइज और मैक्सिमाइज बटन दिखाई देता
है.
मैक्सिमाइज बटन पर
क्लिक करते ही विंडो एक बड़े आकार में दिखाई देने लगता है अर्थार्त यह पुरे
डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देता है. जैसे ही विंडो मैक्सिमाइज मोड में होता है, पुनः
रिस्टोर और मैक्सिमाइज बटन दिखाई देने लगता है.
(vi) मेनू बार
या रिबन टैब्स
पुराने
विंडो में, टाइटल बार के नीचे एक मेनू बार दिखाई देता था. प्रत्येक मेनू में एक
कमांड का समूह होता था. जब हम मेनू पर क्लिक करते थे, तो सारे कमांड्स दिखाई देते
थे. जैसे : फाइल, एडिट, फॉर्मेट, विंडोज, हेल्प इत्यादि.
अभी भी
नोटपैड एप्लीकेशन पुराने विंडो की तरह मेनूबार दिखाई देते हैं.
लेकिन
अपडेटेड विंडो में, मेनू बार के जगह रिबन टैब्स ने ले लिया है और यह टैब रिबन्स
में दिखाई देते है. रिबन टैब्स भी मेनू की ही तरह होते है. प्रत्येक टैब में अलग-अलग
कमांड होते हैं और वह समूहों में विभाजित होते हैं, जिनका उपयोग डॉक्यूमेंट में,
विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए करते हैं.
(vii) रिबन
रिबन एक
चौड़ी पट्टी होती है, जिसमें बहुत सारे कमांड्स होते है, जो अलग – अलग टैब्स में
होते है और समूहों में विभाजित होते हैं.
(viii) वर्क
एरिया
वर्क
एरिया (एप्लीकेशन विंडो और डॉक्यूमेंट विंडो में) वैसा एरिया होता है, जहाँ मुख्यतः
कार्य करते हैं.
(ix) रूलर
रूलर का उपयोग डॉक्यूमेंट को मापने के लिए करते हैं.
(x) स्टेटस बार
स्टेटस बार विंडो के तल में दिखाई देता है तथा यह डॉक्यूमेंट के करंट
स्टेटस को दर्शाता है. अगर आप फोल्डर विंडो में काम कर रहे है, जैसे ही कोई
ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करते है, स्टेटस बार में सेलेक्ट फोल्डर या फाइल का डेट एंड
टाइम, किस डेट में फाइल या फोल्डर का निर्माण हुआ है या किस कब आप फाइल या फोल्डर
को अपडेट किये हैं, को दर्शाता है.
लेकिन आप एप्लीकेशन या डॉक्यूमेंट विंडो में कार्य कर रहे हैं तो
स्टेटस बार में, कितने वर्ड्स, पेज, किस लैंग्वेज में वर्क कर रहे है को दर्शाता
है.
(xi) ज़ूम कंट्रोल
ज़ूम कंट्रोल का उपयोग डॉक्यूमेंट के कंटेंट्स को बड़े या छोटे रूप में
देखने के लिए करते हैं.
(xii) स्क्रॉलबार
जब विंडो के कंटेंट्स डिस्प्ले एरिया से अधिक हो जाता है, तो स्क्रॉलबार
दिखाई देने लगता है. स्कार्ल बार दो प्रकार के होते हैं : (a) हॉरिजॉन्टल स्क्रॉल
बार और (b) वर्टीकल स्क्रॉलबार
(xiii) हेल्प बटन
हेल्प बटन का उपयोग, जिस विंडो में वर्क कर रहे है, उससे संबंधित हेल्प ले सकते हैं. हेल्प बटन पर क्लिक करते ही
हेल्प विंडो या डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा.
(xiv) क्विक एक्सेस टूलबार
टाइटल
बार के बायीं तरफ एक छोटी सी टूल बार दिखाई देती है, जिसे क्विक एक्सेस टूल बार
कहते हैं. इस टूल बार में, डिफ़ॉल्ट रूप से तीन बटन दिखाई देती है, सेव, अनडू, रीडू.
आप इस टूल बार में अपने जरुरत के अनुसार कमांड्स बटन्स को ऐड कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.