Microsoft Word ( माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ) Kya Hai.
MS Word (एम एस वर्ड) का पूरा नाम Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) है , आमतौर से इसे
वर्ड के नाम से भी जानते हैं. यह Microsoft Office Application (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लीकेशन) समूह का एक भाग
है.
Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड), वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और इसे किसी भी कंप्यूटर में आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
यह एक खास टूल या साधन है, जिसके
माध्यम से हम आसानी और तेजी से व्यवसायिक पेज तैयार कर सकते हैं. एम एस वर्ड में बहुत सारे
ऐसे टूल्स हैं जिसके द्वारा डाक्यूमेंट्स में टेक्स्ट के उप्पर इफ़ेक्ट लगा सकते
हैं , पिक्चर (चित्र), टेबल (तालिका) इन्सर्ट (डालना) कर सकते हैं, बुल्लेट्स एंड नंबरिंग
इत्यादि अप्लाई कर सकते हैं, एलाइनमेंट अप्लाई कर सकते हैं, टेक्स्ट को आसानी से
एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं, वह भी कुछ पलों में .
आज कल अधिकांश ऑफिस कार्यों में वर्ड
एप्लीकेशन का उपयोग लैटर, रिपोर्ट इत्यादि तैयार करने के लिए किया जाता है.
Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) की विशेषताएँ
एम् एस वर्ड की विशेषताएँ इस प्रकार है :-
1. वर्ड में आसानी से टेक्स्ट टाइप कर सकते
हैं और टाइप करते समय या
टाइप के बाद भी टेक्स्ट या माडीफ़ाय
(बदल) कर सकते हैं.
2. वर्ड में लैटर, पम्प्लेट, बुक्स, नॉटीसेस,
बिल्स इत्यादि तेजी से और आकर्षक
रूप में बना सकते हैं.
3. वर्ड में आसानी से कलर, इफेक्ट्स,
इत्यादि का उपयोग कर टेक्स्ट को फॉर्मेट
(सजा) सकते है यानि खुबसूरत बना सकते
हैं.
4. वर्ड में विभिन्न प्रकार के चित्रों और
टेबल्स (तालिकाओं) का उपयोग कर डॉक्यूमेंट
को ओर भी आकर्षक बना सकते
हैं.
या एक्सपोर्ट कर सकते है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.