यूजर अकाउंट
प्रत्येक कंप्यूटर में एक यूजर अकाउंट
होता है और वह डिफ़ॉल्ट रूप से एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट होता है. जिसके द्वारा हम
अपने सिस्टम में बदलाव कर सकते हैं, अपने व्यक्तिगत सेटिंग को अप्लाई कर सकते हैं.
यूजर अकाउंट विंडोज इंस्टालेशन के समय ही क्रिएट किये जाते हैं.
वास्तव में, एक यूजर अकाउंट विंडोज को एक
महत्वपूर्ण भाग होता है. यूजर अकाउंट में एक यूजर की सभी जानकारियां शामिल होती
है, जिसके माध्यम से विंडोज में लॉग इन कर सकते हैं, विंडोज के सेटिंग्स में बदलाव
कर सकते हैं, इत्यादि.
यूजर अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं: -
(i) स्टैण्डर्ड अकाउंट (ii)
एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट (iii) गेस्ट अकाउंट
(i) स्टैण्डर्ड
अकाउंट
स्टैण्डर्ड अकाउंट विंडोज का एक खास यूजर
अकाउंट होता है, जिसमें यूजर को बहुत सारे अधिकार मिलते हैं, जिसके द्वारा, किसी अन्य
यूजर अकाउंट को प्रभावित किये बिना सिस्टम को नियंत्रण कर सकते है. यह अकाउंट एक
तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. जैसे : अगर हम सिस्टम में सिक्यूरिटी सेटिंग्स में
कोई बदलाव करते हैं, तो यह बदलाव अन्य यूजर अकाउंट पर लागू नहीं होता है.
(ii) एडमिनिस्ट्रेटर
अकाउंट
एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट में यूजर को सारे
अधिकार मिलते हैं और अपनी इक्छानुसार बदलाव कर सकते हैं. अगर विंडोज या सिस्टम में
कोई बदलाव होते हैं तो अन्य यूजर पर भी इसका प्रभाव या बदलाव देखने को मिलता है. जैसे
: यूजर अकाउंट डिलीट या क्रिएट करना, सॉफ्टवेयर इन्सटाल्ड और अनइन्सटाल्ड करना
इत्यादि.
नोट: एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट में पासवर्ड लगा है तो
कोई बदलाव करने से पहले विंडोज कन्फर्मेशन के लिए पासवर्ड की मांग करेगा.
(iii) गेस्ट अकाउंट
गेस्ट अकाउंट वैसे अकाउंट होते हैं, जिन्हें
सिमित अधिकार ही होते है. यह अकाउंट सिस्टम में, कोई बदलाव नहीं कर सकता है. यह
अकाउंट टेम्परेरी प्रयोग के लिए किया जाता है.
यूजर अकाउंट का पिक्चर चेंज
करना, यूजर अकाउंट क्रिएट करना और यूजर अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना.
यूजर अकाउंट का
पिक्चर चेंज करना, यूजर अकाउंट क्रिएट करना और यूजर अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने की विधि इस प्रकार है:
1. कंट्रोल
पैनल को ओपन कर लेंगे.
2. यूजर अकाउंट एंड फॅमिली सेफ्टी पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही यूजर अकाउंट केटेगरी दिखाई देगा.
यूजर अकाउंट केटेगरी में तीन आप्शन दिखाई देंगे:
(a) चेंज
योर यूजर अकाउंट पिक्चर
(b) ऐड एंड रिमूव
यूजर अकाउंट
(c) चेंज
योर विंडोज पासवर्ड
(a) चेंज योर
यूजर अकाउंट पिक्चर
चेंज योर यूजर
अकाउंट पिक्चर आप्शन के द्वारा हम अपने अकाउंट का पिक्चर (चित्र) बदल सकते हैं.
यूजर अकाउंट का
पिक्चर चेंज करने की विधि इस प्रकार है:
(i) चेंज योर
यूजर अकाउंट पिक्चर कमांड पर क्लिक करेंगे.
(ii) चेंज योर
पिक्चर का विंडो ओपन हो जायेगा. विंडो में चित्रों
का ग्रुप दिखाई देगा.
(iii) आप जो
पिक्चर लगाना चाहते हैं, सेलेक्ट करें. और चेंज
पिक्चर पर क्लिक करें.
या,
अगर आप अपना पसंदीदा पिक्चर लगाना चाहते हैं तो
विधि इस प्रकार है:
(i) ब्राउज फॉर मोर पिक्चर आप्शन पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही ओपन डायलॉग बॉक्स ओपन हो
जायेगा.
(ii) अब, अपने
सिस्टम के ड्राइव में रखे चित्र को सेलेक्ट करेंगे,
जिन्हें आप यूजर अकाउंट में लगाना चाहते
हैं. पिक्चर को
सेलेक्ट करने के बाद ओपन बटन पर क्लिक
करेंगे.
यूजर अकाउंट का पिक्चर चेंज यानि बदल जायेगा.
(b) ऐड एंड रिमूव
यूजर अकाउंट
ऐड एंड रिमूव
यूजर अकाउंट आप्शन के द्वारा नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, और अकाउंट डिलीट भी कर
सकते हैं.
अकाउंट क्रिएट करना:
(i) ऐड एंड रिमूव यूजर अकाउंट आप्शन पर क्लिक करेंगे.
ऐड एंड रिमूव अकाउंट का विंडो ओपन हो जायेगा.(ii) क्रिएट ए
न्यू अकाउंट पर क्लिक करेंगे. क्रिएट न्यू अकाउंट
का विंडो ओपन हो जायेगा.
(iii) यूजर
अकाउंट का नाम टाइप करेंगे और अकाउंट टाइप
चुनेगे स्टैण्डर्ड या एडमिनिस्ट्रेटर.
(iv) नाम और
अकाउंट टाइप चुनने के बाद क्रिएट अकाउंट बटन
पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही
यूजर अकाउंट क्रिएट हो जायेगा.
अकाउंट रिमूव करना:
(i) जिस यूजर
अकाउंट को डिलीट करना है, उसे सेलेक्ट कर
लेंगे. सेलेक्ट करने के बाद इंटर की
प्रेस करेंगे या माउस के
क्लिक करेंगे.
(ii) चेंज ए
अकाउंट का विंडो ओपन हो जायेगा. विंडो के लेफ्ट
साइड के आप्शंस में डिलीट द अकाउंट पर
क्लिक करेंगे.
डिलीट अकाउंट का विंडो ओपन हो जायेगा. वहां
तीन
आप्शंस दिखाई देंगे.
(a) डिलीट
फाइल : डिलीट फाइल आप्शन को चुनते ही
उस
यूजर अकाउंट की सारी फाइल्स डिलीट हो
जाएगी.
(b) कीप
फाइल्स : कीप फाइल्स आप्शन उस यूजर अकाउंट का
सारी फाइले डिलीट नहीं होगी.
(c) कैंसल
: कैंसल से वापस मैन विंडो में वापस आ जायेगे.
निम्न आप्शंस में से कोई एक आप्शन को क्लिक
करेंगे.
(iii) क्लिक
करते ही, कन्फर्म डिलीशन का विंडो ओपन हो
जायेगा. विंडो में डिलीट अकाउंट का बटन
दिखाई देगा.
डिलीट अकाउंट के बटन पर क्लिक करेंगे.
अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
(c) चेंज
योर विंडोज पासवर्ड
पासवर्ड चेंज
की विधि इस प्रकार हैं:
(i) चेंज योर विंडोज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे.
यूजर अकाउंट का विंडो ओपन हो जायेगा.
(ii) बायीं
तरफ, बहुत से आप्शंस दिखाई देंगे. उन आप्शंस में
चेंज योर पासवर्ड पर क्लिक करेंगे. चेंज
योर पासवर्ड का
विंडो ओपन हो जायेगा.
(iv) अब,
current पासवर्ड बॉक्स में ओल्ड पासवर्ड को टाइप
करेंगे मतलब जो पासवर्ड वर्तमान में
प्रयोग कर रहे हैं.
(v) न्यू
पासवर्ड बॉक्स में, न्यू पासवर्ड टाइप करेंगे.
(vi) कन्फर्म
पासवर्ड बॉक्स में, न्यू पासवर्ड को फिर से टाइप
करेगें.
(vii) टाइप ए
पासवर्ड हिंट्स में, पासवर्ड से रिलेटेड हिंट्स को
टाइप करेंगे, ताकि पासवर्ड याद रह सके.
(viii) अंत
में, चेंज पासवर्ड बटन पर क्लिक करेंगे.
विंडोज का पासवर्ड चेंज हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.