पार्ट्स ऑफ़ पेंट विंडो- 1
टाइटल बार
टाइटल बार विंडो के उपरी भाग में दिखाई देती है. टाइटल बार में, वर्तमान फाइल के
नाम को प्रदर्शित करता है. टाइटल बार के बाई तरफ एक छोटा सा टूलबार दिखाई देता है,
जिसे क्विक एक्सेस टूलबार कहते हैं, जिसमें, बाय डिफ़ॉल्ट टूलबार में तीन बटन दिखाई
देते है वह हैं, सेव, अनडू और रीडू. टाइटल बार के दाई तरफ तीन बटन दिखाई देते हैं
वह है, मिनीमाइज बटन, मैक्सीमाइज & रिस्टोर बटन, और क्लोज बटन.
पेंट बटन / फाइल टैब
पेंट बटन या फाइल टैब (न्यू पेंट विंडो में पेंट
बटन के स्थान पर फाइल टैब दिखाई देता है) बाई तरफ और क्विक एक्सेस टूलबार के नीचे
दिखाई देता है. जब हम इस बटन पर क्लिक करते हैं तो मेनू बार दिखाई देने लगता है.
इस मेनू में, न्यू , ओपन, सेव, सेव एज इत्यादि कमांड दिखाई देते हैं.
न्यू कमांड
न्यू कमांड का उपयोग नया पेज या न्यू इमेज बनाने के लिए एक
न्यू पेज लाने के लिए करते हैं .
ओपन कमांड
ओपन कमांड का उपयोग पुराने इमेज या चित्र को ओपन करने के
लिए करते हैं.
सेव कमांड
सेव कमांड का उपयोग इमेज को सेव करने के लिए करते हैं.
सेव एज कमांड
सेव एज कमांड का उपयोग इमेज या फाइल को नया नाम
देने के लिए करते है. जब हम सेव एज कमांड पर क्लिक करते हैं तो एक डायलॉग बॉक्स दिखाई
देता है, जन्हा फाइल नाम और फाइल टाइप को चुन सकते हैं और उस फाइल या उस फॉर्म में
सेव भी कर सकते हैं.
प्रिंट कमांड
प्रिंट कमांड का उपयोग इमेज या फाइल को प्रिंट (छापाई)
करने के लिए करते हैं.
फ्रॉम
ए स्कैनर और कैमरा कमांड
इस कमांड का उपयोग सीधे रूप से स्कैनर या कैमरा के
द्वारा चित्र को पेंट प्रोग्राम में ओपन कर सकते हैं.
सेंड इन ई-मेल
कमांड
इस कमांड का उपयोग इमेज को सीधे तौर से, ई-मेल
के द्वारा भेज सकते हैं.
सेट एज डेस्कटॉप
बैकग्राउंड द करंट इमेज कमांड
इस कमांड का उपयोग पेंट प्रोग्राम में बनाये गए
वर्तमान चित्र या इमेज को डेस्कटॉप बैकग्राउंड के रूप में सेव कर सकते हैं.
प्रॉपर्टीज कमांड
इस कमांड का उपयोग इमेज की प्रॉपर्टीज देखने के
लिए करते हैं. जैसे ही इस कमांड पर क्लिक करते हैं एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है
जहाँ चित्र से संबंधित विवरण होते है. जैसे वह कितने किलोबाइट का है, किस फॉर्म
में सेव किया गया है, इत्यादि.
एग्जिट कमांड
इस कमांड
का उपयोग पेंट प्रोग्राम से बाहर आने के लिए करते हैं.
रिबन
रिबन एक चौड़ी लम्बी क्षैतिज पट्टी होती है, जिसमें
बहुत सारे कमांड्स होते हैं, जो टैब्स और ग्रुपो में बटे होते हैं.हर टैब्स में
अलग-अलग कमांड होते हैं.
होम एंड व्यू ये दो रिबन टैब्स हैं.
होम टैब
होम टैब में वे सभी टूल्स शामिल होते हैं, जिनके
माध्यम से या जिनकी सहायता से पेंट प्रोग्राम में इमेज, काटूंस इत्यादि बना सकते
हैं.
व्यू टैब
व्यू टैब में वैसे टूल्स होते हैं, जिनके द्वारा
इमेज या चित्र को ज़ूम इन (बड़ा), ज़ूम आउट (छोटा), फुल स्क्रीन मोड, रूलर इत्यादि को
अप्लाई कर सकते हैं.'
स्टेटस बार
स्टेटस बार विंडो के अंत में दिखाई देता है. आप
इस बार में, पॉइंटर (माउस) के वर्तमान
स्टेटस को देख सकते हैं.
स्टेटस बार के दाहिनी ओर ज़ूम स्लाइडर दिखाई देता
है. आप इस स्लाइडर का उपयोग इमेज या कंटेंट को बड़े या छोटे कर के देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.