; 12. Bits, Bytes and Nibble ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29

12. Bits, Bytes and Nibble

Bits, Bytes and Nibble

कंप्यूटर मेमोरी को बिट्स और बाइट्स के शब्द में मापा जाता है। कंप्यूटर में जितनी अधिक मेमोरी बाइट होती है, उतना ही कंप्यूटर की भंडारण क्षमता होती है।

बिट्स

बिट्स का अर्थ है बाइनरी डिजिट. जो “0” और “1” Form के रूप में होती है. एक बिट सूचना की सबसे छोटी इकाई होती है

बाइट

बिट्स के बाद बाइट होती है . एक बाइट के बराबर आठ बिट्स होती है. बिट्स को बाइट्स में समूहीकृत किया गया है जो कंप्यूटर हार्डवेयर जिसमें नेटवर्क इक्विपमें, डिस्क, और मेमोरी शामिल है की दक्षता को बढ़ाने के लिए किया जाता है.  
प्रत्येक बिट और बाइट, मेमोरी  में एक स्थान पर अस्थायी रूप से रहता है. जिसे एड्रेस कहते है. एड्रेस एक यूनिक नंबर होता है जो मेमोरी लोकेशन को दर्शाता है.

निबल

एक निबल 4 बिट्स का एक समूह होता है. यह अधिकतम 16 संभावित भिन्न वैल्यू को प्रदर्शित करता है. है  बिट्स के समूहों के साथ यह निर्धारित करने में यह बहुत ही उपयोगी होती है कि समूह में से किसका कम से कम वैल्यू है और किस बिट का सबसे अधिक या सबसे बड़ा वैल्यू है.


कंप्यूटर में, यदि एक करैक्टर को स्टोर करते हैं , तो एक बिट मेमोरी भर जाती है और आठ करैक्टर को  स्टोर करते है तो एक बाइट मेमोरी भर जाती है.


1
बिट                 = 1 करैक्टर

1 बाइट            = 8 बिट यानि 8 करैक्टर

1 किलोबाइट (KB) = 1024 बाइट ( 1024 करैक्टर)

1 मेगाबाइट (MB) = 1024 किलोबाइट (1,04,8,576 करैक्टर)

1 गीगाबाइट (GB) = 1024 मेगाबाइट (1,073,741,824 करैक्टर)

1 टेराबाइट (TB) = 1024 गीगाबाइट (1,099,511,627,776
            
                                        करैक्टर)


Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts