माउस (Mouse)
माउस भी सामान्य रूप से उपयोग होने वाला महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है. हम माउस की सहायता से कंप्यूटर पर बहुत तेजी से काम कर सकते हैं. इसका उपयोग मुख्यतः कंप्यूटर में किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने, पॉइंट करने तथा खोलने के लिए करते हैं. साथ ही, इसकी सहायता से कंप्यूटर में गेम खेल सकते हैं, ड्राइंग बना सकते हैं. जैसे-जैसे माउस को माउसपैड पर घुमाते है, वैसे – वैसे कंप्यूटर स्क्रीन पर माउस पॉइंटर मूव करता है.
Mouse is also a commonly used
important input device. We can work very fast on the computer with the help of
mouse. It is mainly used to select, point and open an object in the computer.
Also, with its help, you can play games on the computer, make drawings. As the
mouse is moved on the mousepad, the mouse pointer moves on the computer screen.
माउस के भाग: -
माउस के मुख्यतः चार भाग होते हैं: -
(i) लेफ्ट बटन (ii) राईट बटन (iii) स्क्रॉल व्हील (iv) वायर
Parts of Mouse:-
There are mainly four parts of
the mouse:-
(i) Left button (ii) Right
button (iii) Scroll wheel (iv) Wire
(i) लेफ्ट बटन : -
लेफ्ट बटन (माउस) का उपयोग मुख्यतः किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने (डेस्कटॉप) के लिए करते हैं. किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए माउस पॉइंटर को उस ऑब्जेक्ट पर ले जायेगे जिसे सेलेक्ट करना है और उस पर लेफ्ट बटन को एक बार दबाकर छोड़ देगे. ऑब्जेक्ट का कलर चेंज हो जायेगा, जिससे यह पता चलता है की वह ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो गया है. डीसेलेक्ट करने के लिए , डेस्कटॉप के खाली स्थान पर जाकर माउस के लेफ्ट बटन के फिर से क्लिक करेंगें. ऑब्जेक्ट अपने पहले रूप या कलर में आ जायेगा.
Left Button :-
Left button (mouse) is mainly
used to select an object (desktop). To select an object, move the mouse pointer
over the object to be selected and release it by pressing the left button once.
The color of the object will change, which shows that the object has been
selected. To deselect, go to the empty space of the desktop and click the left
mouse button again. The object will come back in its original form or colour.
(ii) राईट बटन : -
राईट बटन का उपयोग डेस्कटॉप या कंप्यूटर में उपलब्ध ऑब्जेक्ट पर तेजी से कार्य करने के लिए करते हैं. जैसे ही किसी ऑब्जेक्ट पर राईट क्लिक करते हैं, एक कॉन्टेक्स्ट या पॉपअप मेनू दिखाई देगा. उस मेनू में बहुत सारे कमांड होते हैं. हमें जिस कमांड को चुनना है उस पर माउस के लेफ्ट बटन से क्लिक करेंगे . क्लिक करते है चुना हुआ कमांड उस ऑब्जेक्ट पर लागू हो जायेगा.
Right Button :-
The right button is used to
perform fast actions on the objects available on the desktop or computer. As
soon as right click on any object, a context or popup menu will appear. There
are many commands in that menu. We will click on the command we want to select
with the left button of the mouse. When clicked, the selected command will be
applied to that object.
(iii) स्क्रॉल व्हील : -
स्क्रॉल व्हील माउस के बीच में होते हैं . इस बटन का उपयोग पेज को स्क्रॉल करने यानि पेज को उपर या निचे करने के लिए करते हैं. इसका उपयोग तब हम करते हैं जब एक से अधिक पेज होते हैं .
Scroll Wheel :-
The scroll wheel is in the middle of the mouse. This
button is used to scroll the page i.e. up or down the page. We use this when
there is more than one page.
(iv) वायर : -
वायर का उपयोग माउस को CPU से जोड़ने के लिए करते हैं.
Wire :-
Wire is used to connect the mouse to the CPU.
माउस पॉइंटर: -
तीर नुमा चिन्ह जो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, माउस पॉइंटर कहलाते हैं. जैसे – जैसे माउस को घुमाते हैं, वैसे – वैसे माउस पॉइंटर स्क्रीन पर मूव करता हैं.
Mouse Pointer:-
The arrow-shaped symbols that appear on the computer
screen are called mouse pointers. As the mouse is moved, the mouse pointer
moves on the screen.
क्लिकिंग : -
माउस के बटन को दबा कर छोड़ना क्लिकिंग कहलाता है.
क्लिकिंग दो प्रकार के होते हैं : -
(i) लेफ्ट क्लिक (ii) राईट क्लिक
कार्य के आधार पर क्लिक दो प्रकार के होते हैं :
(i) सिंगल क्लिक (ii) डबल क्लिक
(i) सिंगल क्लिक
माउस के लेफ्ट बटन को एक बार दबाकर छोड़ना सिंगल क्लिक कहलाता है.
(ii) डबल क्लिक
माउस के लेफ्ट बटन को लगातार दो बार दबाकर छोड़ना डबल क्लिक कहलाता है. इसका उपयोग किसी ऑब्जेक्ट को ओपन करने के लिए करते हैं.
Clicking: -
Pressing and releasing the mouse button is called
clicking.
Clicking is of two types: -
(i) Left Click
(ii) Right Click
There are two types of clicks depending on the function:
(i) Single Click
(ii) Double Click
(i) Single Click
Pressing and releasing the left mouse button once is
called a single click.
(ii) Double Click
Pressing and releasing the left mouse button twice in a
row is called double clicking. It is used to open an object.
माउस के कार्य
1. सेलेक्टिंग एन आइकॉन :
माउस पॉइंटर को किसी आइकॉन या ऑब्जेक्ट पर ले जायेगे. उसपर लेफ्ट बटन से एक बार क्लिक करेंगे. ऑब्जेक्ट या आइकॉन सेलेक्ट हो जायेगा.
2. डीसेलेक्टिंग एन आइकॉन :
किसी ऑब्जेक्ट से सलेक्शन हटाने के लिए डेस्कटॉप के खाली स्थान पर जाकर लेफ्ट बटन से क्लिक करेगे.
3. ओपन एन आइकॉन :
किसी आइकॉन को ओपन करने के लिए उसपर माउस के लेफ्ट बटन को दो बार लगातार क्लिक करेंगे.
Mouse Actions
1. Selecting an icon:
Move the mouse pointer over an icon or object. Will click
on it once with the left button. The object or icon will be selected.
2. Deselecting an icon:
To remove the selection from an object, go to the empty
space of the desktop and click with the left button.
3. Open an Icon :
To open an icon, click the left mouse button on it twice
continuously.
ड्रैग एंड ड्राप
ड्रैग एंड ड्राप, माउस का यह फंक्शन कट और पेस्ट के तरह ही कार्य करता है.
ड्रैग एंड ड्राप फंक्शन को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पर किसी आइकॉन को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद उसपर माउस पॉइंटर को रखकर तथा माउस के लेफ्ट बटन को दबाकर जिस स्थान पर रखना है, उस स्थान पर ले जाकर छोड़ देंगें.
आइकॉन अपने वास्तविक स्थान से हटकर नये स्थान पर चला जायेगा.
Drag And Drop
Drag and drop, this function of mouse works like cut and
paste.
To apply drag and drop function, first of all an icon has
to be selected on the desktop. After that, placing the mouse pointer on it and
pressing the left button of the mouse, move it to the desired place and leave
it. The icon will move from its original position to the new position.
माउस के प्रकार
(Types of Mouse)
मैकेनिकल माउस
मैकेनिकल माउस माउस का ही एक प्रकार है लेकिन यह माउस आजकल नहीं के बराबर उपयोग होता है. इस माउस के नीचे यानि पेट में एक बॉल होती है और वह बॉल रबड़ की बनी होती है. जैसे – जैसे हम माउस को घुमाते है, वैसे-वैसे रबड़ की बॉल घुमती है और माउस में लगा सेंसर बॉल की मूवमेंट को डिटेक्ट करती है और सेंसर CPU को बॉल की मूवमेंट का निर्देश भेज देती है. CPU निर्देशों के अनुसार ही स्क्रीन पर उसी दिशा में माउस पॉइंटर को मूव करता है, हम जिस तरफ माउस को मूव करते हैं. लेकिन हमें माउस बॉल को हमें हमेशा साफ़ करते रहना पड़ता है क्युकि बॉल के गंदे हो जाने पर सेंसर माउस मूवमेंट को नहीं पकड़ पाती है.
Mechanical Mouse
Mechanical mouse is a type of mouse but this mouse is
hardly used nowadays. There is a ball under this mouse i.e. in the stomach and
that ball is made of rubber. As we move the mouse, the rubber ball rotates and
the sensor installed in the mouse detects the movement of the ball and the
sensor sends the instruction of the movement of the ball to the CPU. According
to CPU instructions, the mouse pointer moves in the same direction on the
screen, in which direction we move the mouse. But we always have to keep
cleaning the mouse ball because the sensor cannot catch the mouse movement when
the ball gets dirty.
ऑप्टिकल माउस
ऑप्टिकल माउस का उपयोग आजकल अधिक व्यापक रूप से किया जा रहा है. ऑप्टिकल माउस में बॉल की जगह लेज़र लगी होती है. जैसे – जैसे हम माउस को घुमाते है, माउस में लगा सेंसर उस मूवमेंट को पहचान कर CPU को निर्देश भेज देता है, जिसके आधार पर CPU माउस पॉइंटर को स्क्रीन पर मूव करता है.
Optical Mouse
Optical mouse is being used more widely nowadays. In the
optical mouse, instead of the ball, there is a laser. As we move the mouse, the
sensor in the mouse detects that movement and sends instructions to the CPU,
based on which the CPU moves the mouse pointer on the screen.
वायरलेस माउस
वायरलेस माउस का भी उपयोग आजकल अधिक हो रहा है. यह केबल रहित होती है, यानि इस माउस को CPU से कनेक्ट करने के लिए CPU में एक डिवाइस लगानी पड़ती है जो माउस के सिग्नल्स को डिटेक्ट करती है और उसी के आधार पर स्क्रीन पर माउस पॉइंटर मूव करता है. जैसा कि हम टीवी को रिमोट के माध्यम से कंट्रोल करते हैं. इस माउस को हम रूम में कहीं भी रखकर चला सकते हैं.
Wireless Mouse
Wireless mouse is also being used more nowadays. It is
cable-free, that is, to connect this mouse to the CPU, a device has to be
installed in the CPU which detects the signals of the mouse and on the basis of
that moves the mouse pointer on the screen. As we control the TV through
remote. We can operate this mouse by keeping it anywhere in the room.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.