टास्कबार
टास्कबार डेस्कटॉप के बॉटम यानि तल
पर दिखाई देती है. यह एक क्षेतिज (Horizontal) पट्टी होती है, जिसपर स्टार्ट बटन, क्विक
लांच प्रोग्राम, ओपन टास्क और Notification Area या System Tray दिखाई देता है.
Start Button
Start Button टास्कबार के बायीं तरफ दिखाई देती है. जैसे ही Start Button पर क्लिक करते हैं, एक Start SubMenu दिखाई देगा, जिसके द्वारा हम कंप्यूटर में इन्सटाल्ड प्रोग्राम को खोल या ओपन कर सकते हैं.
Quick Launch Program
स्टार्ट बटन के दायीं तरफ Quick
Launch Program या Icons दिखाई देते हैं. इस Icons पर सिंगल क्लिक करते ही वह
प्रोग्राम ओपन हो जायेगा. आप Quick Launch Program में प्रोग्राम को जोड़ या हटा
सकते हैं यानि Pin या Unpin कर सकते हैं.
प्रोग्राम को टास्कबार पर Pin or
Unpin करना.
प्रोग्राम को टास्कबार पर Pin करने
की निम्न विधि है:
(उदाहरण के तौर पर, MS Word को टास्कबार पर पिन करेगें.)
1. स्टार्ट बटन को क्लिक करेंगे. स्टार्ट सब्मेनु दिखाई देगा.
All Program पर क्लिक करेंगे. सब्मेनु दिखाई देगा.
2. अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर क्लिक करेगें. माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस के प्रोग्राम एक्स्प्लोर हो जायेगा.
3. अब MS Word पर जाकर उसपर माउस से राईट क्लिक
करेंगे. एक सब्मेनु दिखाई देगा.
4. अब सब्मेनु में Pin to Taskbar पर क्लिक करेंगे. क्लिक
करते है MS Word प्रोग्राम का आइकॉन
टास्कबार पर
दिखाई देने लगेगा.
प्रोग्राम को टास्कबार से Unpin
करना
प्रोग्राम को टास्कबार से Unpin
करने की विधि इस प्रकार है:
1. टास्कबार से
जिस प्रोग्राम को हटाना है, उसपर माउस
से राईट क्लिक करेंगे.सब्मेनु दिखाई देगा.
क्लिक करते है प्रोग्राम टास्कबार से हट जायेगा.
टास्कबार को लॉक करना
टास्कबार डेस्कटॉप के बॉटम में दिखाई देता है. हम टास्कबार को आसानी से किसी
भी साइड मूव सकते हैं. लेकिन जब अनलॉक होता है, जैसे – टॉप, लेफ्ट या राईट. लेकिन जब टास्कबार लॉक होता है तो
उसे किसी भी साइड मूव नहीं कर सकते.
टास्कबार को
लॉक करने की विधि इस प्रकार है:
1. टास्कबार के खाली स्थान पर माउस से राईट क्लिक
करेंगे.
2. उन विकल्प में से लॉक द टास्कबार पर क्लिक करेंगे.
टास्कबार लॉक हो जायेगा.
टास्कबार को अनलॉक करने की विधि इस प्रकार है:
1. टास्कबार के खाली स्थान पर माउस से राईट क्लिक
करेंगे. सब्मेनु दिखाई देगा. सब्मेनु
में निम्न विकल्प
होगें.
2. उन विकल्प में से लॉक द टास्कबार पर क्लिक करेंगे.
लॉक द टास्कबार के आगे लगा √ (चेकमार्क) हट जायेगा.
टास्कबार अनलॉक हो जायेगा.
टास्कबार को ऑटो हाईड करना
टास्कबार ऑटो हाईड ऐसा विकल्प है जिससे टास्कबार को ऑटो हाईड कर सकते हैं. ऑटो
हाईड का मतलब होता है कि जब हमे टास्कबार की जरुरत हो तो दिखाई दे नहीं तो छिप
जाये.
टास्कबार को ऑटो हाईड करने की विधि इस प्रकार है:
1. टास्कबार के खाली स्थान पर माउस से राईट क्लिक
करेंगे. सब्मेनु दिखाई देगा. सब्मेनु
में निम्न विकल्प
होगें.
2. उन विकल्प में से Properties विकल्प पर क्लिक करेंगे.
टास्कबार और स्टार्ट मेनू का डायलॉग बॉक्स दिखाई देने
लगेगा.
3. टास्कबार टैब पर क्लिक करेंगे.
4. टास्कबार अपीयरेंस केटेगरी में जाकर, ऑटो हाईड द
टास्कबार विकल्प के चेकबॉक्स पर क्लिक
करेंगे. ऑटो
हाईड द टास्कबार विकल्प के चेकबॉक्स में
एक चेक
मार्क दिखाई देगा.
5. अब अप्लाई कमांड बटन पर क्लिक करेंगे. अप्लाई करते
ही टास्कबार हाईड हो जायेगा. अब OK बटन
पर क्लिक
कर टास्कबार और स्टार्ट मेनू का डायलॉग
बॉक्स को बंद
कर देंगे.
टास्कबार को मूव करना
टास्कबार को हम आसानी से मूव कर सकते हैं यानि बॉटम से टॉप, लेफ्ट और राईट में
भी, अपनी आवश्यकतानुसार रख सकते हैं.
टास्कबार को निम्न विधियों द्वारा मूव कर सकते हैं, जो इस प्रकार है:-
1. माउस के द्वारा ड्रैग करके 2. डायलॉग बॉक्स द्वारा
1. माउस के द्वारा ड्रैग करके
(a) टास्कबार पर माउस से राईट
क्लिक कर टास्कबार को
अनलॉक कर लेंगे.
(b) अनलॉक करने के बाद, टास्कबार पर
माउस पॉइंटर को
ले जायेगें. अब माउस के लेफ्ट बटन को दबाकर
टास्कबार को ड्रैग करेंगे यानि खीच कर
ले जायेगें.
टास्कबार मूव हो जायेगा.
2. डायलॉग बॉक्स द्वारा
1. टास्कबार के खाली स्थान पर माउस से राईट क्लिक
करेंगे. सब्मेनु दिखाई देगा. सब्मेनु
में निम्न विकल्प
होगें.
2. उन विकल्प में से Properties विकल्प
पर क्लिक करेंगे.
टास्कबार और स्टार्ट मेनू का डायलॉग
बॉक्स दिखाई देने
लगेगा.
3. टास्कबार टैब पर क्लिक करेंगे.
4. टास्कबार अपीयरेंस केटेगरी में जाकर, टास्कबार लोकेशन
ऑन स्क्रीन ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक
करेंगे. (बाय
डिफ़ॉल्ट बॉटम दिखाई देगा.)
5. अब अपनी अनुसार, लोकेशन चुनेगें. अप्लाई करते
ही टास्कबार चुने हुए लोकेशन पर set हो जायेगा
.
अब OK बटन पर क्लिक कर टास्कबार और
स्टार्ट मेनू
का डायलॉग बॉक्स को बंद कर देंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.