आइकॉन्स के प्रकार
सिस्टम आइकॉन
सिस्टम आइकॉन ऐसे आइकॉन होते हैं जो विंडोज इंस्टालेशन
के साथ, स्वतः ही क्रिएट हो जाते हैं. यह आइकॉन्स स्क्रीन के बायीं तरफ दिखाई देती
है. इन्हें अलग से क्रिएट नहीं करना पड़ता है.
ये आइकॉन्स इस प्रकार हैं : -
* कंप्यूटर
* यूजर्स फाइल्स
* इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (माइक्रोसॉफ्ट एज)
* नेटवर्क
* रीसायकल बिन
* कंट्रोल पैनल
* कंप्यूटर
कंप्यूटर आइकॉन एक खास आइकॉन होता है और यह अधिकांश
विंडोज के डेस्कटॉप पर दिखाई देता है. इस आइकॉन के द्वारा हम आसानी से अपने सिस्टम
में स्टोर फाइल, प्रोग्राम को देख सकते हैं और साथ में, सिस्टम में लगे हार्ड
ड्राइव, सीडी / डीवीडी ड्राइव, पेन ड्राइव इत्यादि को देख सकते है या एक्सेस कर
सकते हैं.
* यूजर्स फाइल्स
यूजर्स फाइल्स आइकॉन एक डायरेक्टरी के सामान होते है. यूजर्स फाइल्स में, बहुत सारे सबफोल्डर होते है, जो डिफ़ॉल्ट स्टोरेज होते हैं या का कार्य करते हैं.
इन फोल्डरों का उपयोग विभिन्न प्रकार के फाइलों को स्टोर करने के लिए करते हैं.
यूजर्स फाइल्स के सबफोल्डर
इस प्रकार हैं:
कांटेक्ट, डेस्कटॉप, डाउनलोड, लिंक, माई डॉक्यूमेंट, माई पिक्चर, माई विडियोज,
सेव्ड गेम्स, सर्चेज.
डाक्यूमेंट्स आइकॉन सिस्टम का डिफ़ॉल्ट स्टोरेज होता है. जब हम किसी फाइल को सेव करते हैं, तो डायरेक्टली डॉक्यूमेंट आइकॉन में स्टोर होता हैं. हम आसानी से इस आइकॉन के द्वारा डाउनलोड किये हुए या सेव किये हुए फाइल को एक्सेस कर सकते हैं.
* इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
(माइक्रोसॉफ्ट एज)
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर आइकॉन का उपयोग वेब पेज को
देखने के लिए करते हैं. इसे हम माइक्रोसॉफ्ट एज के नाम से भी जानते हैं, यह एक
प्रकार का वेब ब्राउज़र ही है, जिसके द्वारा हम आसानी से वेब पेज को एक्सेस कर सकते
हैं.
नोट : विंडोज 7 में, डेस्कटॉप आइकॉन सेटिंग में इन्टरनेट
एक्स्प्लोरर को हटा दिया गया है.
* नेटवर्क
नेटवर्क आइकॉन के
द्वारा सिस्टम से जुड़े अन्य सिस्टम यानि क्लाइंट मशीन को देख सकते हैं. इस आइकॉन
का उपयोग अधिकांशतः सर्वर कंप्यूटर और क्लाइंट कंप्यूटर के बीच सूचनाओं को आदान –
प्रदान करने के लिए करते हैं.
* रीसायकल बिन
रीसायकल
बिन को कंप्यूटर का कूड़ेदान भी कह सकते हैं. जब हम कोई अनउपयोगी फाइल को डिलीट
करते हैं, तो वह फाइल सीधे रीसायकल बिन में चला जाता है. जिस प्रकार हम घर में
कूड़ेदान का उपयोग कचरा को जमा करने के लिए करते हैं, ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में रीसायकल बिन आइकॉन का उपयोग करते हैं. जैसे ही
रीसायकल बिन में कोई डिलीट फाइल स्टोर होता है तो वह भरा हुआ दिखाई देने लगता हैं.
रीसायकल
बिन को खाली करना
रीसायकल
बिन को आसानी से खाली कर सकते है. इसकी विधि इस प्रकार है:
(i)
रीसायकल बिन आइकॉन पर माउस पॉइंटर को ले जाकर
राईट क्लिक करेंगे.
एक सबमेनू ओपन होगा.
(ii)
सबमेनू के विकल्पों में से Empty Recycle Bin पर
क्लिक करेंगे. क्लिक करते है रीसायकल
बिन खाली हो
जायेगा.
रीसायकल
बिन से फाइल या फोल्डर को पुनः वापस अर्थात रिस्टोर करना
कभी
– कभी गलतीवश महत्वपूर्ण फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाती है. इस फाइल को आसानी से
रीसायकल बिन से रिस्टोर यानि पुनः वापस ला सकते है, जिसे फाइल रिस्टोर करना
कहते हैं.
रीसायकल बिन से फाइल को पुनः वापस
अर्थात रिस्टोर करने की विधि इस प्रकार है:
(i) रीसायकल बिन को ओपन करेंगे.
रीसायकल बिन का विंडो दिखाई देने लगेगा.
(ii)
अब उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे जिसे वापस
(रिस्टोर) करना है. उस पर माउस से राईट
क्लिक करेंगे.
एक सबमेनू ओपन हो जायेगा. सबमेनू में
RESTORE
विकल्प पर क्लिक करेंगे. फाइल रिस्टोर
हो जाएगी.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.