इनपुट डिवाइस
इन का
मतलब
होता
है
अन्दर
और
पुट
का
मतलब
होता
है
डालना
यानि
कंप्यूटर
में
डाटा
और
निर्देशों
को
फीड
करना
.
“वैसे
डिवाइस
जिनके
द्वारा
कंप्यूटर
में
हम
आंकड़ो
और
निर्देश
को
प्रविष्ट
कराते
हैं
इनपुट
डिवाइस
कहलाते
हैं
” .
जैसे : कीबोर्ड,
माउस,
जॉयस्टिक,
स्कैनर
इत्यादि
.
कीबोर्ड
कीबोर्ड एक बहुत ही
महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है. यह टाइपराइटर के जैसा दिखने वाला डिवाइस है. जिसका
उपयोग विभिन्न प्रकार के आकड़ो जैसे – टेक्स्ट, सिम्बल्स, नंबर इत्यादि और निर्देशो
को टाइपिंग के माध्यम से इनपुट करने के लिए करते हैं. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट में
नेविगेट करने यानि कर्सर को मूविंग करने के लिए भी करते हैं. इस इनपुट डिवाइस पर
बहुत सारे बटन होते हैं, जिन्हें कीज कहा जाता है. एक स्टैण्डर्ड कीबोर्ड में 104 कीज होते हैं.
Keyboard
Keyboard is a very important input device. It is a
typewriter-like device, which is used to input various types of data such as
text, symbols, numbers, etc. and instructions through typing. Along with this,
it is also used to navigate in the document, that is, to move the cursor. There
are many buttons on this input device, which are called keys. A standard keyboard
has 104 keys.
कीबोर्ड पर विभिन्न
प्रकार के कीज होते हैं. जो इस प्रकार हैं : -
(i) फंक्शन कीज (ii) नंबर कीज
(iii) अल्फाबेटिक कीज (iv) एरो या नेविगेशनल कीज
(v) स्पेशल कीज
There are different types of keys on the keyboard.
Which are as follows:-
(i) Function keys (ii)
Number keys
(iii) Alphabetic keys (iv) Arrow or navigational keys
(v) Special keys
(i) फंक्शन की
फंक्शन कीज कीबोर्ड के
सबसे उपरी भाग में रखा गया है तथा ये F1 से लेकर F12 तक चिन्हित होते है और संख्या
में 12 होते हैं. इन कीय के नाम के अनुसार ही इनका उपयोग खास कार्यो के लिए होता है .
Function Key
The function keys are placed at the top of the
keyboard and are marked from F1 to F12 and are 12 in number. According to the
name of these keys, they are used for special tasks.
फंक्शन कीज का उपयोग
फंक्शन कीय का उपयोग अलग –
अलग प्रोग्रामों या एप्लीकेशन में अलग – अलग खास कार्यो के लिए होता है. फंक्शन
कीय के कुछ कार्य इस प्रकार हैं: -
फंक्शन कीज का उपयोग
फंक्शन कीय का उपयोग अलग – अलग प्रोग्रामों या एप्लीकेशन में अलग – अलग खास कार्यो के लिए होता है. फंक्शन कीय के कुछ कार्य इस प्रकार हैं: -
Use Of Function Keys
Function keys are used for different special
functions in different programs or applications. Some of the functions of the
function keys are as follows:-
F1 : - (Help)
जब हम कोई प्रोग्राम पर कार्य कर रहे होते है और F1कीय को प्रेस करते हैं तो एक हेल्प मेनू या टास्कपेन दिखाई देगी. जिसकी सहायता से हम उस प्रोग्राम के बारें में या कमांड के बारें में आसानी से जानकारी ऑफलाइन या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
When we are
working on a program and press the F1 key, a help menu or taskpane will appear.
With the help of which we can easily get offline or online information about
that program or command.
F2 : - (Rename a File or Folder)
इस कीय की सहायता से हम आसानी से किसी फाइल या फोल्डर का नाम रीनेम (नाम बदलने) के लिए करते हैं.
With the help of this key, we can easily rename any
file or folder.
F3: - (Search a File or Folder)
इस कीय की सहायता से हम आसानी से अपने सिस्टम में रखे हुए फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं.
With the help of this key, we can easily search the
file or folder kept in our system.
F4 : - ( Active the Address Bar of Internet Explorer or Microsoft Edge)
इस कीय की सहायता से हम इन्टरनेट एक्स्प्लोरर या माइक्रोसॉफ्ट एज के एड्रेस बार को सक्रिय कर सकते हैं .
With the help of this key, we can activate the
address bar of Internet Explorer or Microsoft Edge.
Alt + F4 : - (Close the current active program)
Alt कीय तथा F4 कीय का एक साथ प्रयोग करके Current Application या Open Application को बंद कर सकते हैं.
By using Alt key and F4 key together, you can close
Current Application or Open Application.
F5: - (Refresh the Web Page)
जब हम वेब पेज यानि इन्टरनेट पर कार्य केर रहे होते हैं तो इस कीय का प्रयोग वेब पेज को रिफ्रेश करने के लिए किया जाता है.
इसके साथ ही, जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कार्य कर रहे होते हैं तो इस कीय का प्रयोग GoTo कमांड के लिए करते हैं | जैसे ही F5 को प्रेस करते हैं स्क्रीन पर Find and Replace डायलॉग बॉक्स या कमांड दिखाई देने लगता है|
When we are working on web page i.e. internet, then
this key is used to refresh the web page.
Along with this, when we are working in Microsoft
Word, we use this key for GoTo command. As soon as you press F5, the Find and
Replace dialog box or command appears on the screen.
F6 :- (Move around a page)
कुछ प्रोग्रामो में F6 का प्रयोग डॉक्यूमेंट और क्रोम ब्राउज़र में कर्सर को मूव करने या नेविगेट के लिए करते हैं.
In some programs, F6 is used to move or navigate
the cursor in the document and Chrome browser.
F7: - (Spelling and Grammar Check)
कुछ खास प्रोग्रामो में जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F7 कीय का प्रयोग स्पेल्लिंग और ग्रामर चेक के लिए किया जाता है.
In some special programs like Microsoft Word, the
F7 key is used for spelling and grammar check.
Shift + F7 :- (Using the Thesaurus Command in MS Word)
Shift कीय तथा F7 कीय का एक साथ प्रयोग Thesaurus Command यानि समानार्थी शब्द के लिए करते हैं.
Shift key and F7 key are used together for
Thesaurus Command ie synonyms.
F8 : - (To Start the Computer in Safe Mode)
इस कीय का प्रयोग कंप्यूटर को सेफ मोड में स्टार्ट करने या troubleshooting के लिए करते हैं.
This key is used to start the computer in safe mode
or for troubleshooting.
F9 : - (No Specific Function)
F10 : - (Activate the Menu Bar or Ribbon)
F10 कीय का प्रयोग मेनू बार या रिबन को सक्रिय यानि active करने के लिए करते हैं.
The F10 key is used to activate the menu bar or
ribbon.
Shift + F10 : - ( Brings Up the Pop Up Menu)
Shift कीय तथा F10 कीय का एक साथ प्रयोग करके हम किसी एप्लीकेशन में तेजी से वर्क करने के करते है. जैसे ही Shift के साथ F10 के प्रेस करते हैं एक पॉप अप मेनू active हो जाता है.
(जैसे माउस के राईट बटन को क्लिक करने के बाद पॉप अप मेनू दिखाई देता है.)
By using Shift key and F10 key together, we do fast
work in any application. As soon as you press F10 with Shift, a pop up menu
becomes active.
(Like a pop up menu appears after clicking the
right button of the mouse.)
F11 : - (Toggle Back and Forth From Screen View)
जब हम विंडो मीडिया प्लेयर में काम कर रहे होते हैं तो F11 कीय का प्रयोग विंडो मीडिया प्लेयर को फुल स्क्रीन और हाफ मोड में देखने के लिए करते हैं. साथ ही F11 को उपयोग क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस वार को हाईड और शो के लिए कर सकते
हैं |
When we are working in window media player, we use
F11 key to view window media player in full screen and half screen mode. Also, F11 can be used to hide and show the address bar of
Chrome browser.
F12 : - (Save a Document)
कुछ खास प्रोग्रामो में जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F12 कीय का प्रयोग डॉक्यूमेंट को सेव के लिए करते हैं
|
In some special
programs like Microsoft Word, the F12 key is used to save the document.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.