; 5. सिस्टम यूनिट (System Unit) ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

5. सिस्टम यूनिट (System Unit)


सिस्टम यूनिट

 

सिस्टम यूनिट कंप्यूटर का मुख्य भाग होता है .
यह एक बॉक्स होता है जिसमें सी० पी०
 यू० जैसे विभिन्न डिवाइस लगे होते हैं ,
जो कंप्यूटर को सुचारू रूप से चलाने के
साथ -साथ सिस्टम यूनिट को अन्य डिवाइस 
को जोड़ने में भी मदद करते हैं | 


सिस्टम यूनिट में निम्न डिवाइस लगे होते हैं,
 जो इस प्रकार हैं :
१. मदरबोर्ड                                
२. बैटरी  
३. पॉवर सप्लाई यूनिट (एसएमपीएस )    
४. मैन मेमोरी         
५. सी० पी० यू०                           
६. इनपुट- आउटपुट पोर्ट्स
७. बसेस  (Buses)                     
८. डिस्क ड्राइव      
९. विडियो कार्ड                         
१०. साउंड कार्ड     
११. एक्सपेंशन स्लॉट                   
१२. सी० पी० यू० फेन
१३. हार्ड ड्राइव

१. मदरबोर्ड : -
मदरबोर्ड फाइबर ग्लास का बना होता है
क्यूकि फाइबर ग्लास विधुतका कुचालक
होता है . मदरबोर्ड में विभिन्न पार्ट्स या
डिवाइस लगेहोते है तथा एक – दूसरे से
जुड़े होते हैं . मदरबोर्ड सभी पार्ट्स को
उर्जा प्राप्त करने और एक – दूसरे से कम्यूनिकेट
करने में मदद करता है .

२. बैटरी : -
आपने यह देखा होगा कि लम्बे समय तक बंद
रहने के बाद भी जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट
(बूट) करते हैं तो समय और तारीख हमेशा
सही दिखाई देता  है . मदरबोर्ड में एक बैटरी
लगी होती है जो कंप्यूटर बंद होने के बाद भी
उर्जा प्रदान करते रहती है जिसके कारण
कंप्यूटर सही समय और तारीख को प्रदर्शित
करता है . इस बैटरी को सिमोस बैटरी कहते हैं . इसका कार्य मदरबोर्ड को डायरेक्ट करंट प्रदान करना है .
CMOS : - Complementary Metal –
                  Oxide Semiconductor.

(कॉम्प्लिमेंटरी मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर )

३. पॉवर सप्लाई यूनिट (एसएमपीएस ) : -
मदरबोर्ड के सभी पार्ट्स को कार्य करने के
 लिए उर्जा (इलेक्ट्रिक करंट ) की आवश्यकता
 होती है . सिस्टम यूनिट में एकऐसी डिवाइस
लगी होती है जिसे पॉवर सप्लाई
यूनिट या एसएमपीएस कहते हैं .
इसका मुख्य कार्य सी० पी० यू० के अंदर
लगे अन्य पार्ट्स को आने वाली बिजली
को उचित वोल्टेज में परिवर्तित (कन्वर्ट) कर,
प्रदान करना होता है . ये 5 वाल्ट से लेकर 12 
वाल्ट तक वोल्टेज प्रदान करते हैं.  
SMPS : Switch Mode
Power Supply.
(स्विच मोड पॉवर सप्लाई)

४. मैन मेमोरी

५. सी० पी० यू० और 
१३. हार्ड ड्राइव
की चर्चा आगे करेंगे.

६. इनपुट- आउटपुट पोर्ट्स : -

इनपुट – आउटपुट पोर्ट्स एक ऐसा माध्यम है जिसके
द्वारा बाह्य (बाहरी) उपकरणों को
 आसानी से सिस्टम
यूनिट के साथ जोड़ सकते हैं .बाह्य (बाहरी) उपकरणों
को सिस्टम
 यूनिट से कनेक्ट करने के लिए एक केबल
का उपयोग किया जाता है. लेकिन आज कल 
wifi के
माध्यमसे भी बाह्य (बाहरी) उपकरणों को सिस्टम यूनिट
से कनेक्ट कर सकते हैं.

७. बसेस(Buses): -

ये एक तरह के वायर (तार) ही होते हैं . इनका मुख्य कार्य
डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर
 स्थानांतरित करने के
लिए करती हैं .
 जैसे - रैम से सीपीयू  में डेटा को  स्थानांतरित
 करना .
 बसेस एकचैनल या माध्यम है जो कंप्यूटर के विभिन्न
भागों को एक दूसरे केसाथ संचार करने में
 सक्षम बनाता है।
यह एक सड़क के रूपमें कार्य करता है जिसके साथ संकेत
भेजे जाते हैं।

 ८. डिस्क ड्राइव : -

डिस्क ड्राइव का उपयोग स्टोरेज डिवाइस जैसे CD, DVD
औरहार्ड ड्राइव में डेटा को स्टोर करने और उससे प्राप्त करने
के लिएकिया जाता है .
  डिस्क ड्राइव में मुख्यत:
तीन भाग होते हैं :-

·       स्लॉट : - ये डिस्क को एक्सेप्ट (स्वीकार) करती है .

·       मोटर : - ये डिस्क को घूमाने का कार्य करती है .

·       Read–Write हेड : - ये डिस्क में डेटा को स्टोर करने 
          और उसमें रखे डेटा को पढ़ने का कार्य करती है.

९. विडियो कार्ड : -

आप जैसा की जानते हैं कि सारी जानकारी कंप्यूटर की
मेमोरी में संग्रहीत (स्टोर )होती है। यह जानकारी
 तभी
उपयोगी है
, जबआप इसे मॉनिटर पर देखते हैं।
मॉनिटर आपकी जानकारी विडियोकार्ड के 
माध्यम
से प्रदर्शित करता है
, जो मदरबोर्ड से जुड़ा होता है .
वीडियो कार्ड को डिस्प्ले एडेप्टर कार्ड भी
 कहा जाता है।
यह कंप्यूटर की मेमोरी को मॉनिटर से जोड़ता (लिंक)  है।
 

१०. साउंड  कार्ड : -

आप जैसा की जानते हैं कि सारी जानकारी हार्ड ड्राइव में डिजिटल
फॉर्मेट में स्टोर 
होती है. हम किसी भी म्यूजिक को डिजिटल रूप
में नहीं सुन सकते.
 साउंड कार्ड, जो मदरबोर्ड से जुड़ा होता है,
का उपयोग हार्ड ड्राइव इत्यादि में स्टोर डिजिटल 
फॉर्मेट में
स्टोर म्यूजिक को एनालॉग वेव्स में परिवर्तित (कन्वर्ट) करने के
लिए किया जाता है
क्यूकि एनालॉग वेव्स को ही हम सुन सकते है
और  आउटपुट सिग्नल
  हमें हेडफ़ोन या स्पीकर के माध्यम से प्राप्त
होता है.

११. एक्सपेंशन स्लॉट :-

एक्सपेंशन का मतलब होता है विस्तार  करना . अगर हमें सिस्टम
यूनिट में कोई बदलाव
 करना या कोई अतिरिक्त कार्ड को लगाना
होता है तो एक्सपेंशन स्लॉट का उपयोग करते हैं.  
एक्सपेंशन
स्लॉट वैसा स्थान है जहाँ एक्सपेंशन कार्ड को लगा सकते हैं.
यह मदरबोर्ड से 
जुडें होते हैं.

१२. सी० पी० यू० फेन : -

सी० पी० यू० फेन प्रोसेसर से उत्पन्न होने वाली गरमी को बाहर करने
और प्रोसेसर
 को ठंडा करने के लिए किया जाता है. यह फेन प्रोसेसर
के ऊपर लगा होता है.



Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts