; About Windows and Windows 7 ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

About Windows and Windows 7

विंडोज

कंप्यूटर एक यंत्र है, जो अपने आप कार्य नहीं कर सकती. कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर घटकों (पार्ट्स) से मिलकर बना होता है, इसे चलाने या कार्य करने के लिए एक निर्देशों के समूह यानि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों की आवश्यकता होती है और वह सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर को चलाने में मदद करता है, ऑपरेटिंग सिस्टम या OS कहलाता है. इसे हम कंप्यूटर की आत्मा या प्राण भी कह सकते हैं.इसके बिना कंप्यूटर टिन के डब्बे के समान है.

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में प्रबंधक (मैनेजर) के जैसा ही कार्य करता है. जैसा की आप बैंक में देखते हैं कि प्रबंधक महोदय अपने साथ कार्य करने वाले कर्मियों को आवश्यक निर्देश प्रदान करते हैं तथा सभी कर्मियों के साथ समन्वय भी स्थापित भी करके रखते है. अगर सभी कर्मियों में समन्वय नहीं होगा तो किसी भी कार्य को पूरा करना संभव नहीं हो पायेगा. ठीक उसी प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर घटकों और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों के बीच समन्वय स्थापित करके रखता है, साथ ही सभी घटकों पर नियंत्रण के साथ – साथ सक्रिय भी बना कर रखता है. इसके बिना हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते.

उदाहरण के तौर पर: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, लिनक्स, डोस, यूनिक्स इत्यादि.

इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज बहुत ही लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है.

विंडोज 7

विंडोज 7 अपने समय का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है. विंडोज 7 बहुत ही तेज गति से कार्य करने वाला, सबसे कुशल ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम GUI पर आधारित है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के तुलना में बहुत सारे नये विशेषताओं को जोड़ा गया है, जिससे यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी कुशलतापूर्वक कार्य करती है और सभी भाग के साथ सुचारू रूप से कार्य करते हुए, यह हमारे कार्यों को और भी आसान बना दिया है.

विंडोज 7 के निम्न संस्करण बाजार में उपलब्ध हैं:

(i) विंडोज 7 स्टार्टर (ii) विंडोज 7 होम बेसिस (iii) विंडोज 7 होम प्रीमियम (iv) विंडोज 7 प्रोफेशनल (v) विंडोज 7 एंटरप्राइज और (vi) विंडोज 7 अल्टीमेट


Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts