आउटपुट डिवाइस
आउटपुट दो शब्दों से मिलकर बना है आउट एंड पुट . आउट का
मतलब बाहर और पुट का मतलब दिखाना .
वैसे डिवाइस जो कंप्यूटर के द्वारा तैयार किये परिणामों को
दिखाने या सुनने में मदद करते हैं, आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं.
जैसे : मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर और प्लॉटर.
(i) मॉनिटर:
मॉनिटर कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता
है. इसके बिना हम तैयार किये गए परिणामों को न तो देख सकते और न ही होने वाले गलतियों को सुधार सकते हैं. यह
डिवाइस टीवी की तरह दिखता है.
मॉनिटर की सहायता से हम तैयार परिणामों को देख
सकते हैं और जो आउटपुट हम इसकी सहायता से
प्राप्त करते हैं, उसे सॉफ्ट कॉपी कहते हैं.
मॉनिटर निम्न प्रकार के होते हैं :
(a) CRT मॉनिटर (b)
LCD मॉनिटर (c) TFT मॉनिटर
(d) LED मॉनिटर
(a) CRT (कैथोड रे ट्यूब) मॉनिटर :
CRT (कैथोड रे ट्यूब) मॉनिटर जो दिखने में टीवी की
तरह होते हैं, जिसमें एक कैथोड रे ट्यूब लगी होती है. कैथोड रे ट्यूब एक बड़ी और सील्ड
(सीलबंद) गिलास की ट्यूब होती हैं. यह ट्यूब आगे से (Front) समतल स्क्रीन की तरह दिखाई
देती है और पीछे से यह ट्यूब घुमावदार होती है. CRT मॉनिटर कैथोड रे टेक्नोलॉजी पर
आधारित होती है या कार्य करती है. यह आकार में बड़ी और भारी होती है, जिसे आसानी से
एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते. लेकिन आजकल इस मॉनिटर का उपयोग बहुत ही कम
होता है, क्यूकि यह अधिक मात्रा में बिजली की खपत करती है.
(b) LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)
मॉनिटर
यह मॉनिटर CRT की तुलना में हलके और कम उर्जा की
खपत करती है. हलके होने के कारण इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. यह मॉनिटर
खास तरह के मटेरियल लिक्विड क्रिस्टल से बनी होती है, जिसके कारण यह हल्की और पतली
होती है.
अधिकांश लैपटॉप में LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)
मॉनिटर का ही उपयोग
किया जाता है.
(c) TFT (थिन फिल्म ट्रांजिस्टर) मॉनिटर
TFT (थिन फिल्म ट्रांजिस्टर) मॉनिटर भी LCD मॉनिटर की तरह CRT
की तुलना में हल्की होती है और कम उर्जा की खपत करती है. यह मॉनिटर, एक प्रकार की LCD
फ्लैट पैनल डिस्प्ले स्क्रीन वाली होती है, जिसमें प्रत्येक पिक्सेल का कंट्रोल एक
से चार ट्रांजिस्टरों द्वारा किया जाता है. TFT टेक्नोलॉजी फ्लैट पैनल टेक्निक्स में सबसे अच्छी
रेजोल्यूशन प्रदान करती है.
(d) LED (लाइट एमित्टिंग डायोड) मॉनिटर
यह मॉनिटर बहुत ही हल्की और एक उच्च क्वालिटी
वाली मॉनिटर है. आज बाज़ार में इस मॉनिटर की माँग अधिक है क्यूकि इसकी पिक्चर
क्वालिटी सबसे अच्छी होती है और साथ में, यह ऑब्जेक्ट को 3D फॉर्म के रूप में, दिखाने
में मदद करता है. LED तकनीक आज के आधुनिकतम तकनीकों में से एक तकनीक है.
Printer
प्रिंटर दूसरा महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है. जिसकी सहायता
से हम कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों या सूचनाओं को कागज पर छाप या देख सकते है. छपी
कॉपी हार्ड कॉपी कहलाती है. आज यह उपकरण बृहत् रूप से सभी जगह उपयोग किये जा रहे
हैं. जैसे : शॉप्स, इंस्टिट्यूट्स, स्कूलस etc. आज बाजार में विभिन्न प्रकार और
स्टाइल्स के प्रिंटर उपलब्ध है. कुछ प्रिंटर सिर्फ ब्लैक एंड वाइट प्रिंटिंग करते
हैं और कुछ दोनों तरह के यानि ब्लैक एंड वाइट और कलर प्रिंटिंग का कार्य करते हैं.
प्रिंटर के प्रकार
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर:
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग आजकल बहुत ही कम
किया जा रहा है. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, छपाई के लिए एक हैमरर्स और एक रिबन का
उपयोग कर डॉट्स के रूप में छपाई करती है. इसकी छपाई (प्रिंटिंग) की क्वालिटी अच्छी
नहीं होती है और छपाई के दौरान काफी आवाज भी करती है.
उदाहरण के तौर पर, रेलवे टिकट को ले सकते हैं.
इंकजेट प्रिंटर
इंकजेट प्रिंटर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना
में, अधिक तेजी से और अच्छी क्वालिटी में छपाई करती है. यह कागज पर इंक के छोटे
छोटे बूदों का छिडकाव कर अक्षरों और चित्रों का निर्माण करती है. यह प्रिंटर दोनों
तरह के यानि ब्लैक एंड वाइट और कलर
प्रिंटिंग का कार्य करती हैं.
लेज़र प्रिंटर
लेज़र प्रिंटर काफी उच्च क्वालिटी की प्रिंटर
मानी जाती है. इस प्रिंटर बहुत तेजी के साथ प्रिंट करती है और इसकी प्रिंटिंग
क्वालिटी काफी अच्छी होती है. आजकल इस प्रिंटर का उपयोग फोतोकोपिएर के रूप में
अधिक हो रहा है.
लेज़र प्रिंटर करैक्टर को प्रिंट करने के लिए
लेज़र बीम्स का उपयोग करता है. और इंक की जगह, इस प्रिंटर में टोनर केट्रीज का उपयोग
किया जाता है.
नोट: प्रिंटर की छपाई की गति
को CPS (करैक्टर पर सेकंड्स) और PPM (पेज पर सेकंड्स) में मापते हैं.
स्पीकर्स
स्पीकर्स एक महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है. इसके
माध्यम से हम संगीत और आवाज को सुन सकते हैं. आज कल बाज़ार में विभिन्न आकार और अच्छे
क्वालिटी के स्पीकर्स उपलब्ध हैं.
हैडफ़ोन
हैडफ़ोन भी स्पीकर्स की तरह एक आउटपुट डिवाइस है.
हम इसकी सहायता से, किसी दूसरे व्यक्ति को डिस्टर्ब किये बिना हम आसानी से संगीत
और आवाज को सुन सकते हैं.
प्लॉटर:
प्लॉटर भी प्रिंटर की तरह एक आउटपुट डिवाइस है
लेकिन इसका उपयोग अधिकांशतः इंजिनियर्स, आर्किटेक्ट इत्यादि लोग बिल्डिंग प्लान को
दिखाने, हैवी मशीन के ब्लू प्रिंट्स तैयार करने इत्यादि में करते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.