कंप्यूटर क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
आज के आधुनिक युग में , कंप्यूटर का बहुत
ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। आज कंप्यूटर का
उपयोग रोजमर्रा के कई कामों के लिए करते हैं या उनसे मिलने वाली सूचनाओं पर निर्भर
रहते हैं। जैसे - डेटाबेस को रखना, अपने अकाउंट को मेन्टेन रखना, सूचनाओं को ढ़ूँढ़ना, आय -व्यय का हिसाब
रखना, फिल्म देखना, गेम खेलना इत्यादि
कार्य को करते हैं। आज कल इसका इस्तेमाल सूचना के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण साधन
है। यह संचार मात्र
लिखित रूप तक ही सिमित नहीं है अपितु इसके जरिये ऑनलाइन चैटिंग , वीडियो
कॉन्फ़्रेंसिंग, इत्यादि को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेज सकते हैं।
आइये जाने की कंप्यूटर क्या है और यह कैसे कार्य करता है ? लेकिन उससे पहले हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि मशीन किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ?
मशीन
मशीन वैसा साधन है जो हमारे कामो को आसान और तेज बना देता है। यह विभिन्न भागों से मिलकर बने होते हैं जो साथ मिल कर किसी खास काम को पूरा करते हैं।जैसे - पंखा। यह विभिन्न ,पार्ट्स जैसे पंखी, मोटर इत्यादि से मिलकर बने होते हैं जो हमें हवा देते हैं।
मशीन के प्रकार
१. मानव चालित मशीन २- स्वचालित मशीन
१. मानव चालित मशीन हमारे शारीरिक शक्तिओ पर आधारित होती है यानि जब तक हमारे शरीर मै ऊर्जा रहती है तब तक मशीन कार्य करती है। जैसे - साइकिल।
२. स्वचालित मशीन स्वतः ही कार्य करती है सिर्फ उसे निर्देशों की आवश्यकता होती है। इस तरह के मशीनो मे हमारी शारीरिक शक्तिओ का इस्तेमाल नहीं होता है। जैसे - मोटरसाइकिल।
कंप्यूटर क्या है और यह कैसे
कार्य करता है ?
कंप्यूटर एक
इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए आँकड़ो और निर्देशों
के आधार पर, आँकड़ो पर अपने मेमोरी में मौजूद निर्देशो के आधार पर कार्य करता है और हमें हमारी
इक्क्षानुसार परिणाम प्रदान करता है, जिसे हम रक्षित करके रखते हैं
ताकि भविश्य में इसका उपयोग जरुरत पड़ने पर कर सके। कंप्यूटर शव्द ग्रीक देश
के शब्द कंप्यूट से बना है जिसका मतलब होता है गणना करना। यह IPO ( I=Input, P
=Process, O = Output) के सिद्धांत पर
कार्य करता है।
आइये घर के एक उदाहरण के द्वारा जाने कि यह कैसे कार्य करता है ?
मान लीजिये की आपके घर में कुछ मेहमान आये हैं और आपकी माताजी आपको चार कप चाय बनाने के लिए बोलती है। अब आप निर्देश मिल चुका है, के आधार पर कार्य करना शुरू करते हैं यानि इनपुट लेना अर्थात चाय बनाने के लिए सामग्री एकत्रित करना।
इनपुट के रूप मे चायपत्ती, चीनी, दूध, पानी ,कप, चुल्हा, चायछन्नी लेते हैं। अब उन सभी चीजों पर प्रोसेस करते हैं यानि चुल्हे पर बर्तन चढ़ा कर दूध, पानी, इत्यादि को मिला कर उबलने देते हैं। जब वह पक कर तैयार हो जाता है वह मेरा परिमाण यानि आउटपुट कहलाता है। जिसके आधार पर हम कोई कार्य कर सकते हैं।
ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर भी कार्य करता है। हम आंकड़े और निर्देश उपलब्ध कराते हैं उसके आधार पर कंप्यूटर आंकड़े पर कार्य करता है और हमें परिणाम प्रदान है।
What is computer and how does it work?
In today's modern era, computer has a very important place. Life seems incomplete without it. Today, computers are used for many everyday tasks or depend on the information received from them. For example, keeping a database, maintaining your account, finding information, keeping track of income and expenditure, watching movies, playing games, etc. Nowadays its use is also an important tool in the field of information. This communication is not limited to writing only, but through this, online chatting, video conferencing, etc. can be easily sent from one place to another.Let us know what is a computer and
how does it work? But before that we will try to know what is the machine
called and how many types are there?
What is Machine?
A machine is a tool that makes our
work easier and faster. It is made up of different parts which together
complete a specific task.
E.g. Fan. It is made up of various
parts like fan, motor etc. which give us air.
Types of Machine
Here are two types of machines. they
are -
1. Manual machine 2. Automatic
machine
- Human powered machines are based on
our physical powers, that is, as long as there is energy in our body, the
machine works. For example, a bicycle.
- Automatic machine works automatically only it needs instructions. Our physical powers are not used in such machines. For example - motorcycle.
What is computer and how does it work?
Computer is an electronic machine
which, on the basis of the data and instructions provided by us, works on the
data on the basis of the instructions present in our memory and provides us
with the result as per our wish, which we keep and keep it so that it can be used
in future. Can be used when needed. The word computer is derived from the Greek
word compute which means to calculate. It works on the principle of IPO ( I =
Input, P = Process, O = Output).
Let us understand how it works with
an example of a home.
Suppose some guests have come to your
house and your mother asks you to make four cups of tea. Now you start working
on the basis that you have got the instructions i.e. taking the inputs i.e.
collecting the ingredients for making the tea.
As inputs take tea leaves, sugar,
milk, water, cups, stoves, tea strainers. Now let us process all those things
i.e. put a vessel on the stove and mix milk, water, etc. and let it boil. When
it is cooked and ready, it is called my quantity i.e. output. Based on which we
can do any work.
In the same way the computer also
works. We provide data and instructions, on the basis of which the computer
works on the data and the result is provided to us.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.