2. डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन
डीफ्रेगमेंटेशन का मतलब होता है बिखरे फाइलो को
एक जगह एकत्रित करना. डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन दूसरा महत्वपूर्ण यूटिलिटी प्रोग्राम
है. यह यूटिलिटी प्रोग्राम फाइलो को पुनः-व्यवस्थित करने का काम करता है, जिससे
फाइलो को हार्डड्राइव में एक्सेस करने की गति
काफी तेज हो जाती है. जिससे सिस्टम की कार्य करने की गति काफी बढ़ जाती है.
जब हम फाइलो को अपने PC में
स्टोर करते हैं, तो वह एक क्रम में नहीं होते हैं, जहाँ-तहाँ बिखरे होते हैं, जिसके
कारण कोई सिस्टम को हार्डड्राइव से फाइल को ढूँढने में काफी टाइम लगता है.
उदाहरण के तौर पर:
हम अपने सामानों को गोदाम में रखते है. अगर वह
सही क्रम में होते हैं तो उसे ढूँढना या एक्सेस करना काफी आसान हो जाता है. अगर वह
सही क्रम में नहीं होते हैं तो उसे ढूँढने में काफी समय लग जाता है.
डिस्क क्लीनअप को स्टार्ट करने की विधि इस
प्रकार है:
(i). स्टार्ट बटन पर क्लिक
करेंगे. स्टार्ट सबमेनू दिखाई देगा.
(ii) सबमेनू में, आल प्रोग्राम
पर क्लिक करेंगे. आल प्रोग्राम
सबमेनू दिखाई देगा.
(iii) आल प्रोग्राम सबमेनू में,
सिस्टम टूल्स पर क्लिक करेंगे.
सिस्टम टूल में डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन प्रोग्राम
पर क्लिक करेंगे या सर्च विधि के द्वारा भी हम डिस्क
डीफ्रेगमेंटेशन प्रोग्राम को ओपन कर
सकते हैं.
को सेलेक्ट करेंगे.
(v) डीफ्रेगमेंट डिस्क बटन पर क्लिक करेंगे.डीफ्रेगमेंटेशन प्रोसेस
स्टार्ट हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.