माउस को कॉन्फ़िगर करना (सेटिंग को चेंज करना)
जैसा कि आपको पता है
कि माउस एक इनपुट डिवाइस है . हम जैसे – जैसे माउस को मूव करते हैं, ठीक उसी तरह
माउस पॉइंटर भी स्क्रीन पर मूव करता है. हम माउस के मूविंग स्पीड को कंट्रोल कर
सकते हैं अर्थात, माउस को हम आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं यानि माउस के पॉइंटर
को चेंज कर सकते हैं, पॉइंटर मूवमेंट की स्पीड को बढ़ा और घटा सकते हैं, डबल क्लिक
के स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं साथ में, पॉइंटर ट्रेल भी लगा सकते हैं.
As you know mouse is an input device. As we move the mouse, the mouse pointer also moves on
the screen. We can control the moving speed of the mouse i.e., we can easily
configure the mouse i.e. change the pointer of the mouse, increase and decrease
the speed of pointer movement, control the speed of double click. In addition,
pointer trails can also be applied.
माउस कॉन्फ़िगर यानि
सेटिंग को बदल सकते हैं, इसकी विधि इस प्रकार है:
You can change the mouse configuration, its method is as follows:
1. कंट्रोल पैनल को ओपन
कर लेगें. केटेगरी व्यू में, हार्डवेयर
एंड साउंड केटेगरी को क्लिक करेंगे.
Will open the control panel. In the category view, click on the Hardware and Sound category.
2. डिवाइस एंड
प्रिंटर्स में, माउस विकल्प पर क्लिक करेंगे.
In Devices and Printers, click on the Mouse option.
या,
लार्ज आइकॉन व्यू में, माउस आइकॉन पर डबल
क्लिक
करेंगे.
either,
In Large Icon view, double click on the mouse icon.
माउस प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स दिखाई देने
लगेगा. डायलॉग बॉक्स में विभिन्न टैब्स
दिखाई देंगे.
डिफ़ॉल्ट रूप से बटन टैब सेलेक्ट दिखाई
देता है.
आप अपने सेटिंग के अनुसार, टैब को
सेलेक्ट कर माउस
को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.
The Mouse Properties dialog box will appear. Various tabs will appear in the dialog box. By default, the button Tab Select appears. You can configure the mouse by selecting the tab according to your settings.
(a) माउस बटन और डबल क्लिक स्पीड को कॉन्फ़िगर (चेंज
) करना :
To configure (change) the mouse button and double click speed:
हम अपनी आवश्यकतानुसार,
माउस के बटन को चेंज कर सकते हैं. खासकर वैसे यूजर, जो राईट हैण्ड से वर्क करते
हैं, जिन्हें लेफ्ट क्लिक इत्यादि में कठिनाई होती है. साथ में, अपने अनुसार डबल
क्लिक के स्पीड यानि गति को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
We can change the button of the mouse as per our requirement. Especially those users who work with right hand, who have difficulty in left click etc. In addition, you can also control the speed of double click as per your wish.
(i) माउस
प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स में, बटन टैब को सेलेक्ट करेंगे.
In the Mouse Properties dialog box, select the Buttons tab.
(ii) बटन
कॉन्फ़िगरेशन में जाकर, स्विच प्राइमरी एंड सेकेंडरी
बटन्स के चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे. एक
चेक मार्क
चेक बॉक्स में दिखाई देने लगेगा.
Going to button configuration, click on the check box of switch primary and secondary buttons. A check mark will appear in the check box.
(iii) डबल क्लिक
को कॉन्फ़िगर करने के लिए, डबल-क्लिक
स्पीड में जाकर, स्पीड स्लाइडर को फ़ास्ट
(स्पीड बढ़ाने
के लिए ) या स्लो (स्पीड घटाने के लिए )
के
ओर ड्रैग करेंगे.
To configure Double Click, go to Double-Click Speed and drag the Speed slider toward Fast (to increase the speed) or Slow (to decrease the speed).
(iv) इन
क्रियाओं के बाद, अप्लाई बटन पर क्लिक करेंगे.
After these actions, click on the apply button.
(v) अंत में, ओके
बटन पर क्लिक करेंगे.
Finally, click on the OK button.
आप देखेगे कि,
माउस बटन और डबल क्लिक स्पीड कॉन्फ़िगर हो गई होगी यानि सेटिंग बदल गई होगी.
You will see that the mouse button and double click speed must have been configured i.e. the setting must have changed.
(b) माउस पॉइंटर शेप को चेंज करना :
बाय डिफ़ॉल्ट, माउस का
पॉइंटर तीरनुमा दिखाई देता है. माउस पॉइंटर का उपयोग, स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को
सेलेक्ट करने, और कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए किया जाता है. आप माउस पॉइंटर
को विंडोज के विभिन्न कार्यों के अनुसार बदल सकते हैं. जैसे – बिजी, हैण्डराइटिंग
इत्यादि शेप में बदल सकते हैं.
(i) माउस प्रॉपर्टीज
डायलॉग बॉक्स में, पॉइंटर टैब को
सेलेक्ट करेंगे. कस्टमाइज के अंतर्गत, पॉइंटर नाम के
साथ शेप का एक लिस्ट दिखाई देगा.
(ii) कस्टमाइज
लिस्ट में, पॉइंटर के टाइप को सेलेक्ट करेंगे.
(iii) इसके बाद, ब्राउज बटन पर क्लिक करेंगे.
ब्राउज का विंडो दिखाई देगा, जहाँ विभिन्न प्रकार के पॉइंटर्स कालिस्ट दिखाई देगा.
(iv) अपने
choice के अनुसार, पॉइंटर को सेलेक्ट करेंगे.
(v) सेलेक्ट
करने के बाद, ओपन बटन पर क्लिक करेंगे.
आप देखेगें कि माउस पॉइंटर, आपके द्वारा
चुने गए
पॉइंटर से बदल जायेगा.
(vi) अप्लाई
बटन पर क्लिक करेंगे.
(vii) अंत
में, ओके बटन पर क्लिक करेंगे.
(c) पॉइंटर मूवमेंट स्पीड,
पॉइंटर ट्रेल और हाईड पॉइंटर
वाईल टाइपिंग इफ़ेक्ट को लागू करना :
* पॉइंटर मूवमेंट स्पीड : पॉइंटर मूवमेंट
स्पीड के द्वारा स्क्रीन पर माउस पॉइंटर की स्पीड यानि गति को बढ़ा सकते हैं.
* पॉइंटर ट्रेल: पॉइंटर ट्रेल एक
एनिमेटेड ट्रेल (एक मूविंग ऑब्जेक्ट) होता है, जो पॉइंटर मूवमेंट के दौरान दिखाई
पड़ती है अर्थात, जब हम स्क्रीन पर पॉइंटर को मूव करते हैं तब वह दिखाई देता है.
* हाईड पॉइंटर वाईल टाइपिंग
: इस कमांड के जरिये हम टाइपिंग के दौरान पॉइंटर को हाईड (छिपा)
सकते हैं.
पॉइंटर मूवमेंट स्पीड,
पॉइंटर ट्रेल और हाईड पॉइंटर वाईल टाइपिंग इफ़ेक्ट को लागू करने की विधि इस प्रकार है:
(i) (a) माउस प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स में,
पॉइंटर आप्शन
टैब को सेलेक्ट करेंगे.
(b) मोशन केटेगरी के अंतर्गत, सेलेक्ट ए
पॉइंटर स्पीड
कमांड को सेलेक्ट करना है. पॉइंटर
स्पीड को बढ़ाने के
लिए स्लाइडर को फ़ास्ट की तरफ ड्रैग
यानि खिचेगे
और पॉइंटर स्पीड को घटाने के लिए स्लाइडर
को स्लो
की तरफ ड्रैग यानि खिचेगे.
(ii) पॉइंटर
ट्रेल को विसिबिलिटी केटेगरी के अंतर्गत, डिस्प्ले
पॉइंटर ट्रेल के चेक बॉक्स पर क्लिक
करेंगे. क्लिक करते
ही एक चेक मार्क चेक बॉक्स में दिखाई
देने लगेगा.
(iii) हाईड पॉइंटर वाईल
टाइपिंग कमांड को लागू करने के
लिए हाईड पॉइंटर वाईल टाइपिंग कमांड के
चेक बॉक्स
पर क्लिक करेंगे. क्लिक करते ही एक चेक
मार्क चेक
बॉक्स में दिखाई देने लगेगा.
(vi) अप्लाई
बटन पर क्लिक करेंगे.
(vii) अंत
में, ओके बटन पर क्लिक करेंगे.
आप अप्लाई किये गए एफ्फेक्क्ट्स
को देख सकते हैं.
नोट: पॉइंटर ट्रेल और हाईड पॉइंटर वाईल
टाइपिंग
एफ्फेक्क्ट को हटाने के लिए चेक बॉक्स
पर क्लिक
कर चेक मार्क को रिमूव कर देंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.