नमस्कार दोस्तों,
आज के इस छोटे से सेशन में, तालिका सेलो को मर्ज और स्प्लिट करना सीखेगें.
सेल को मर्ज (मिला देना) करना
कभी- कभी कार्य करते हुए हमें एक सिंगल सेल की आवश्यकता होती है, जिसकी चौड़ाई
आधिक हो. ऐसे में हमें सेलो को आपस में मर्ज यानि मिला देने की आवश्यकता होती है.
मर्जिंग सेल कमांड हमें यह सुविधा प्रदान करता है.
सेल मर्ज का मतलब होता है , दो या दो से अधिक सेल को आपस में मिला कर, एक
सिंगल सेल बनाना.
सेल मर्ज
करने की विधि इस प्रकार है :
1. सेल को
सलेक्ट कर लेंगे, जिन्हें आपस में मर्ज करना है.
(कम – से – कम दो सेल सलेक्ट होना अनिवार्य
है.)
2. अब, टेबल
टूल्स के अंतर्गत, लेआउट टैब पर क्लिक करेंगे.
या, माउस के
राईट बटन से क्लिक करेंगे. एक कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
3. मर्ज
ग्रुप में जाकर, मर्ज सेल्स कमांड पर क्लिक करेंगे.
या,
कॉन्टेक्स्ट मेनू में से मर्ज कमांड पर क्लिक करेंगे.
सलेक्ट किया हुआ सेल मर्ज हो जायेगे, यानि एक
सेल में बदल
जायेगे.
सेल को स्प्लिट करना
स्प्लिट का मतलब होता है, “बाँटना”.
एक सिंगल सेल को अनेकों सेल में बाँटना, स्पिल्ल्टिंग
सेल्स कहलाता है.
सेल को स्प्लिट करने की विधि इस प्रकार है:
1. जिस सेल को स्पिल्ट करना है, उसे सलेक्ट कर लेंगे.
2. अब, टेबल
टूल्स के अंतर्गत, लेआउट टैब पर क्लिक करेंगे.
या, माउस के
राईट बटन से क्लिक करेंगे. एक कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
3. मर्ज
ग्रुप में जाकर, स्प्लिट सेल्स कमांड पर क्लिक करेंगे.
या,
कॉन्टेक्स्ट मेनू में से स्प्लिट सेल्स कमांड पर क्लिक करेंगे.
स्प्लिट सेल
कमांड का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा. जिनमें निम्न विकल्प होंगे, वह है:
(i) नंबर ऑफ़ कॉलम्स
आप एक सेल को
जितने कॉलम्स में बाँटना चाहते है, वह वैल्यू कीबोर्ड के माध्यम से टाइप करेंगे, या,
स्पिनर बटन से वैल्यू को ऐड कर लेंगे.
(ii) नंबर of Rows
आप एक सेल को
जितने Rows में बाँटना चाहते है, वह वैल्यू कीबोर्ड के माध्यम से टाइप करेंगे, या,
स्पिनर बटन से वैल्यू को ऐड कर लेंगे.
(iii) मर्ज सेल बिफोर स्पिल्ट
अगर आप सेल
को स्प्लिट करने से पहले मर्ज करना चाहते है, तो इस कमांड को सलेक्ट कर लेंगे.
निम्न कमांड में से सलेक्ट करने के बाद ओके बटन पर
क्लिक करेंगे.
सेल आपके दिए गये वैल्यू के अनुसार स्पिल्ट हो
जायेगे.
Hello Friends,
In today's short session, we will learn how to merge and split table cells.
Merge Cells
Sometimes while working we need a single cell, whose width is more. In such
a situation, we need to merge the cells with each other. Merging cells command
provides this facility to us.
Cell merge means to merge two or more cells together to form a single cell.
The method for merging cells is as follows:
1. Select the cells, which are to be merged among themselves.
(It is mandatory to have at least
two cells selected.)
2. Now, under Table Tools, click on the Layout tab.
or,
Click with the right button of the mouse. A context menu will appear.
3. In the Merge group, click on the Merge Sales command.
or,
Click the Merge command from the context menu.
The selected cells will be merged,
that is, they will be converted into one cell.
Splitting
a Cell
Split means "to divide".
Dividing a single cell into multiple cells is called splitting cells.
The method for splitting a cell is as follows:
1. Select the cell which you want to split.
2. Now, under Table Tools, click on the Layout tab.
or,
Click with the right button of the mouse. A context menu will appear.
3. Going to the Merge group, click on the Split Sales command.
or,
Click the Split Sales command from the context menu.
The split cell command dialog box will open. Which will have the following
options, that is:
(i) Number of
columns
You can type the value into the number of columns you want to split a cell
into via the keyboard, or, add the value with the spinner button.
(ii) Number of
Rows
The number of rows you want to divide a cell into, you will type the value
through the keyboard, or, you will add the value with the spinner button.
(iii) Merge Sale
Before Split
If you want to merge the cells before splitting, then this command will be selected.
After selecting from the following command, click on OK button.
Cells will be split as per your given value.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.