कंप्यूटर को स्टार्ट करना (बूट करना)
सभी कंप्यूटर को
स्टार्ट करने की प्रक्रिया सामान होती है. किन्तु लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर को
स्टार्ट करने की प्रक्रिया थोड़ी भिन्न होती है.
आइये सबसे पहले डेस्कटॉप
कंप्यूटर को स्टार्ट करना सीखते हैं, जो इस प्रकार है: -
1. सबसे पहले पॉवर सप्लाई
स्विच को ऑन करेगें.
2. इसके बाद, UPS के
पॉवर बटन को ऑन करेगें.
3. मॉनिटर के पॉवर
बटन को ऑन करेगें.
4. अब, CPU के पॉवर बटन को ऑन करेंगे.
स्विच ऑन करते ही आपका कंप्यूटर बूट होना यानि स्टार्ट होना शुरु
हो जायेगा.
UPS
UPS एक प्रकार का
छोटा इन्वर्टर होता है, जिसमें एक छोटी सी बैटरी लगी होती है. UPS का फुल फॉर्म Uninterrupted Power Supply होता है. जो बिजली चले जाने के बाद भी कुछ देर तक
कंप्यूटर को पॉवर सप्लाई प्रदान करता है ताकि अपने सभी फाइल को सही तरीके से सेव
करने के बाद कंप्यूटर को शट डाउन कर सके. अगर सही तरीके से कंप्यूटर को बंद नहीं
करते है यानि शट डाउन नहीं करते है तो कंप्यूटर ख़राब होने की संभावना बनी रहती है.
आइये लैपटॉप कंप्यूटर को स्टार्ट करना सीखते हैं. जो इस प्रकार है: -
1. लैपटॉप कंप्यूटर में बायीं या दायीं तरफ एक
पॉवर बटन दिखाई देगा. उसे प्रेस करेगें.
प्रेस करते ही आपका
लैपटॉप बूट होना शुरु हो जायेगा.
कंप्यूटर को शट डाउन करना (बंद करना)
लैपटॉप और डेस्कटॉप
कंप्यूटर को शट डाउन की प्रक्रिया समान ही होती है. जो इस प्रकार है:
विंडोज 7 में शट डाउन की प्रक्रिया :
1. स्टार्ट बटन को
क्लिक करेगें. जो टास्कबार के बायीं तरफ दिखाई देती है. क्लिक करते ही स्टार्ट सबमेनू
दिखाई देगा.
3. अब माउस पॉइंटर
को शट डाउन विकल्प पर ले जा कर माउस के लेफ्ट बटन को दबा कर छोड़ देंगे. आपका
कंप्यूटर शट डाउन यानि बंद हो जायेगा.
नोट : - अगर कुछ
प्रोग्राम ओपन होते हैं, तो फ़ोर्स शट डाउन का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक
करते ही कंप्यूटर शट डाउन होना शुरु हो जायेगा.
विंडोज 10 में शट डाउन की प्रक्रिया :
1. स्टार्ट बटन को
क्लिक करेगें. जो टास्कबार के बायीं तरफ दिखाई देती है. क्लिक करते ही स्टार्ट सबमेनू
दिखाई देगा.
2. स्टार्ट सबमेनू में पॉवर आइकॉन पर क्लिक करेगें.
क्लिक करते ही एक सब मेनू दिखाई देगा जहाँ तीन विकल्प
दिखाई देंगे. Sleep, ShutDown और Restart.
3. शटडाउन विकल्प पर
क्लिक करेगें. क्लिक करते ही कंप्यूटर शट डाउन होना शुरु हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.