; 4. कंप्यूटर की विशेषताये और उससे होने वाली हानियाँ ( Characteristics and Disadvantage of Computer) ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

4. कंप्यूटर की विशेषताये और उससे होने वाली हानियाँ ( Characteristics and Disadvantage of Computer)

    कंप्यूटर की विशेषताये

     

    आइये इस सेशन में कंप्यूटर से होने वाले लाभ और हानि के बारें में सीखेगे. कंप्यूटर एक मशीन है और यह हमारे कामों को आसान बना देता है. जिससे समय की बचत के साथ, हमारी उर्जा की भी बचत होती है, यह लाभ कंप्यूटर से मिलती है. लेकिन लाभ के साथसाथ इससे कुछ हानियाँ भी मिलती है, यानि हर वस्तु के दो पहलु होते हैं कुछ गुण भी होते हैं तो कुछ दोष भी.

     

    कंप्यूटर के निम्नलिखित विशेषताये इस प्रकार हैं :-

     

    . गति (स्पीड) :-

    कंप्यूटर की कार्य करने की गति मानव की तुलना में काफी तेज है . यह काफी तेज गति के साथ अंकीय क्रियाये कर सकता हैं. समय का एक पल (सेकंड)  भी कंप्यूटर के लिए बहुत बड़ा समय होता हैं और वह एक पल (सेकंड)  में खरबों गणनाओं को पूरा कर देता है.  जिसे मानव को करने में काफी समय लग जाता है .

     

    . भण्डारण क्षमता (स्टोरेज कैपेसिटी):-

    कंप्यूटर अपने पास बहुत अधिक मात्रा में मानव की तुलना में आकड़ो और सूचनाओ को जमा कर के रख सकता है क्यूकि कंप्यूटर के पास प्राथमिक और सहायक (स्थायी) दोनों प्रकार की मेमोरी होती है  . यूजर किसी भी समय रक्षित आकड़े को उपयोग कर सकता है . यह आकड़ा चित्रगानेफिल्मइत्यादि के रूप में हो सकते हैं.

     

    . शुद्धता और विस्वसनीयता (एक्यूरेसी एंड रेलाब्लिटी) : - 

    कंप्यूटर द्वारा किये गए कार्य जितने शुद्ध होते हैं उतने ही विश्वनिये भी होते हैं . यह ऐसी मशीन है जो गलतियां नहीं करती . इनमें होने वाली गलतियां मानव द्वारा दिए गए गलत निर्देशों के कारण ही होता है .

     

    . स्व:चालन (आटोमेटिक) : -

    जैसे ही कंप्यूटर को निर्देश प्राप्त होता है वह आकड़ो पर स्वत: ही कार्य करने लगता है. कंप्यूटर को यूजर से आकड़ो पर कार्य करने के लिए बार बार निर्देशों की आवश्यकता नहीं होती है .

     

    . सार्भोमिक्ता (वेर्सतिलिटी) : -

    कंप्यूटर का उपयोग आजकल विभिन्न क्षेत्रों में किया जाने लगा है . जैसे संगीत सुननेगेम्स खेलनेगणना करनेशिक्षा के क्षेत्र में इत्यादि जो इसकी सार्भोमिक्ता के उदाहरण हैं .

     

    . लगन (डिलिजेंस) : -

    कंप्यूटर लगातार बिना रुके और निरंतर कार्य करते रहता है . इसकी कार्यक्षमता में कोई कमी नहीं आती हैवह लगातार उसी गति से कार्य करते रहता हैजो इसकी खास विशेषता है इसके विपरीत मानव जल्दी थक और उब जाता है .

     

    . बहुउद्देशिये (मल्टीपर्पस) :-

    कंप्यूटर की यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विशेषता है . बहुउद्देशिये का मतलब एक साथ बहुत सारे कार्य को करना होता है . अर्थात कंप्यूटर एक समय में बहुत सारे कार्यों को पूरा करता है. जैसे : - फोटो में एडिटिंग के साथ गाने सुननाचैट करना इत्यादि .

     

    . संचार के साधन के रूप में उपयोग : -

    आजकल कंप्यूटर का उपयोग संचार के साधनों के रूप में भी किया जा रहा है . आज इन्टरनेट संचार के साधन के रूप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसकी सहायता से हम अपने सूचनाओं को आसानी से एक जगह से दूसरी जगास भेज सकते हैं.  

     

    कंप्यूटर से  होने वाली हानियाँ

    कंप्यूटर की बहुत सारी विशेषताये तो है ही . साथ में बहुत सारी हानियां भी हैजो इस प्रकार है : -

     

    . स्वाथ्य संबंधित समस्याएं : -

    कंप्यूटर पर लगातार कार्य करने पर कुछ स्वाथ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती है . जैसे : - पीठ में दर्दआखोँ में दर्द इत्यादि .

    इसलिए कंप्यूटर पर काम करते समय इन सब चीजो का ध्यान रखना चाहिए और एक घंटे में कम से कम पांच मिनट का ब्रेक लेना चाहिये .

     

    . सूचनाओ की  चोरी :-

    आजकल हम सभी महत्वपूर्ण सूचनाओ को जैसे फोटोपर्सनल इनफार्मेशनलेन देन इत्यादि का रिकॉर्ड कंप्यूटर में ही रखते हैं . पर अगर इन सभी सूचनाओ को सही तरीके से रख रखाव नहीं किया गया तो चोरी या क्षति की संभावना बनी रहती है .

     

    . मानव पर निर्भर : -

    कंप्यूटर स्वयं या खुद से काम नहीं कर सकता क्यूकि कंप्यूटर के पास सोचने और समझने की शक्ति नहीं होती है . इसे चलाने  के लिए मानव का होना अति आवश्यक है .

     

    . खास भाषा (लैंग्वेज ) की आवश्यकता : -

    कंप्यूटर हमारी भाषा को समझ नहीं सकता . इसे कार्य करने के लिए मशीन लैंग्वेज की  आवश्यकता होती है . जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ सकता है .

     

    . भावनाओं का होना : -

    कंप्यूटर में मानव की तरह भावनाए नहीं होती है क्यूकि कंप्यूटर एक मशीन है यानि निर्जीव पदार्थ है और इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है .

     

    . बेरोजगारी की समस्या :-

    कंप्यूटर के आने से बहुत सारी कंपनिया विदेशो में सस्ते मजदूर मिलने के कारण यहाँ के काम विदेश भेज देते हैं जिसके कारण यहाँ के मजदूर बेरोजगार हो जाते हैं  .

     

    Advantages and disadvantages of computers

    Let us learn about the advantages and disadvantages of computers in this session. Computer is a machine and it makes our work easy. Due to which, along with saving time, our energy is also saved, this benefit is available from the computer. But along with the benefits, it also gives some disadvantages, that is, everything has two aspects, there are some merits and some defects too.    

     Characteristics of a Computer

    The following are the characteristics of a computer: -

    1. Speed ​​:-

    The working speed of computer is much faster than human. It can perform digital operations with very high speed. Even a second (second) of time is a very big time for the computer and it can complete trillions of calculations in a second (second). Which takes a long time for a human to do.

    2. Storage Capacity:-

    A computer can store a lot of data and information in comparison to a human, because the computer has both primary and auxiliary (permanent) memory. The user can access the saved data at any time. These data can be in the form of pictures, songs, films, etc.

    3. Accuracy and Reliability: -

    The more accurate the work done by the computer, the more reliable it is. This is a machine that does not make mistakes. The mistakes that occur in these are due to wrong instructions given by the human being.

    4. Self Driving (Automatic):-

    As soon as the computer receives instructions, it automatically starts working on the data. The computer does not require repeated instructions from the user to work on the data.

     

    5. Versatility :-

    Nowadays computers are being used in various fields. Such as listening to music, playing games, calculating, in the field of education etc. which are examples of its universality.

    6. Diligence :-

    The computer continues to work continuously and continuously. There is no decrease in its efficiency, it continues to work at the same speed, which is its special feature, on the contrary, humans get tired and bored quickly.

     

    7. Multipurpose :-

    This is a very important feature of computer. Multipurpose means to do many things at the same time. That is, the computer completes many tasks at a time. Such as: - Listening to songs with editing in photos, chatting etc.

    8. Use as a means of communication :-

    Nowadays computers are also being used as a means of communication. Today the Internet is playing a very important role as a means of communication. With the help of this, we can easily send our information from one place to another. 

    Disadvantages of Computer

    There are many features of computer. Along with this there are many disadvantages as well, which are as follows: -

    1. Health related problems :-

    Some health related problems arise when working on the computer continuously. Eg: - Back pain, eye pain etc.

    Therefore, while working on the computer, all these things should be taken care of and a break of at least five minutes should be taken in an hour.

    2. Theft of Information :-

    Nowadays, we keep records of all important information like photos, personal information, transactions etc. in the computer itself. But if all these information is not maintained properly then there is a possibility of theft or damage.

    3. Depends on human :-

    The computer cannot work by itself or by itself because the computer does not have the power to think and understand. It is very important to have a human to run it.

    4. Requirement of special language :-

    Computer cannot understand our language. Machine language is required for this to work. Which the computer can easily understand.

    5. Lack of feelings:-

    Computer does not have emotions like human because computer is a machine i.e. non-living matter and it needs electricity to run.

    6. Unemployment problem:

    Due to the advent of computers, many companies send their work abroad due to the availability of cheap labourers abroad, due to which the workers here become unemployed.

     




    Previous
    Next Post »

    No comments:

    Post a Comment

    Please do not enter any link in the comment box.

    गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

      गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

    Popular Posts