विंडोज डेस्कटॉप
जैसे ही कंप्यूटर का स्विच ऑन करते हैं, कंप्यूटर बूट होना यानि स्टार्ट होना
शुरू हो जाता है. कुछ देर के बाद विंडोज का एक वेलकम मेसेज स्क्रीन दिखाई देता है,
इसके बाद जो स्क्रीन मॉनिटर स्क्रीन पर दिखाई देती है, वह डेस्कटॉप कहलाता है. डेस्कटॉप
पर आइकॉन, टास्कबार, फाइल्स और फोल्डर इत्यादि दिखाई देते हैं.
डेस्कटॉप पर निम्न आइटम्स दिखाई देते है, वह इस प्रकार हैं:
1. वॉलपेपर 2.
1. वॉलपेपर
डेस्कटॉप पर पीछे दिखाई देने वाला चित्र वॉलपेपर कहलाता है. आप विभिन्न
कंप्यूटर में अलग – अलग वॉलपेपर देख सकते हैं. आप अपने अनुसार कंप्यूटर डेस्कटॉप
पर वॉलपेपर लगा सकते हैं.
डेस्कटॉप पर वॉलपेपर लगाने की विधि इस प्रकार है :
I.
डेस्कटॉप के खाली स्थान पर माउस के राईट क्लिक
करेंगे. एक पॉपअप या कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
II. पॉपअप मेनू में Personalize विकल्प पर क्लिक करेंगे.
Personalize
का विंडो ओपन हो जायेगा. वहाँ बहुत सारे थीम
दिखाई देंगे. जो विभिन्न केटेगरी में होंगे.
III.
जो थीम हमें विंडो वॉलपेपर के रूप में लगाना है उस पर
क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही विंडो डेस्कटॉप पर चुना
हुआ वॉलपेपर अप्लाई हो जायेगा.
या,
I. स्टार्ट बटन पर क्लिक करेगें, जो टास्कबार के बायीं तरफ दिखाई देता है.
स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही स्टार्ट सब्मेनु दिखाई देगा. इसके दाहिनी ओर बहुत सारे विकल्प
दिखाई देंगें.
II. कंट्रोल पैनल विकल्प पर क्लिक करेंगे.
कंट्रोल पैनल का विंडो दिखाई देगा.
III. अब Appearance and Personalization केटेगरी में जाकर Change Desktop Background पर क्लिक करेंगे.
Desktop Background का विंडो दिखाई देने लगेगा.
IV.
अब हमें जो पिक्चर या कलर डेस्कटॉप बैकग्राउंड के रूप
में लगाना है उस पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही विंडो डेस्कटॉप पर चुना
हुआ वॉलपेपर अप्लाई हो जायेगा.
आइकॉन्स
छोटे – छोटे चित्र जो विंडो डेस्कटॉप पर दिखाई देते हैं, उसे आइकॉन कहते हैं. प्रत्त्येक
आइकॉन किसी फाइल, फोल्डर या प्रोग्राम को प्रस्तुत करते हैं.
आइकॉन्स को ओपन करना, सेलेक्ट / डीसेलेक्ट करना, व्यवस्थित करना और हाईड करना
आइकॉन्स को ओपन करना
आइकॉन को निम्न विधियों के द्वारा
ओपन कर सकते हैं:
1. जिस आइकॉन को
ओपन करना है, उसे सेलेक्ट करेंगे. सेलेक्ट करने के लिए आइकॉन पर माउस पॉइंटर को ले
जाकर लेफ्ट क्लिक (एक बार दबाकर छोड़ देंगे.) करेंगे. सेलेक्ट होने पर आइकॉन का रंग
चेंज हो जायेगा.
I.
2. अब उस आइकॉन पर माउस के राईट क्लिक करेंगे. एक कॉन्टेक्स्ट या पॉपअप मेनू दिखाई देगा.
3. मेनू में दिए
विकल्प में Open विकल्प पर क्लिक करेंगे.
या,
उस आइकॉन पर माउस पॉइंटर ले जाकर
माउस के लेफ्ट बटन से डबल क्लिक करेंगे.
या,
आइकॉन को सेलेक्ट कर कीबोर्ड में Enter
Key को प्रेस करेंगे.
आइकॉन ओपन हो जायेगा.
आइकॉन को सेलेक्ट करना
आइकॉन को सेलेक्ट करने की विधि इस
प्रकार है :
I.
माउस पॉइंटर
को उस आइकॉन पर ले जायेगे, जिसे सेलेक्ट करना है.
II.
माउस के
लेफ्ट बटन से उस आइकॉन पर सिंगल क्लिक करेंगे.
सेलेक्ट होते ही आइकॉन का कलर बदल
जायेगा.
आइकॉन को डीसेलेक्ट करना
आइकॉन को डीसेलेक्ट करने की विधि
इस प्रकार है :
I.
माउस पॉइंटर
को उस आइकॉन से दूर ले जाकर खाली स्थान पर माउस से लेफ्ट क्लिक करेंगे.
आइकॉन का कलर वास्तविक कलर में बदल
जायेगा.
आइकॉन को व्यवस्थित करने की विधि इस प्रकार है :
1. डेस्कटॉप के खाली
स्थान पर जाकर माउस के राईट बटन को क्लिक करेंगे. एक पॉपअप मेनू दिखाई देगा.
2. अब Sort By आप्शन
पर क्लिक करेंगे. एक सब्मेनु दिखाई देगा.
3. सब्मेनु में
निम्न विकल्प में से अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करेंगे. जो इस प्रकार
है :
(a) Name : इस विधि के द्वारा हम आइकॉन को अल्फाबेटिकल आर्डर में व्यवस्थित कर सकते हैं.
(b) Size : इस विधि के द्वारा हम आइकॉन को साइज़ (छोटे या बड़े) के अनुसार व्यवस्थित कर
सकते हैं.
(c) Item Type: इस विधि के द्वारा हम आइकॉन को Item के अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं.
(d) Date Modified: इस विधि के द्वारा हम आइकॉन को डेट्स के अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं.
आइकॉन को हाईड करना
आप डेस्कटॉप पर दिखाई देने वाले आइकॉन को हाईड यानि छुपा सकते हैं. जिसकी विधि
इस प्रकार है:
1. डेस्कटॉप के
खाली स्थान पर जाकर माउस के राईट बटन को क्लिक करेंगे. एक मेनू दिखाई देगा.
2. अब View
विकल्प पर क्लिक करेंगे. एक सब्मेनु दिखाई देगा.
3. सब्मेनु में,
Show Desktop Icons विकल्प पर जाकर उसे
uncheck कर देंगे.
जैसे ही Uncheck करेंगे, Icons डेस्कटॉप पर नहीं दिखाई देने लगेगें.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.