; MS Word Document में GoTo Command का उपयोग करना ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

MS Word Document में GoTo Command का उपयोग करना

https://zigzagcomputereducation.blogspot.com/2021/06/goto.html

💻 टेबल ऑफ़ कंटेंट्स

🖳 गो टू कमांड  

🖳 GoTo (गोटू) कमांड उपयोग करने की विधि

🖳 GoTo कमांड का उपयोग कर पेज पर तेजी से पहुँचने
   की विधि



नमस्कार दोस्तों,

पिछले सेशन में हमलोगों ने टेक्स्ट को सलेक्ट करने के लिए सीखा. आज के इस सेशन में एम एस वर्ड के एक महत्वपूर्ण फीचर्स के बारें में सीखेगे, वह है – GoTo Command (गोटू कमांड)

तो चलिए सीखते है, GoTo Command (गोटू कमांड) का उपयोग वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे करेंगे.

GoTo Command (गोटू कमांड)

इस कमांड की विशेषता यह है कि हम आसानी से किसी पेज, लाइन नंबर, टेबल, कमेंट, सेक्शन, फुटनोट, बुकमार्क इत्यादि पर तेजी के साथ जा सकते हैं, वह भी पेज को बिना स्कोल्लिंग किये.

GoTo Command (गोटू कमांड), होम टैब के, एडिटिंग ग्रुप में शामिल हैं. फाइंड कमांड के ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक कर GoTo Command (गोटू कमांड) पर जा सकते है.



GoTo Command (गोटू कमांड) उपयोग करने की विधि

1. Find कमांड के ड्रापडाउन लिस्ट पर क्लिक करेंगे. ड्रापडाउन लिस्ट ओपन हो
  जायेगा.


2. GoTo कमांड पर क्लिक करेंगे.

या, कीबोर्ड से CTRL बटन के साथ G बटन को प्रेस करेंगे.

या, कीबोर्ड से F5 कीय (फंक्शन कीय) प्रेस करेंगे.

Find and Replace कमांड का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा. Find and Replace कमांड डायलॉग बॉक्स में तीन टैब्स दिखाई देंगे. वह है – Find (फाइंड), Replace (रीप्लेस) एंड GoTo (गोटू). GoTo टैब पर क्लिक करेंगे. GoTo कमांड का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा.


3. GoTo कमांड का डायलॉग बॉक्स के बायीं तरफ Go to what (गो टू व्हाट)
   सेक्शन के अंतर्गत एक ऑब्जेक्ट का लिस्ट दिखाई देगा. लिस्ट को स्क्रॉल
   बार के द्वारा स्क्रॉल कर अन्य ऑब्जेक्ट को सलेक्ट कर सकते हैं.

4. ऑब्जेक्ट को सलेक्ट करते ही दायीं तरफ उससे संबंधित टेक्स्ट बॉक्स
   दिखाई देगा. जहाँ पर ऑब्जेक्ट का नाम, पेज नंबर इत्यादि को टाइप करेंगे.

पेज नंबर टाइप करते ही Next (नेक्स्ट) बटन GoTo बटन में बदल जायेगा. 5. अब, GoTo बटन पर क्लिक करेंगे. क्लिक करते ही कर्सर डायरेक्टली उस ऑब्जेक्ट पर दिखाई देने लगेगा. 

आइये, इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं.

मान लीजिये, आपने वर्ड डॉक्यूमेंट में 100 पेज तैयार किये हैं और आप 100वां नंबर पेज पर वर्क कर रहे हैं. वर्क करते समय आपको कुछ मैटर जो 5वें पेज नंबर पर है, 100वें नंबर पेज पर डालना चाहते हैं. इसके लिए प्रायः लोग, पेज को स्क्रॉल करते है. जिसमें उस पेज तक पहुँचने में काफी समय लग जाता है.


अगर हम, स्क्रॉलिंग के बदले GoTo कमांड का उपयोग करते हैं, तो हम आसानी से और तेजी से अपने पेज पर तुरंत पहुँच सकते है.

GoTo कमांड का उपयोग कर पेज पर तेजी से पहुँचने की  विधि इस प्रकार है: -

1. GoTo डायलॉग बॉक्स को ओपन कर लेंगे.

2. Go to what सेक्शन में पेज को सलेक्ट करेंगे. पेज को सलेक्ट करते ही
  दायीं तरफ, Enter page number (इंटर पेज नंबर) का टेक्स्ट बॉक्स
  दिखाई देगा.

3. अब, टेक्स्ट बॉक्स में, पेज नंबर को टाइप करेंगे और नेक्स्ट बटन पर
  क्लिक करेंगे. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही कर्सर आपके मन के मुताबिक
  पेज पर पहुँच जायेगा. 


4. डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए टाइटल बार पर दिख रहे चिन्ह X पर
   क्लिक करेंगे या, Close (क्लोज) बटन पर क्लिक करेंगे.

इसी प्रकार, हम अन्य ऑब्जेक्ट पर आसानी से जा सकते हैं.


||धन्यवाद||

Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts