आइये, अब कुछ टूल्स के बारें में जानकारी प्राप्त करते हैं, जिनके द्वारा हम आसानी से पेंट प्रोग्राम में ड्राइंग बना सकते हैं. ये टूल्स होम टैब के टूल्स ग्रुप में शामिल होते है, या दिखाई देते हैं.
पेंसिल टूल
इस टूल की सहायता से, आसानी से फ्री-हैण्ड
ड्राइंग बना सकते हैं, जिस प्रकार हम ड्राइंग बुक में पेंसिल के सहायता से बना
सकते हैं.
इस टूल की उपयोग करने की
विधि:
1. होम टैब में,टूल्स ग्रुप में जाकर, पेंसिल
टूल पर क्लिक करेंगे.
माउस पॉइंटर पेंसिल के रूप में बदल
जायेगा.
2. अब, माउस के लेफ्ट बटन को दबाकर, माउस को
अपने अनुसार
घुमाकर या मूव कर ड्राइंग बना सकते हैं.
फिल विथ कलर टूल
यह टूल एक जार की तरह दिखाई देता है. इस टूल का
उपयोग ड्राइंग में रंग भरने के लिए करते हैं. इमेज के किसी भाग पर माउस के
लेफ्ट बटन से क्लिक करते हैं तो फॉरग्राउंड कलर यानि कलर 1 से वह भाग फिल हो
जायेगा और जब हम माउस के राईट बटन से इमेज पर क्लिक करते हैं तो बेकग्राउंड कलर
यानि कलर 2 से फिल हो जायेगा.
नोट : फिल करते समय यह ध्यान
रखेगे कि ड्राइंग का कोई पार्ट खुला हुआ नहीं हो, अगर कोई पार्ट खुला हुआ होगा तो
कलर पुरे ड्राइंग एरिया में फिल हो जायेगा.
टेक्स्ट टूल
इस टूल की सहायता से, हम किसी ड्राइंग का नाम
लिख सकते हैं या किसी इमेज पर अगर कुछ लिखना कहते हैं तो इस टूल की सहायता से लिख
सकते हैं. टेक्स्ट टूल लैटर A से चिन्हित होता है.
इस टूल की उपयोग करने की
विधि:
1. टेक्स्ट टूल को सेलेक्ट करेंगे. जिस भाग में
या इमेज पर लिखना
है, उस भाग पर माउस के लेफ्ट बटन को दबा
कर ड्रैग करेंगे.
2. ड्रैग करते ही, एक डॉटेड आयतकार बॉक्स दिखाई
देने लगेगा.
उस बॉक्स में, कर्सर ब्लिंक करता हुआ
दिखाई देगा. साथ में
एक नया टेक्स्ट टैब, व्यू टैब के बगल में
दिखाई देने लगेगा.
3. अगर फॉण्ट स्टाइल यानि लिखने की स्टाइल को
बदलना चाहते
है, तो टेक्स्ट टैब में, फॉण्ट ग्रुप में
जाकर फॉण्ट के ड्राप डाउन
एरो पर क्लिक करेंगे. ड्राप डाउन लिस्ट
दिखाई देने लगेगा. अब
स्क्रॉल कर, फॉण्ट को सेलेक्ट कर लेंगे.
साथ में , टेक्स्ट को
बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन और स्ट्राइक थ्रू
इफ़ेक्ट भी लगा सकते
हैं.
4. अब, टेक्स्ट को टाइप करेंगे.
5. टेक्स्ट बॉक्स से बाहर आने के लिए, बॉक्स से
बाहर माउस से
क्लिक करेंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.