रीसाइज़ कमांड
इस अध्याय में हम पेंट प्रोग्राम में चित्र के आकार को बदलना यानि चित्र की साइज़ को बड़ा या छोटा करना सीखेगे.
रीसाइज़ कमांड के द्वारा हम आसानी से किसी भी चित्र की साइज़
को बड़ा या छोटा कर सकते हैं, लम्बा या चौड़ा कर सकते हैं.
चित्र को रीसाइज़ करने की विधि :
1. चित्र को सलेक्ट करेंगे.
सलेक्ट करने के लिए सेलेक्ट कमांड पर क्लिक करेंगे जो होम टैब के , इमेज ग्रुप के अंतर्गत आते हैं. सलेक्ट कमांड का ड्राप डाउन लिस्ट ओपन
हो जायेगा. आप लिस्ट में, अपने अनुसार
सलेक्शन को चुन सकते हैं. (सलेक्शन की प्रकिया को जानने के लिए सलेक्ट पर क्लिक करें.)
कीबोर्ड से CTRL के साथ W बटन को प्रेस करेंगे.
रीसाइज़ एंड एसक्यू कमांड का डायलॉगबॉक्स ओपन हो जायेगा.
3. अब, आप जिस फॉर्मेट में चित्र को बड़ा या छोटा करना चाहते हैं उस फॉर्मेट को सेलेक्ट करेंगे: - हॉरिजॉन्याटल या पिक्सेल, दोनों में से
किसी एक को चुन सकते हैं. परसेंटेज या पिक्सेल को
सेलेक्ट करने के
लिए रेडियो बटन पर क्लिक करेंगे, जो रीसाइज़ टैब,
बाय के अंतर्गत
आते हैं.
4. अब, हॉरिजॉन्टल या वर्टीकल के टेक्स्ट बॉक्स में वैल्यू
को टाइप
करेंगे.
नोट: सलेक्ट रेसिओ चेक बॉक्स सेलेक्ट होना चाहिए यानि बॉक्स पर
चेक मार्क का निशान लगा होना चाहिए.
अगर आप हॉरिजॉन्टल
या वर्टीकल रूप में चित्र की चौड़ाई या
लम्बाई को बढाना चाहते
हैं, तो सलेक्ट रेसिओ चेक बॉक्स में
चेक मार्क को हटा दे.
5. अब, ओके कमांड बटन पर क्लिक करेंगे या कीबोर्ड से इंटर
कीय
को प्रेस करेंगे.
चित्र आपके द्वारा
दिए गए वैल्यू के आधार पर बड़ा या छोटा या,
लम्बा, या चौड़ा हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.