कलर पैलेट
इस अध्याय
में हम सीखेंगे :-
* कलर पैलेट क्या है?
* कलर 1 (फॉरग्राउंड)
और कलर 2 (बेकग्राउंड) क्या है ?
* फिल विथ कलर टूल का उपयोग कर शेप या चित्र में कलर फिल करना ?
* कलर पैलेट क्या है ?
कलर पैलेट रंगों का समूह
होता है, जिसके माध्यम से हम शेप या चित्र या ड्राइंग में कलर फिल करते हैं. यह
होम टैब का एक भाग है.
* कलर 1 (फॉरग्राउंड)
क्या है?
कलर 1 का उपयोग
कर शेप या चित्र ड्रा करना :
1. सबसे पहले कलर पैलेट में
जाकर कोई एक कलर या रंग को सेलेक्ट
करेंगे, जो होम टैब के कलर्स ग्रुप में
शामिल है. डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लैक
कलर सेलेक्ट रहता है.
2. अब, पेंसिल टूल या
ब्रश टूल का उपयोग कर शेप या चित्र बना सकते
हैं.
फिल विथ कलर टूल का उपयोग कर शेप या चित्र में कलर फिल करना:
-
1. फिल विथ कलर टूल को
सेलेक्ट करेंगे.
2. अब, कलर पैलेट में जाकर कलर 1 को सेलेक्ट करेंगे.
3. अब, कोई एक कलर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे आप शेप या चित्र में फिल करना चाहते है.
या,
1. कलर पैलेट में जाकर कलर 1 को सेलेक्ट करेंगे.
2. अब, कोई एक कलर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे आप शेप या चित्र में फिल
करना चाहते है.
4. अब, फिल विथ कलर टूल को उस भाग में ले जायेगे जहाँ कलर फिल
करना है और माउस बटन से लेफ्ट क्लिक (फॉरग्राउंड
कलर फिल के
लिए ) या राईट क्लिक (बेकग्राउंड
कलर फिल के लिए )करेंगे.
आपका शेप या चित्र मनचाहे कलर से फिल (भर)
जायेगा.
ध्यान देने योग्य बातें:
हमें इस बात का ध्यान
देना होगा की चित्र या शेप का कोई भाग खुला न रह जाये नहीं तो ड्राइंग एरिया उस
रंग से फिल हो जायेगा.
* कलर 2 (बेकग्राउंड) क्या है ?
इरेज़र टूल के द्वारा कलर 2 का उपयोग कर बेकग्राउंड एरिया में कलर फिल करना या मिटाना
:
1. इरेज़र टूल को सेलेक्ट करेंगे,जो होम टैब के टूलर्स ग्रुप में शामिल हैं.
2. अब, कलर पैलेट में जाकर कलर 2 को क्लिक करेंगे और कलर (रंग) को
सेलेक्ट करेंगे, जिस कलर (रंग) का उपयोग
कर शेप या चित्र या ड्राइंग
को मिटाना है.
या,
1. कलर पैलेट में जाकर कलर 2 को क्लिक करेंगे
2. कलर (रंग) को सेलेक्ट करेंगे, जिस कलर (रंग) का उपयोग कर शेप या
चित्र या ड्राइंग को मिटाना है.
4. अब, माउस पॉइंटर के लेफ्ट बटन को दबाकर इरेस करेंगे. आपका वह
भाग उस कलर से फिल हो जायेगा.
नोट :
इरेज़र टूल का साइज़ बढ़ाना और घटाना
इरेज़र टूल का साइज़ बढ़ाने या घटाने के लिए कीबोर्ड के CTRL
बटन को दबाकर रखेंगे और नुम्बेरिक कीपैड, जो कीबोर्ड के दायीं तरफ दिखाई देते है, से
+ बटन (बढ़ाने) और – बटन (घटाने) के लिए करते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.