रोटेट और फ्लिप कमांड
आइये इस अध्याय में चित्र को रोटेट और फ्लिप करना सीखेगे.
रोटेट का मतलब होता है, "घुमाना". रोटेट कमांड का उपयोग चित्र को
विभिन्न एंगल्स (कोण) में बदलने के लिए करते हैं, यानि एक निश्चित
कोण में घुमा सकते हैं. जैसे : रोटेट राईट 90०, रोटेट लेफ्ट 90०, एंड रोटेट 180०.
चित्र को रोटेट (घुमाने) की विधि :
1. चित्र को सलेक्ट (सलेक्ट टूल की सहायता से) कर लेंगे, जिस चित्र या
भाग को रोटेट करना चाहते हैं.
चित्र सलेक्ट मोड में दिखाई देगा.
2. अब, होम टैब में, इमेज ग्रुप में, रोटेट कमांड पर क्लिक करेंगे.
3. अब, लिस्ट में से, रोटेट राईट 90०
या, रोटेट लेफ्ट 90०
या, रोटेट 180०
पर क्लिक करेंगे. चित्र आपकी इक्छानुसार रोटेट (घूम) जायेगा.
फ्लिप कमांड का उपयोग चित्र को मिरर
इमेज यानि दर्पण में जिस प्रकार चित्र दिखाई देता है (उल्टा चित्र), को बदलने में
करते है. वह वर्टीकल (लम्मवत रूप) में या हॉरिजॉन्टल (क्षेतिज रूप) में हो सकते
हैं.
चित्र को फिल्प करने की विधि :
1. चित्र को सलेक्ट (सलेक्ट टूल की सहायता से) कर लेंगे, जिस चित्र या
भाग को फ्लिप करना चाहते हैं.
2. होम टैब में, इमेज ग्रुप में, रोटेट कमांड पर
क्लिक करेंगे. रोटेट
कमांड का ड्राप डाउन लिस्ट ओपन हो
जायेगा.
3. अब, लिस्ट में से, फ्लिप वर्टीकल,
या, फ्लिप हॉरिजॉन्टल
पर क्लिक करेंगे. चित्र फ्लिप वर्टीकल, या फ्लिप
हॉरिजॉन्टल में बदल जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.