सलेक्शन टूल एम् एस पेंट का एक महत्वपूर्ण टूल है. जब हम एम् एस पेंट में किसी ऑब्जेक्ट पर काम करते हैं तो पहले उसे सेलेक्ट करना पड़ता है, जैसा कि आप जानते हैं कि कंप्यूटर एक मशीन (यंत्र) है और उसे खुद से सोच और समझ नहीं सकते। इसलिए हमें कंप्यूटर को बताना होता है कि हमें किस ऑब्जेक्ट पर काम करना है. हम एम् एस पेंट में सलेक्शन टूल के माध्यम से किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर कंप्यूटर को यह बताते हैं कि हमें किस भाग पर वर्क करना है.
आइये एक
उदाहरण के द्वारा इस प्रक्रिया को समझते है:
आपने एक
चित्र पेंट प्रोग्राम में ड्रा किया है और उसका नक़ल या कॉपी करना चाहते है. तो
सबसे पहले उस ऑब्जेक्ट या चित्र को सेलेक्ट करना होता है, तभी उस चित्र की नक़ल या
कॉपी कर सकते हैं.
एम् एस
पेंट में सलेक्शन टूल के अंतर्गत निम्न टूल्स शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं.
1. रेक्टंगुलर
सलेक्शन
एम् एस पेंट में आयताकार रूप में सेलेक्ट करने के लिए रेक्टंगुलर सलेक्शन का प्रयोग करते हैं. जैसे ही किसी ऑब्जेक्ट या चित्र के ऊपर रेक्टंगुलर सलेक्शन का प्रयोग करते हैं, एक आयताकार बॉक्स (डॉटेड रूप में) ऑब्जेक्ट या चित्र के चारो तरफ दिखाई देने लगता है. इसका मतलब वह ऑब्जेक्ट या चित्र सेलेक्ट हो गया है, जिस पर हमें वर्क करना है.
रेक्टंगुलर सलेक्शन के द्वारा ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने की विधि (Steps)
1. पेंट
प्रोग्राम में, होम टैब के इमेज ग्रुप में जाकर, सेलेक्ट टूल
पर क्लिक करेंगे.
ही माउस पॉइंटर + साईंन के रूप में बदल
जायेगा.
3. अब, ऑब्जेक्ट
या चित्र के ऊपर ड्रैग करेंगे. ड्रैग करते ही चित्र
के चारो ओर एक डॉटेड लाइन की एक बॉक्स दिखाई
देने
लगेगी. यानि वह ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो गया
है.
2. फ्री फ्रॉम सेलेक्ट
यह ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने की दूसरी विधि है. जैसा की इस टूल का नाम है ठीक उसी प्रकार इसका कार्य भी है. हम इस टूल के माध्यम से यू कहे तो आसानी से एम् एस पेंट में ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं.
फ्री फ्रॉम सेलेक्ट के द्वारा ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने की विधि (Steps)
1. पेंट प्रोग्राम में, होम टैब के इमेज ग्रुप में जाकर, सेलेक्ट टूल
पर क्लिक करेंगे.
एक ड्राप डाउन लिस्ट दिखाई देगा.
2. लिस्ट में फ्री फ्रॉम सेलेक्ट को सेलेक्ट करेंगे.
सेलेक्ट करते ही माउस पॉइंटर + साईंन के रूप में बदल जायेगा.
3. अब, ऑब्जेक्ट या चित्र के चारों ओर पॉइंटर से लाइन खीच कर
छोड़ देंगे. चित्र के चारो ओर एक डॉटेड लाइन की एक बॉक्स
दिखाई देने लगेगी. यानि वह ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो गया है.
अब उस चित्र कॉपी बना सकते हैं, मूव या कट कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.