; एम. एस वर्ड में - टेबल तथा टेबल-सेल्स की हाइट (लम्बाई) और विड्थ (चौड़ाई) को बढ़ाना और घटाना (Increase and decrease the height and width of tables and table cells in MS Word) ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

एम. एस वर्ड में - टेबल तथा टेबल-सेल्स की हाइट (लम्बाई) और विड्थ (चौड़ाई) को बढ़ाना और घटाना (Increase and decrease the height and width of tables and table cells in MS Word)

 टेबल तथा टेबल-सेल्स की हाइट (लम्बाई) और विड्थ (चौड़ाई) को बढ़ाना और घटाना


https://zigzagcomputereducation.blogspot.com/2022/03/increase-and-decrease-the-height-and-width-of-table-and-table-cells.html

आप अपनी आवश्यकतानुसार टेबल तथा टेबल- सेल्स की हाइट और विड्थ
 को निम्न विधियों द्वारा बढ़ा और घटा सकते हैं. वह है:

(i) लेआउट टैब के द्वारा

(ii) टेबल प्रॉपर्टीज के द्वारा

(iii) माउस के द्वारा

(i) लेआउट टैब के द्वारा

लेआउट टैब के द्वारा टेबल की हाइट (लम्बाई) और विड्थ (चौड़ाई) को
बढ़ाने और घटाने की विधि इस प्रकार है:

(a) लेआउट टैब पर क्लिक करेंगे, जो टेबल टूल्स के अंतर्गत आते हैं.

(b) सेल साइज़ ग्रुप के अंतर्गत, हाइट और विड्थ टेक्स्टबॉक्स में स्पिनर
द्वारा वैल्यू एड कर या, कीबोर्ड द्वारा वैल्यू टाइप कर टेबल की हाइट और
विड्थ को बढ़ा और घटा सकते हैं.

(ii) टेबल प्रॉपर्टीज के द्वारा

यह कमांड भी टेबल टूल्स के अंतर्गत, लेआउट टैब, टेबल ग्रुप में ही शामिल है, या, तालिका पर माउस से राईट कर, मेनू में टेबल प्रॉपर्टीज आप्शन को
सलेक्ट कर सकते हैं.

सलेक्ट करते ही, एक टेबल प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई
देने लगेगा. जिसमें निम्न टैब्स दिखाई देंगे :



(a) टेबल  (b) रो    (c) कॉलम     (d) सेल   (e) ऑल्ट टेक्स्ट

(a) टेबल 

अगर टेबल की साइज़ को बढ़ाना या, घटाना है, साथ ही साथ टेबल को बायें [लेफ्ट], मध्य [सेंटर] या, दायें [राईट] ले जाना चाहते हैं, इसकी विधि
 इस प्रकार है :

1. टेबल टैब पर क्लिक करेंगे.

2. साइज़ के अन्दर, Preffered Width चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे.

3. अब, स्पिनर बटन के माध्यम या, कीबोर्ड के माध्यम से वैल्यू को इंटर
   करेंगे, जितनी साइज़ में टेबल को रखना है.

4. Measure इन विकल्प में, परसेंट या, इंच विकल्प को क्लिक करेंगे.

5. टेबल की एलाइनमेंट को set करने के लिए, अंडर एलाइनमेंट में,
   एलाइनमेंट में, लेफ्ट, सेण्टर और राईट में, किसी एक एलाइनमेंट को
   सलेक्ट करेंगे.

6. अगर, इंडेंट को भी अप्लाई करना चाहते हैं, स्पिनर या, कीबोर्ड के
   माध्यम से वैल्यू को इंटर कर लेंगे.

  [इंडेंट : पेज बॉर्डर और टेबल के बीच वाइट स्पेस ऐड करना इंडेंट
   कहलाता है.
]

    नोट: यह सिर्फ लेफ्ट एलाइनमेंट पर ही अप्लाई होगा.]  

7. अगर टेक्स्ट को टेबल के साथ – साथ रखना है तो टेक्स्ट रैपिंग को 
   अप्लाई करेगे. टेक्स्ट रैपिंग को अप्लाई करने के लिए, अंडर टेक्स्ट रैपिंग
   में Around विकल्प पर क्लिक करेगे. 

[नोट: सामान्य रूप में लाने के लिए None विकल्प पर क्लिक करेंगे.]

8. अगर आप टेबल सेल में एलाइनमेंट सेट करना चाहते हैं तो आप्शन
   विकल्प पर क्लिक करेंगे.

टेबल आप्शन का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा.


(a) डिफ़ॉल्ट सेल मार्जिन्स के अंतर्गत टॉप, लेफ्ट, बॉटम और राईट
    मार्जिन सेट कर सकते हैं.

(b) अगर आप सेल्स  के बीच स्पेसिंग ऐड करना चाहते हैं, तो Allow spacing

      between cells के चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे. और टेक्स्ट बॉक्स में
      स्पिनर के माध्यम से या, डायरेक्टली कीबोर्ड से वैल्यू को टाइप कर सकते हैं.

   (c) ओके बटन पर क्लिक करेंगे.

9. ओके बटन पर क्लिक टेबल डायलॉग बॉक्स को बंद कर देंगे.

   आप टेबल में, इस प्रकार प्रभाव देख सकते हैं.

Increase and decrease the height and width of
tables and table cells in MS-Word

You can increase and decrease the height and width of tables and
 table-cells as per your requirement by the following methods. He is:

(i) Through the Layout tab

(ii) By table properties

(iii) By mouse

(i) Through the Layout tab

The method to increase and decrease the Height and
Width of the table through the Layout tab is as follows:

(a) Click on the Layout tab, which comes under Table Tools.

(b) Under the Cell Size group, you can increase and decrease the
   height and width of the table by adding a value by the spinner in
   the Height and Width textbox or, by typing the value with the
   keyboard.


(ii) By table properties

This command is also included under Table Tools, the Layout tab, in
the Table group itself, or, by mouse-over the table, select the
Table Properties option in the menu.

Once selected, a Table Properties dialog box will appear on the screen. In which the following tabs will appear:

(a) Table (b) Row (c) Column (d) Cell (e) Alt Text

(a) Table

If you want to increase or decrease the size of the table, as well as
move the table to the left [left], middle [center] or, right [right],
the method is as follows:

1. Click on the Table tab.

2. Under Size, click on the Preferred Width check box.

3. Now, through the spinner buttons or, through the keyboard, will
   enter the value of the size of the table to be placed.

4. Measure In these options, we will click on the Percentage or, Inch
   option.

5. To set the alignment of the table, in Under Alignment, in three
  alignments, in Left, Center and Right, we will select any one
  alignment.

6. If you want to apply indent also, you will enter the value through
   spinner or keyboard.

[Indent: Adding white space between the page border and the table
is called an indent.]

Note: This will apply only on Left Alignment.]

7. If you want to keep the text along with the table, then you will
   apply text wrapping. To apply text wrapping, click on the
   Around option under text wrapping.

[Note: You will click on None option to bring it back to normal form.]
8. If you want to set the alignment in the table cell, then click on the
   Option...
  The Table Options dialog box will open.

(a) You can set top, left, bottom and right margins under Default Cell
    Margins.
(b) If you want to add spacing between cells, then click on the check box of
   Allow spacing between cells. And you can type the value in the text box
   through spinner or, directly from the keyboard.
(c) Click on the OK button.
9. Clicking on the OK button will close the Table dialog box.
   You can see the effect in the table, as follows.

 

Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts