पेंट प्रोग्राम में शेप को ड्रा करना :
पिछले अध्याय
में हमलोगों ने शेप्स के बारें में सीखा. अब, पेंट प्रोग्राम में शेप को कैसे ड्रा
करेंगे उसके बारें में सीखेगे.
1. पेंट
प्रोग्राम में, होम टैब में शेप्स ग्रुप में जाकर, शेप को क्लिक
करेंगे जिन्हें
ड्रा करना है.
2. अब,
जहाँ पर (ड्राइंग एरिया या स्थान) शेप को ड्रा करना है, माउस पॉइंटर को लेजाकर, माउस
के लेफ्ट बटन को दबाकर
ड्रैग करेंगे.
शेप
ड्रा हो जायेगा.
पेंट प्रोग्राम में शेप आउट लाइन विड्थ या साइज़ को बढ़ाना :
पेंट
प्रोग्राम में आसानी से शेप की आउटलाइन विड्थ या साइज़ को बढ़ा और घटा सकते हैं.
शेप की
साइज़ बढ़ाने और घटाने की विधि इस प्रकार है:
1. शेप
को सलेक्ट करने से पहले, होम टैब, कलर ग्रुप में
जाकर साइज़ के ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक
करेंगे.
ड्रापडाउन लिस्ट दिखाई देने लगेगा.
पिक्सेल, 5 पिक्सेल और 8 पिक्सेल) जिस साइज़ या पिक्सेल में
शेप को ड्रा करना है, उस साइज़ या पिक्सेल को सेलेक्ट करेंगे.
3. अब,
शेप को सलेक्ट करेंगे, जो होम टैब के शेप्स ग्रुप में शेप्स
में शामिल होते हैं,
और लेफ्ट बटन (माउस के) को दबाकर माउस को ड्रैग करेंगे. शेप
ड्रा हो जायेगा.
या,
1. शेप
को ड्रा करेंगे.
शेप जब ड्रा करते हैं, तो वह सलेक्टेड मोड में
ही दिखाई देता हैं. यह तब तक सलेक्ट रहता है, जब तक हम शेप के बाहरी भाग यानि
ड्राइंग एरिया पर नहीं क्लिक करते.
पर क्लिक करेंगे.
ड्रापडाउन लिस्ट दिखाई देने लगेगा.
3. साइज़
को सेलेक्ट करेंगे. आपका शेप चुने हुए साइज़ में
दिखाई देने लगेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.