MS Word में रिडू command का उपयोग कर फॉर्मेटिंग का उपयोग करना (Using the Last action or Formatting Using Redo command in MS Word)
हेल्लो दोस्तों,
आज हम MS Word एप्लीकेशन में एक ऐसे ट्रिक के बारें में सीखेगें, जिससे आप अपने वर्क को आसान बना सकते हैं वह भी एक आसान ट्रिक से | तो आइये, सीखते हैं वह ट्रिक |
MS Word एप्लीकेशन
में आप अपने काम को और आसान बना सकते हैं, वह भी रिपीट या, रीडू कमांड का उपयोग
करके | जिसकी शॉर्टकट के CTRL + Y या, F4 के है | जिस प्रकार, आप किसी वर्ड को, जिसे
बार-बार लिखना या, टाइप करना चाहते हैं, तो आप उस वर्ड की कॉपी बना लेते हैं तथा
पेस्ट करते हैं , जहाँ उस वर्ड की आवश्यकता होती है |
ठीक उसी प्रकार, रिपीट या, रीडू कमांड का उपयोग लास्ट में जो
एक्शन किये हैं , चाहे वह वर्ड टाइपिंग हो, या,किसी वर्ड पर फॉर्मेटिंग अप्लाई
किये हैं, उसे अन्य वर्ड पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं |
रिपीट कमांड की प्रयोग करने की विधि इस प्रकार है :-
1. आप जिस टेक्स्ट को, या फॉर्मेटिंग को अन्य वर्ड पर अप्लाई करना चाहते
हैं , उसे टाइप कर ले,या, फॉर्मेट अप्लाई कर ले |
जैसे : बोल्ड, इटैलिक इत्यादि |
2. अब, उस स्थान पर कर्सर को ले जायें, जहाँ आप वर्ड को
रिपीट करना चाहते हैं|
या, जिस वर्ड पर फॉर्मेट अप्लाई करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट
कर ले |
3. अब, कीबोर्ड से CTYL + Y या, F4 कीय प्रेस करें | या,
Quick Access Toolbar से रीडू बटन पर क्लिक करें|
आप देखेगें कि, वह वर्ड या, फॉर्मेट जिसे लास्ट में अपने
लिखा या, अप्लाई किया है, वह इफ़ेक्ट आपको दिखाई देने लगेगा |
नोट : रिपीट कमांड सिर्फ लास्ट फॉर्मेट या, लास्ट में टाइप
किये टेक्स्ट को ही कॉपी करता है, यह मल्टीपल फॉर्मेट को अप्लाई नहीं करता हैं |
Using the Repeat Command or Formatting in MS
Word
Today we will learn about such a trick in MS Word
application, by which you can make your work easier, that too with an easy
trick. So come, let's learn that trick.
You can make your work easier in MS Word application,
that too by using Repeat or, Redo command. Whose shortcut is CTRL + Y or F4.
For example, if you want to write or, type a word repeatedly, then you copy and
paste that word, where that word is required.
In the same way, using the repeat or redo command, the
action you have done in the last, whether it is word typing, or you have
applied formatting on a word, you can easily apply it on other words.
The method of using repeat command is as follows: -
1. Type the text you want to apply, or apply formatting
to, other words.
Like: Bold, Italic etc.
2. Now, move the cursor to the place where you want to
repeat the word.
Or, select the word on which you want to apply the
format.
3. Now, press CTRL + Y or F4 key from the keyboard. Or,
click on the Redo button from the Quick Access Toolbar.
You will see that the word or format which you have
written or applied in the last, that effect will be visible to you.
Note: Repeat command only copies the last format or text
typed last, it does not apply multiple formats.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.