; एम. एस. वर्ड डॉक्युमेंट में टेक्स्ट पर टेक्स्ट इफ़ेक्ट अप्लाई करना (Applying text effects to text in a Word document) ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

एम. एस. वर्ड डॉक्युमेंट में टेक्स्ट पर टेक्स्ट इफ़ेक्ट अप्लाई करना (Applying text effects to text in a Word document)

एम. एस.  वर्ड डॉक्युमेंट में टेक्स्ट पर टेक्स्ट इफ़ेक्ट अप्लाई करना. 

https://zigzagcomputereducation.blogspot.com/2021/11/applying-text-effects-to-text-in-word.html

टेक्स्ट इफेक्ट्स 

इस सेशन में, टेक्स्ट इफ़ेक्ट के बारें में सीखेगे. यह इफ़ेक्ट टेक्स्ट को ओर आकर्षक बनाने में काफी मदद करता है, जैसे : वर्डआर्ट, शैडो, ग्लो,आउटलाइन इफ़ेक्ट इत्यादि.

वर्डआर्ट

वर्डआर्ट इफेक्ट्स वैसा इफ़ेक्ट है, जिसके  द्वारा आप आसानी से टेक्स्ट के रूप को बदल कर, एक नए रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं, यानि वर्डआर्ट इफ़ेक्ट के द्वारा सजावटी टेक्स्ट बनाना, काफी आसान हो जाता है तथा टेक्स्ट को नया रंग या कलर, आउटलाइन इत्यादि अपने अनुसार बदल सकते हैं.

डॉक्यूमेंट में, वर्डआर्ट  अप्लाई करने की विधि

1. वर्डआर्ट पर क्लिक करेंगे , जो इन्सर्ट टैब के टेक्स्ट ग्रुप में शामिल है.

2. वर्डआर्ट टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देने लगेगा. अब, टेक्स्ट टाइप करेंगे.

3. टेक्स्ट टाइप करने के बाद, बॉक्स के बाहर क्लिक करेंगे.  

वर्डआर्ट इफ़ेक्ट को टेक्स्ट पर अप्लाई करने की विधि

1. टेक्स्ट को टाइप कर लेंगे, या, टेक्स्ट को सलेक्ट कर लेंगे, जिस टेक्स्ट पर वर्ड
    इफ़ेक्ट अप्लाई करना है.

2. होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, टेक्स्ट इफेक्ट्स और टाइपोग्राफी ड्राप डाउन एरो
    पर क्लिक करेंगे. एक ड्रापडाउन लिस्ट ओपन हो जायेगा.

3. अब, लिस्ट में से, वर्डआर्ट इफ़ेक्ट को सलेक्ट कर लेंगे. सलेक्ट करते ही टेक्स्ट पर
    इफ़ेक्ट अप्लाई हो जायेगा.

WordArt

टेक्स्ट पर अप्लाई किये इफ़ेक्ट का, या, टेक्स्ट का  आउटलाइन कलर, वेट, डैशेस इत्यादि को बदलना

आउटलाइन :

आउटलाइन का मतलब होता है , बाहरी किनारा. यानि टेक्स्ट की बाहरी किनारे का रंग, उसकी चौड़ाई, तथा आउटलाइन की स्टाइल को अप्लाई कर टेक्स्ट को एक नए रूप में दिखा सकते हैं.

टेक्स्ट पर अप्लाई किये इफ़ेक्ट का, या, टेक्स्ट का  आउटलाइन कलर, वेट, डैशेज इत्यादि को आसानी से बदल सकते हैं. इसकी विधि इस प्रकार हैं :

1. टेक्स्ट को सलेक्ट कर लेंगे, जिस टेक्स्ट की आउटलाइन इफ़ेक्ट को लगाना है या
    बदलना है..

2. होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, टेक्स्ट इफेक्ट्स और टाइपोग्राफी ड्राप डाउन एरो
    पर क्लिक करेंगे. एक ड्रापडाउन लिस्ट ओपन हो जायेगा.

3. अब, लिस्ट में से, आउटलाइन इफ़ेक्ट को सलेक्ट करेंगे. आउटलाइन कलरपैलेट
    या रंगपट्टी दिखाई देने लगेगी, जिसमें थीमकलर, मोरआउटलाइन कलर, वेट,
    डैशेस कमांड्स होते हैं. अब, अपनी आवश्यकतानुसार कमांड, या, इफ़ेक्ट को
    सलेक्ट  करेंगे.

* आउटलाइन कलर को बदलने के लिए थीम कलर में से कलर को सलेक्ट कर लेंगे.

* मोरआउटलाइन कलर के लिए मोरआउटलाइन कलर पर क्लिक करेंगे, एक कलर
   डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा, जहाँ दो टैब्स दिखाई देंगे, स्टैण्डर्ड और कस्टम.
   अब, अपनी अनुसार स्टैण्डर्ड या कस्टम कलर में कलर को सलेक्ट कर लेंगे.

* आउटलाइन की वेट को बदलने की लिए, वेट को सलेक्ट करेंगे. वेट मेनू में से, अपनी
  आवश्यकतानुसार, वेट की साइज़ पर क्लिक करेंगे. अगर आपकी आवश्यकतानुसार,
  वेट की साइज़ नहीं मिल रही है तो मोरलाइन्स... पर क्लिक करेंगे. एक नेविगेशन
  पेन वर्ड एप्लीकेशन के दाहिनी ओर दिखाई देने लगेगा. अब, अपनी
  आवश्यकतानुसार इफ़ेक्ट को अप्लाई करेंगे.

* आउटलाइन की डैशेस को बदलने की लिए,  डैशेस को सलेक्ट करेंगे. डैशेस मेनू में से,
  अपनी आवश्यकतानुसार,
डैशेस पर क्लिक करेंगे. अगर आपकी आवश्यकतानुसार,
 
डैशेस नहीं मिल रही है तो मोरलाइन्स... पर क्लिक करेंगे. एक नेविगेशन
  पेन वर्ड एप्लीकेशन के दाहिनी ओर दिखाई देने लगेगा. अब, अपनी
  आवश्यकतानुसार इफ़ेक्ट को अप्लाई करेंगे.

Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts