विंडोज एक्स्प्लोरर
जैसा की हमें पता है कि हम अपने सिस्टम ड्राइव
में फाइल्स और फ़ोल्डर्स को स्टोर करके रखते है. तो इसे कैसे देख और व्यवस्थित कर
सकते है, यह एक प्रश्न है?
विंडोज
एक्स्प्लोरर वैसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आसानी से सिस्टम ड्राइव में स्टोर फाइलों
और फोल्डरो को देख और व्यवस्थित कर सकते है , डिलीट कर सकते हैं, कॉपी बना सकते है और एक
ड्राइव से दूसरे ड्राइव में ले जा सकते हैं यानि मूव कर सकते हैं.
विंडोज एक्स्प्लोरर को निम्न तरीके के ओपन कर
सकते हैं:
(i) क्लिक स्टार्ट बटन --> आल प्रोग्राम --> एक्सेसरीज --> विंडोज
एक्स्प्लोरर
या,
एक्स्प्लोरर
कंप्यूटर आइकॉन पर डबल क्लिक कर विंडोज
एक्स्प्लोरर को
ओपन कर सकते हैं.
या,
विंडो लोगो Key + E को एक साथ प्रेस
करेंगे.
विंडोज एक्स्प्लोरर ओपन हो जायेगा.
विंडोज एक्स्प्लोरर विंडो दो भागों में विभाजित
होती है
(i) लेफ्ट पेन और (ii) राईट पेन
(i) लेफ्ट पेन
लेफ्ट पेन में आप डायरेक्टरी ट्री देख सकते हैं.
इसे नेविगेशन पेन के नाम से भी जानते हैं. इस डायरेक्टरी ट्री में फोल्डर,
सब्फोल्डर, कंप्यूटर फोल्डर, इत्यादि की लिस्ट दिखाई देती है.
(ii) राईट पेन
राईट पेन में लेफ्ट पाने में सिलेक्टेड फोल्डर
या फाइल को दिखता है.
विंडोज लाइब्रेरीज
लाइब्रेरीज भी एक प्रकार के फोल्डर ही होते हैं
और इसका इस्तेमाल यूजर विभिन्न प्रकार के फाइलो को व्यवस्थित करने के लिए करते
हैं. जैसे :- डाक्यूमेंट्स, म्यूजिक,
पिक्चर्स इत्यादि.
जब आप विंडोज एक्स्प्लोरर को ओपन करते हैं तो आप
लेफ्ट पाने में लाइब्रेरीज को देख सकते हैं और जैसे ही कोई लाइब्रेरीज फोल्डर पर
डबल क्लिक करते हैं तो राईट पेन में वह ओपन हो जायेगा.
फाइल्स और फोल्डर
को विभिन्न व्यूज में देखना
आप अपने अनुसार फाइल्स और फ़ोल्डर्स को व्यवस्थित
और देख सकते हैं. व्यू टैब के लेआउट सेक्शन में विभिन्न व्यूज आप्शन्स को देख सकते
हैं. ये हैं:
(i) एक्स्ट्रा लार्ज आइकॉन्स (ii) लार्ज आइकॉन्स
(iii) मीडियम आइकॉन्स (iv) स्माल आइकॉन्स
(v) लिस्ट (vi)
डिटेल्स
(vii) टाइल्स (viii)
कंटेंट
(i) एक्स्ट्रा लार्ज आइकॉन्स
एक्स्ट्रा लार्ज आइकॉन्स व्यू आप्शन फाइल्स और
फ़ोल्डर्स को लार्ज आइकॉन से भी बड़े आकार में बदल देता है. ये हमारे लिए चित्रों को
देखने में काफी मददगार होती है.
(ii) लार्ज आइकॉन्स
लार्ज आइकॉन्स व्यू आप्शन फाइल्स और फ़ोल्डर्स को
बड़े आकार में बदल देता है. और एक्स्ट्रा लार्ज आइकॉन्स से छोटे होते हैं.
(iii) मीडियम आइकॉन्स
मीडियम आइकॉन्स व्यू आप्शन फाइल्स और फ़ोल्डर्स
को मीडियम साइज़ में बदल देते हैं.
(iv) स्माल आइकॉन्स
स्माल आइकॉन्स व्यू आप्शन फाइल्स और फ़ोल्डर्स को
छोटे रूप में प्रस्तुत करता है. लेकिन यह प्रीव्यू नहीं दिखाता है, और फाइल्स और
फ़ोल्डर्स के नाम आइकॉन के राईट साइड प्रदर्शित
होते हैं.
(v) लिस्ट
लिस्ट व्यू आप्शन फाइल्स और फोल्डरो की सूची
प्रदर्शित करता है. यह आप्शन हमारे लिए तब उपयोगी होती है जब आपके सिस्टम में, बहुत
सारे फाइल्स या फ़ोल्डर्स होती है, लेकिन आप उस सूची में खास फाइल या फोल्डर को
देखना चाहते हैं.
डिटेल्स आप्शन फाइल्स और फ़ोल्डर्स को लिस्ट के साथ उसकी पूरी सूचनाये,
जिनमें नाम, आकार (साइज़), प्रकार (टाइप) और तारीख (डेट) भी शामिल होती है और साथ में, किस तारीख (डेट)
को फाइल या फोल्डर में बदलाव हुआ है, वह भी प्रदर्शित करता है.
(vii) टाइल्स
टाइल्स आप्शन फाइल्स और फ़ोल्डर्स को मध्यम आकार के आइकॉन्स के रूप में प्रदर्शित करता है. साथ ही, यह आप्शन वर्तमान फाइल के मूल जानकारी को भी प्रदर्शित करता है, जैसे आकार और प्रकार. लेकिन ये आइकॉन्स लिस्ट और डिटेल्स व्यू से बड़े होते हैं.
(viii) कंटेंट
प्रत्येक
फ़ाइल और फ़ोल्डर को एक अलग पंक्ति में प्रदर्शित करता है, साथ ही उनकी विस्तृत जानकारी जैसे दिनांक संशोधित, आकार, लेखक आदि को भी प्रदर्शित करता है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.