1. डिस्क क्लीनअप
डिस्क क्लीनअप एक बहुत ही महत्वपूर्ण यूटिलिटीज
प्रोग्राम है, जो हमारे सिस्टम में क्रिएट हो रहे फाइल जैसे टेम्प फाइल, टेम्प्रोरेरी
इन्टरनेट फाइल्स इत्यादि को रिमूव या हटाने में मदद करते हैं. ये फाइल्स स्वतः ही
क्रिएट होते हैं, और ये हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जो कंप्यूटर के रैम की
स्पीड को प्रभावित करते हैं. इसलिए इन फाइलों को हटाना जरुरी हो जाता है, तथा ये
फाइले हमारे जरुरत की नहीं होती है.
नोट: डिस्क क्लीनअप सिस्टम के टेम्प फाइल्स इत्यादि को डिलीट
करता है न की हमारे मैन फाइल्स को.
डिस्क क्लीनअप को स्टार्ट करने की विधि इस
प्रकार है:
(i). स्टार्ट बटन पर क्लिक
करेंगे. स्टार्ट सबमेनू दिखाई देगा.
(ii) सबमेनू में, आल प्रोग्राम
पर क्लिक करेंगे. आल प्रोग्राम
सबमेनू दिखाई देगा.
(iii) आल प्रोग्राम सबमेनू में, सिस्टम
टूल्स पर क्लिक करेंगे.
सिस्टम टूल में डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम
पर क्लिक करेंगे या सर्च विधि के द्वारा भी हम डिस्क
क्लीनअप प्रोग्राम को ओपन कर सकते हैं.
. डिस्क क्लीनअप: ड्राइव सलेक्शन का डायलॉग बॉक्स
दिखाई देगा.
(iv) अब, जिस ड्राइव को क्लीन करना है, उस ड्राइव को
सेलेक्ट करेंगे.
बाय डिफ़ॉल्ट, C ड्राइव सेलेक्ट दिखाई देता है. ओके बटन पर क्लिक करेंगे. डिस्क क्लीनअप अननेसेसरी फाइल्स को कैलकुलेट करना शुरू कर देगा.
(v) कुछ क्षण बाद, एक डायलॉग
बॉक्स फिर से ओपन हो
जायेगा. जहाँ पर बहुत सारे आप्शन्स दिखाई
देगें.
(vi) अब, फाइलों को सेलेक्ट
करेंगे. सलेक्ट करने के लिए चेक
बॉक्स पर क्लिक करेंगे.
(vii) सलेक्ट करने के बाद, ओके
बटन पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करने के बाद, एक कन्फर्मेशन मेसेज डायलॉग बॉक्स
दिखाई देगा.
(viii) डिलीट फाइल्स बटन पर क्लिक करेंगे.
डिस्क क्लीनअप प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.