फाइल और फोल्डर को कॉपी करना
फाइल और फोल्डर को कॉपी करने का मतलब, फाइल और फोल्डर की नक़ल
तैयार करना होता है. यानि फाइल और फोल्डर वास्तविक स्थान के साथ-साथ दूसरे स्थान
पर भी दिखाई दे.
फाइल और फोल्डर को कॉपी करने की विधि इस प्रकार है:
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे कॉपी करना हैं.
2. माउस से राईट क्लिक करेंगे. कॉन्टेक्स्ट मेनू या शॉर्टकट
मेनू
दिखाई देगा.
3. कॉन्टेक्स्ट मेनू में, कॉपी विकल्प पर क्लिक करेंगे.
4. अब जिस ड्राइव या स्थान (लोकेशन) पर फाइल या फोल्डर को
रखना है, उस ड्राइव या स्थान (लोकेशन)
को सेलेक्ट कर लेंगे.
5. फिर से, माउस से उस ड्राइव या लोकेशन पर राईट
क्लिक करेंगे.
कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
6. कॉन्टेक्स्ट मेनू में, पेस्ट आप्शन पर क्लिक
करेंगे. फाइल या फोल्डर
पेस्ट हो जायेगा.
या,
शॉर्टकट विधि के द्वारा भी कॉपी कर सकते हैं:
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे कॉपी करना हैं.
2. कॉपी के लिए कीबोर्ड से Ctrl (कंट्रोल Key)
के साथ C Key को
प्रेस करेंगे. फाइल या फोल्डर कॉपी हो
जायेगी.
3. अब जिस ड्राइव या स्थान (लोकेशन) पर फाइल या
फोल्डर को
रखना है, उस ड्राइव या स्थान (लोकेशन)
को सेलेक्ट कर लेंगे.
4. पेस्ट करने के लिए, कीबोर्ड से Ctrl (कंट्रोल
Key) के साथ V Key
को प्रेस करेंगे. फाइल या फोल्डर पेस्ट
हो जायेगी.
फाइल या फोल्डर
को मूव करना या कट करना
फाइल या फोल्डर को हम आसानी से मूव कर सकते हैं.
मूव का मतलब एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर रखना होता है.
फाइल या फोल्डर को कट या मूव करने की विधि इस प्रकार है:
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे मूव या कट करना
हैं.
2. माउस से राईट क्लिक करेंगे. कॉन्टेक्स्ट मेनू या शॉर्टकट
मेनू
दिखाई देगा.
3. कट विकल्प पर क्लिक करेंगे. फाइल या फोल्डर वास्तविक
स्थान
से हट जायेगा.
4. अब जिस ड्राइव या स्थान (लोकेशन) पर फाइल या
फोल्डर को
रखना है, उस ड्राइव या स्थान (लोकेशन)
को सेलेक्ट कर लेंगे.
5. फिर से, माउस से उस ड्राइव या लोकेशन पर राईट
क्लिक करेंगे.
कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
6. कॉन्टेक्स्ट मेनू में, पेस्ट आप्शन पर क्लिक
करेंगे. फाइल या फोल्डर
पेस्ट हो जायेगा.
या,
शॉर्टकट विधि के द्वारा भी कट या मूव कर सकते हैं:
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे कट या मूव करना
हैं.
2. कट या मूव के लिए कीबोर्ड से Ctrl (कंट्रोल Key)
के साथ X Key
को प्रेस करेंगे. फाइल या फोल्डर कट हो
जायेगी.
3. अब जिस ड्राइव या स्थान (लोकेशन) पर फाइल या
फोल्डर को
रखना है, उस ड्राइव या स्थान (लोकेशन)
को सेलेक्ट कर लेंगे.
4. पेस्ट करने के लिए, कीबोर्ड से Ctrl (कंट्रोल
Key) के साथ V Key
को प्रेस करेंगे. फाइल या फोल्डर पेस्ट
हो जायेगी.
फाइल और फोल्डर
को डिलीट करना
फाइल या फोल्डर को डिलीट करने की विधि इस प्रकार है:
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे डिलीट करना हैं.
2. माउस से राईट क्लिक करेंगे. कॉन्टेक्स्ट मेनू या शॉर्टकट
मेनू
दिखाई देगा.
3. डिलीट विकल्प पर क्लिक करेंगे. फाइल या फोल्डर डिलीट हो जायेगा.
या,
1. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे, जिसे डिलीट करना हैं.
2. कीबोर्ड से डिलीट बटन को प्रेस करेंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.