आज हम फॉण्ट के बारें में सीखेगे.
* फॉण्ट क्या है?
* फॉण्ट को डाउनलोड कैसे करें?
* फॉण्ट को इन्सटाल्ड कैसे करें?
जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट
करते हैं और हम कोई प्रोग्राम जैसे एम. एस. वर्ड पर कार्य कर रहे होते हैं तो
टेक्स्ट को फॉरमेटिंग यानि सजाने में फॉण्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बहुत
सारे फॉण्ट विंडोज के इन्सटाल्ड करने के साथ ही इन्सटाल्ड हो जाते हैं. लेकिन हम
अपने आवश्यकतानुसार भी फॉण्ट को इन्सटाल्ड कर सकते हैं.
* फॉण्ट क्या है?
एक फॉण्ट करैक्टरर्स का समूह होता है, जो किसी टेक्स्ट को एक
खास डिजाईन प्रदान करता हैं, जिससे टेक्स्ट काफी खूबसूरत बन जाती है.
* फॉण्ट को डाउनलोड कैसे करें?
हम फॉण्ट को इन्टरनेट के माध्यम से भी डाउनलोड कर अपने
सिस्टम में इन्सटाल्ड कर सकते हैं. बहुत सारे ऐसे वेबसाइट्स हैं, जहाँ से फ्री
फॉण्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
जैसे : 1001freefonts.com, dafont.com इत्यादि.
आप गूगल सर्च इंजन के द्वारा भी सर्च कर फॉण्ट को डाउनलोड
कर सकते हैं. सर्च के दौरान बहुत सारे साइट्स आपको मिल जायेगे, जहाँ से फॉण्ट
डाउनलोड कर सकते हैं.
आइये गूगल सर्च इंजन के द्वारा सर्च कर फॉण्ट को डाउनलोड
करना सीखते हैं.
फॉण्ट को सर्च करने तथा डाउनलोड करने की विधि इस प्रकार है:
1. ब्राउज़र को ओपन कर लेंगे. जैसे: गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स
इत्यादि.
2. ब्राउज़र के एड्रेस बार में www.google.com टाइप कर लेंगे और
इंटर प्रेस करेंगे. गूगल का पेज ओपन हो
जायेगा.
3. सर्च बॉक्स में, फ्री फॉण्ट डाउनलोड लिख कर इंटर बटन को
प्रेस
करेंगे. गूगल आपको बहुत सारे परिणाम को दिखाता
है.
4. आप अपने अनुसार परिणाम को क्लिक कर वेबसाइट को ओपन
कर सकते हैं.
वेब पेज ओपन होने पर इस
प्रकार दिखाई देगा.
5. अब अपने जरुरत के अनुसार फॉण्ट को सर्च कर सकते हैं, या
नेक्स्ट या प्रीवियस कर अगले या पिछले
पेज में जा सकते हैं.
6. जब जरुरत के अनुसार फॉण्ट मिल जायेगा, तो डाउनलोड बटन
पर क्लिक करेंगे. फॉण्ट ज़िप फाइल में
डाउनलोड होना शुरू हो
जायेगा.
डाउनलोड फोल्डर या जिस फोल्डर में आप फॉण्ट
डाउनलोड किये
हैं, उस फोल्डर को ओपन कर उसे अनज़िप या एक्सट्रेक्ट
कर लेंगे.
एक्सट्रेक्ट करने की विधि इस प्रकार हैं:
1. सिस्टम में विनरार सॉफ्टवेर होना चाहिए.
2. अब, डाउनलोड फाइल जो ज़िप में है, उसे सेलेक्ट करेंगे और राईट क्लिक
करेंगे. कॉन्टेक्स्ट मेनू दिखाई देगा.
3. मेनू में एक्सट्रेक्ट हियर पर क्लिक करेंगे. फाइल एक्सट्रेक्ट होना शुरू हो
जायेगा.
अब आप फॉण्ट को
अपने सिस्टम में इन्सटाल्ड कर सकते हैं.
* फॉण्ट को इन्सटाल्ड करना
निम्न विधियों के द्वारा आप अपने सिस्टम में फॉण्ट को
इन्सटाल्ड कर सकते हैं:
1. जिस फोल्डर में फॉण्ट डाउनलोड किया हुआ है, उस फोल्डर को
ओपन कर लेंगे.
2. जिस फॉण्ट को इन्सटाल्ड करना है, उसे सेलेक्ट कर लेंगे
तथा
माउस से फॉण्ट पर राईट क्लिक करेंगे. एक
कॉन्टेक्स्ट मेनू
दिखाई देगा.
3. कॉन्टेक्स्ट मेनू में, इन्सटाल्ड कमांड पर क्लिक करेंगे.
कॉपी और पेस्ट विधि द्वारा
1. फॉण्ट को सेलेक्ट कर
कॉपी कर लेंगे.
2. अब कंट्रोल
पैनल को ओपन कर लेंगे. कंट्रोल पैनल में
Appearance and Personalization विकल्प
पर क्लिक करेंगे.
Appearance and Personalization का
विंडो ओपन हो जायेगा.
3. Appearance
and Personalization का विंडो में फॉण्ट विकल्प पर
क्लिक करेंगे. फॉण्ट विंडो ओपन हो
जायेगा.
4. अब Organize
ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक करेंगे. एक लिस्ट दिखाई
देगा.
5. लिस्ट में
पेस्ट आप्शन पर क्लिक करेंगे या कीबोर्ड से Ctrl के साथ V
बटन को दबायेगे. फॉण्ट फॉण्ट विंडो में
पेस्ट हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.