(b) रो टैब
1. टेबल या, जिस सेल की हाइट बढ़ाना है, उसे सलेक्ट कर लेंगे.
2. रो की हाइट बढ़ाने के लिए टेबल डायलॉग बॉक्स में, रो टैब
को
सलेक्ट करेंगे.
3. अब, साइज़ के अंतर्गत स्पेसीफ़ाय हाइट चेक बॉक्स पर क्लिक
करेंगे. स्पेसीफ़ाय हाइट टेक्स्ट बॉक्स
हाईलाइट हो जायेगा.
4. अब, स्पिनर या, कीबोर्ड की सहायता से वैल्यू इंटर कर लेंगे रो हाइट
को आप एट लीस्ट या, परसेंटेज में रखना
चाहते हैं तो रो हाइट
इज ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक करेंगे.
लिस्ट में से परसेंटेज
विकल्प को सलेक्ट कर सकते है. डिफ़ॉल्ट
रूप से, एट लीस्ट सलेक्ट
रहता है.
5. अगर आप, नेक्स्ट पेज
पर भी तालिका को रखना चाहते हैं या, जैसे
ही टेबल पेज के अंत
में पहुंचे, तो नेक्स्ट पेज में तालिका, जो स्वतः
ही पेज में दिखाई
देने लगे, इसके लिए एलाव रो टू ब्रेक अक्रॉस पेजेज
को सलेक्ट करेंगे.
डिफ़ॉल्ट रूप से यह सलेक्ट रहता है.
6. अगर आप हैडर रो को नेक्स्ट पेज में भी रखना
चाहते हैं तो रिपीट
एज हैडर रो एट द टॉप ऑफ़ इच पेज चेक बॉक्स
पर क्लिक करेंगे.
7. नेक्स्ट और
प्रीवियस रो में जाने के लिए, नेक्स्ट और प्रीवियस बटन
पर क्लिक करेंगे.
8. सभी काम पूरा होने के बाद, ओके बटन पर क्लिक करेंगे.
(b) कॉलम टैब
1. कॉलम की विड्थ बढ़ाने के लिए टेबल डायलॉग बॉक्स में, कॉलम
टैब
को सलेक्ट करेंगे.
2. कॉलम 1 सेक्शन के अंतर्गत, प्रिफर्ड विड्थ चेक बॉक्स पर
क्लिक करेंगे
और स्पिनर की सहायता से बढ़ा या, घटा सकते हैं.या, कीबोर्ड से वैल्यू
को
टाइप कर, अपने अनुसार कॉलम की चौड़ाई को बढ़ा या, घटा सकते हैं.
3. पीछे या, अगले कॉलम में जाने के लिए नेक्स्ट कॉलम या, प्रीवियस
कॉलम बटन पर क्लिक करेंगे.
4. सभी काम पूरा होने के बाद, ओके बटन पर क्लिक करेंगे.
1. Table or, the cell whose height is to be increased, will be selected.
2. To increase the row height, in the Table dialog box, select the Row tab.
3. Now, under Size, click on the Specify Height check box. The Specify
Height text box will be highlighted.
4. Now, with the help of spinner or keyboard, you will enter the value of row height you want to keep at list or, percentage. Then click on Row Height is
drop down list. Percentage option can be selected from the list. By default,
At Least is selected.
5. If you want to keep the table on the next page as well, or, as soon as the
table reaches the end of the page, select the table in the next page, which
will automatically appear in the page, for this, select Allow row to break
across pages. By default it is selected.
6. If you want to keep the header row in the next page also, click on the
Repeat as header row at the top of each page check box.
Previous button.
(b) Column tab
1. To increase the width of the column, in the Table dialog box, select the
Columns tab.
2. Under Column 1 section, we will click on Preferred Width check box and
can increase or decrease with the help of spinner. Or, by typing the value
from keyboard, you can increase or decrease the width of the column as per
your wish.
3. To go to the back or next column, click on Next column or Previous
column button.
4. After all the work is done, click on OK button.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.