MS Word Document में Cursor को Move करना (Shortcut Key to Move the Cursor in the Word Document )
कर्सर मूवमेंट वैसी प्रक्रिया है, जिसके कर्सर को डॉक्यूमेंट में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते हैं. इस प्रक्रिया का उपयोग टेक्स्ट सलेक्शन में काफी उपयोगी साबित होता है.
कर्सर को हम दो प्रकार से मूव कर सकते हैं :
(i) कीबोर्ड के माध्यम से (ii) माउस के माध्यम से
आइये इस टॉपिक में, हम कीबोर्ड तथा माउस के माध्यम से
कर्सर को मूव करना (कर्सर को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना) सीखते हैं.
(i) कीबोर्ड के माध्यम से
(a) कर्सर को मूव करना
जैसा
कि आप जानते हैं कि कीबोर्ड में फोर (चार) एरो Keys
होते हैं, अप, डाउन, लेफ्ट
और राईट. इन Keys की सहायता
से हम आसानी से कर्सर को ऊपर, नीचे, बायें
और दायें ले
जा सकते हैं.
(b) कर्सर को एक अक्षर बायाँ कीओर ले जाना
(मूव वन करैक्टर
लेफ्ट)
कर्सर को एक अक्षर बायाँ कीओर ले जाने के
लिए लेफ्ट एरो
कीय को एक बार प्रेस कर छोड़ देंगे. कर्सर एक अक्षर बायें
कीओर मूव हो जायेगा.
(c) कर्सर को एक अक्षर दायाँ कीओर ले जाना
(मूव वन करैक्टर
राईट)
कर्सर
को एक अक्षर दायाँ ले जाने के लिए राईट एरो कीय को
एक बार प्रेस कर छोड़
देंगे. कर्सर एक अक्षर दायें कीओर मूव
हो जायेगा.
(d) कर्सर को (करंट
लाइन से) एक लाइन ऊपर कीओर ले जाना (मूव
वन लाइन अप)
कर्सर
को ऊपर कीओर ले जाने के लिए कीबोर्ड से अप एरो कीय
को एक बार प्रेस कर छोड़
देंगे. कर्सर ऊपर कीओर मूव हो
जायेगा.
(e) कर्सर को (करंट
लाइन से) एक लाइन नीचे कीओर ले जाना (मूव
वन लाइन डाउन)
कर्सर को नीचे कीओर ले जाने के लिए कीबोर्ड से डाउन
एरो कीय
को एक बार प्रेस कर छोड़ देंगे. कर्सर नीचे कीओर मूव हो जायेगा.
(f) कर्सर को करंट लाइन के शुरुआत और अंत में
ले जाना (टू
द बिगनिंग और एंड ऑफ़ द करंट लाइन)
जब आप वर्ड डॉक्यूमेंट में कार्य कर रहे होते
हैं और कार्य करते हुए
कर्सर लाइन के अंत में चला जाता है, और तभी आपको लाइन के
शुरुआत में कर्सर को ले जाना है तो हम क्या करेंगे?
प्रायः हम एरो कीय का उपयोग करते है,लेकिन तुरंत
मूव करने के
लिए कीबोर्ड से होम कीय को प्रेस करेंगे. कर्सर लाइन के शुरुआत
में
मूव हो जायेगा, लेकिन अगर कर्सर शुरुआत में है और हमें
कर्सर को लाइन के अंत में
जाना है तो कीबोर्ड से एंड (End) कीय
को प्रेस करेंगे. कर्सर
लाइन के अंत में मूव हो जायेगा.
(g) कर्सर को एक पैराग्राफ ऊपर और एक
पैराग्राफ नीचे ले
जाना (मूव द कर्सर वन पैराग्राफ
अप और डाउन)
कर्सर को एक पैराग्राफ ऊपर या नीचे ले जाने के
लिए कीबोर्ड से
CTRL बटन को प्रेस कर अप एरो कीय या डाउन एरो कीय
प्रेस
करेगे.
(h) कर्सर को डॉक्यूमेंट के स्टार्ट
(शुरुआत) और एंड (अंत) में
ले जाना (मूव द कर्सर टू द
बिगनिंग एंड End ऑफ़ द
डॉक्यूमेंट )
कर्सर
को डॉक्यूमेंट के स्टार्ट (शुरुआत) और एंड (अंत) में
ले जाने के लिए कीबोर्ड से CTRL
बटन को प्रेस कर होम
(Home) (शुरुआत में ले जाने के
लिए ) या एंड (End)
कीय (अंत में ले जाने के लिए) प्रेस
करेंगे.
(i) कर्सर को पिछले पेज के शुरुआत में तथा
अगले पेज के
शुरुआत में ले जाना (टू मूव द कर्सर
टू द बिगनिंग ऑफ़
प्रीवियस और नेक्स्ट पेज)
कर्सर को पिछले पेज के शुरुआत में ले जाने के
लिए कीबोर्ड से CTRL बटन के साथ पेजअप कीय तथा अगले पेज के
शुरुआत में ले जाने के लिए CTRL बटन के साथ पेजडाउन
कीय प्रेस करेंगे.
(ii) माउस के माध्यम से
माउस क्लिक के माध्यम से कर्सर को आसानी से मूव कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.