MS Word Document में Text को Mouse और Keyboard के माध्यम से Select करना
💻टेबल ऑफ़ कंटेंट्स |
इस सेशन में, हमलोग वर्ड एप्लीकेशन में, Text (टेक्स्ट) को Select करना सीखेगे.पिछले सेशन में, कर्सर को मूव यानि कर्सर को वर्ड डॉक्यूमेंट में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाना.
Text (टेक्स्ट) पर कोई कार्य करने से पहले टेक्स्ट को सेलेक्ट करना पड़ता है. अगर, हम टेक्स्ट को सेलेक्ट नहीं करते है, तो कंप्यूटर यह नहीं समझ पता है कि हमें किसपर कार्य करना है या, हम कोई टेक्स्ट पर कोई कलर अप्लाई करते हैं, तो वह कलर टेक्स्ट पर अप्लाई नहीं होता, लेकिन पहले से लिखे टेक्स्ट के बाद टेक्स्ट को टाइप करते हैं तो वह कलर या फॉर्मेट अप्लाई हो जाता है, लेकिन पीछे लिखे टेक्स्ट पर अप्लाई नहीं होता. इसलिए हमें टेक्स्ट को सेलेक्ट करना पड़ता है.
जैसा कि आप जानते है कंप्यूटर एक मशीन है, उसे सोचने, समझने के शक्ति नहीं होती है. इसलिए वह नहीं समझ पाता है कि किस पर कार्य करना है.
सलेक्शन (Selection)
सलेक्शन (Selection) वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से हम कंप्यूटर को यह बताते है कि निम्न टेक्स्ट पर कार्य करना है या फॉर्मेट करना है.
हम निम्न प्रकार से टेक्स्ट को सलेक्ट कर सकते हैं :
1. माउस तथा कीबोर्ड Keys के माध्यम से.
सामान्यतः माउस से टेक्स्ट को सलेक्ट करने के लिए माउस के लेफ्ट बटन को दबाकर ड्रैग करते हैं, जहाँ तक टेक्स्ट को सलेक्ट करना है. टेक्स्ट सलेक्ट होते ही टेक्स्ट का कलर चेंज हो जायेगा या वह हाईलाइट हो जायेगा. इसका मतलब यह हुआ टेक्स्ट सलेक्ट हो चूका है, अब उसपर कोई कमांड, फॉर्मेटिंग इत्यादि कर सकते हैं.
(a) एक वर्ड को सलेक्ट करना
माउस के लेफ्ट बटन से वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे. वर्ड सलेक्ट हो जायेगा.
(b) एक सेंटेंस को सलेक्ट करना
कीबोर्ड से CTRL key को दबाकर रखेगे और सेंटेंस पर माउस से क्लिक करेंगे.
(c) एक लाइन को सलेक्ट करना
जिस लाइन को सलेक्ट करना है, सलेक्शन बार पर माउस से लेफ्ट क्लिक करेंगे. (लाइन के सामने)
वर्ड डॉक्यूमेंट के लेफ्ट साइड जो खाली स्थान होता है, उसे सलेक्शन बार कहते हैं. जैसे ही सलेक्शन बार पर माउस को ले जाते हैं, वह इस तरह दिखाई देता है.
(d) एक साथ विभिन्न लाइनो को सलेक्ट करना
एक साथ विभिन्न लाइनो को सलेक्ट करने के लिए सलेक्शन बार पर क्लिक करेंगे और ऊपर और नीचे कीओर ड्रैग करेंगे.
(e) एक पैराग्राफ को सलेक्ट करेंगे
एक पैराग्राफ को सलेक्ट करने के लिए सलेक्शन बार पर डबल क्लिक करेंगे.
(f) पुरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करना
पुरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करना CTRL कीय को दबा कर रखेगे और सलेक्शन बार पर क्लिक करेंगे.
2. कीबोर्ड के माध्यम से.
(a) एक वर्ड को सलेक्ट करना
SHIFT + CTRL कीय को दबा कर रखेगे और लेफ्ट एरो कीय (लेफ्ट साइड वर्ड को सलेक्ट करने के लिए) या राईट एरो कीय (राईट साइड वर्ड को सलेक्ट करने के लिए) को प्रेस करेंगे.
(b) एक सेंटेंस की शुरुआत तक सलेक्ट करना
अगर कर्सर सेंटेंस के अंत में हो और सेंटेंस की शुरुआत तक सलेक्ट करना है तो कीबोर्ड से SHIFT के साथ HOME कीय प्रेस करेंगे.
(c) एक सेंटेंस की अंत तक सलेक्ट करना
अगर कर्सर सेंटेंस के अंत में हो और सेंटेंस की अंत तक सलेक्ट करना है तो कीबोर्ड से SHIFT के साथ END कीय प्रेस करेंगे.
(d) एक पैराग्राफ की अंत तक सलेक्ट करना
अगर कर्सर पैराग्राफ के शुरुआत में हो और पैराग्राफ के अंत तक सलेक्ट करना है तो कीबोर्ड से CTRL + SHIFT के साथ END कीय प्रेस करेंगे.
(e) एक पैराग्राफ की शुरुआत तक सलेक्ट करना
अगर कर्सर पैराग्राफ के अंत में हो और पैराग्राफ के शुरुआत तक सलेक्ट करना है तो कीबोर्ड से CTRL + SHIFT के साथ HOME कीय प्रेस करेंगे.
(f) एक लाइन को एक बार में सलेक्ट करना
कीबोर्ड से एक लाइन को एक बार में सलेक्ट करने के लिए SHIFT कीय के साथ UP एरो कीय या DOWN एरो कीय प्रेस करेंगे.
(g) डॉक्यूमेंट के शुरुआत या अंत तक सलेक्ट करना
डॉक्यूमेंट के शुरुआत या अंत तक सलेक्ट करने के लिए कीबोर्ड से SHIFT + CTRL के साथ HOME कीय या END कीय प्रेस करेंगे.
(h) पुरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करना
पुरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करने के लिए कीबोर्ड से CTRL कीय के साथ A कीय को प्रेस करेंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.