वर्ड विंडो के भाग या तत्व
वर्ड विंडो के भाग
या तत्व इस प्रकार हैं:-
(i) बॉर्डर्स
(ii) टाइटल बार
(iv) क्लोज बटन
(v) मिनीमाइज, रिस्टोर, एंड मैक्सिमाइज बटन
(vi) मेनू बार या रिबन
टैब्स
(vii) रिबन
(viii) वर्क एरिया
(ix) रूलर
(x) स्टेटस बार
(xi) ज़ूम कंट्रोल
(xii) स्क्रॉलबार
(xiii) हेल्प बटन
(xiv) क्विक एक्सेस
टूलबार
पिछले सेशन विंडो के भाग (क्लिक करें) या तत्व में उपरोक्त भागों के बारें में सीख चुके हैं.
वर्ड विंडो के अन्य भाग इस प्रकार हैं :
(xv) रिबन डिस्प्ले आप्शन
रिबन डिस्प्ले आप्शन टाइटल बार के दायीं तरफ और मिनीमाइज बटन के बायीं तरफ दिखाई देता है.
रिबन डिस्प्ले आप्शन पर क्लिक करने पर ड्राप डाउन मेनू
दिखाई देने लगेगा, जिसमें तीन विकल्प दिखाई देते हैं : -
(a) ऑटो हाईड रिबन
(b) शो टैब्स
(c) शो टैब्स एंड कमांड
जब हम इस विकल्प ऑटो हाईड रिबन को सेलेक्ट करते हैं
तो वर्क यानि डॉक्यूमेंट में कार्य करते समय पूरा रिबन, जिसमें टैब्स के साथ कमांड
होते हैं, हाईड यानि छिप जाते हैं. अगर रिबन को फिर से लाना है तो वर्ड के टॉप पर
क्लिक करेंगे.
(b) शो टैब्स
शो टैब्स विकल्प को सेलेक्ट करने पर रिबन के साथ टैब्स भी दिखाई देते
है, लेकिन कमांड हाईड होते हैं. टैब्स को सेलेक्ट करते ही कमांड्स दिखाई देने लगते
हैं.
शॉर्टकट की : CTRL + F1
(c) शो टैब्स एंड कमांड
शो टैब्स एंड कमांड विकल्प
को सेलेक्ट करने पर रिबन के साथ टैब्स और कमांड भी दिखाई देते है.
(xvi) रिबन टैब्स
रिबन टैब्स रिबन के उपरी भाग में दिखाई देता है और प्रत्येक टैब्स में
उससे संबंधित कमांड्स होते हैं.
जैसे – Home, Insert, Design इत्यादि.
(xvii) रिबन ग्रुप्स
रिबन ग्रुप्स टैब्स में उपलब्ध कमांड को व्यवस्थित करने में मदद करते
हैं. प्रत्येक ग्रुप का नाम रिबन ग्रुप के बॉटम में (नीचे) में दिखाई देता
है.
(xviii) डायलॉग बॉक्स लांचर
डायलॉग बॉक्स लांचर बहुत सारे ग्रुप्स के नीचे दाहिने ओर एक छोटे से
तीरनुमा दिखाई देता है. जैसे ही डायलॉग बॉक्स लांचर पर क्लिक करते हैं, उस ग्रुप
से संबंधित डायलॉग बॉक्स या टास्कपैन दिखाई देने लगता है. डायलॉग बॉक्स में, रिबन
में दिखाई देने वाले कमांड्स के साथ – साथ अन्य कमांड्स भी होते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.