हैल्लो दोस्तों,
कैसे हैं आप सभी | पिछली पोस्ट में, हमलोगों ने MSW LOGO क्या है, इसके बारें में सीखे थे | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से MSW LOGO को स्टार्ट करना, MSW LOGO के विंडो के बारें में सीखेगे | आशा करता हूँ, यह पोस्ट आपको MSW LOGOको स्टार्ट करने तथा विंडो को आसानी से समझने में काफी मदद करेगा |
LOGO को स्टार्ट करना
(विंडोज 7 में)
1.स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे |
2.आल प्रोग्राम पर क्लिक करेंगे | स्क्रॉल करेंगे
तथा
3.माइक्रोसॉफ्ट विंडो लोगो फोल्डर पर सेलेक्ट
करेंगे | प्रोग्राम का लिस्ट
दिखाई देगा |
4. अब, सबमेनू में, विंडो लोगो पर क्लिक करेंगे |
एम एस डब्लू लोगो
आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा |
(विंडोज 10 में)
1.स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे | स्टार्ट मेनू स्क्रीन पर दिखाई
देने लगेगा |
2.अब, मेनू को स्क्रॉल
करेंगे और M लेटर पर जायेगें | विंडो लोगो फोल्डर पर
क्लिक करेगे |
3. अब, लिस्ट में से
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लोगो पर क्लिक करेंगे |
माइक्रोसॉफ्ट विंडो लोगो स्क्रीन आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा |
Main Screen / Graphic Window (Screen)
लोगो विंडो का उपरी भाग को
मेन स्क्रीन या, ड्राइंग एरिया कहते हैं | इसे ग्राफ़िक स्क्रीन के नाम से भी
जानतें हैं | यह वह स्थान है, जहाँ टर्टल हमारे द्वारा दिए गए कमांड्स के आधार पर
मूव करता है, और अपने पीछे रेखा या, चित्र को ड्रा करता है |
मेन स्क्रीन या, मुख्य
स्क्रीन के निम्न भाग होते हैं :-
(i) टाइटल बार (ii) स्क्रॉल
बार (iii) मेनू बार
(i) टर्टल
जब हम MSWLogo को स्टार्ट
करते हैं तो स्क्रीन के सेन्टर में एक ट्रायंगल शेप दिखाई देता है, इसे टर्टल के
नाम से जानते हैं | यह मेन स्क्रीन के सेण्टर यानि केंद्र में दिखाई देता है, जिसे
होम पोजीशन के नाम से जानते हैं |जहाँ से आप ड्राइंग शुरु कर सकते हैं |
जैसे – जैसे आप
कमांडर विंडो में कमांड टाइप कर इंटर कीय को प्रेस करते हैं, टर्टल उस कमांड के
आधार पर मूव करता है |
टर्टल के दो भाग होते हैं
:-
(i) Head (ii) Tail
(i) Head
टर्टल का ऊपरी सिरा हेड
कहलाता है | यह उस डायरेक्शन या, दिशा को दर्शाता है, जिधर टर्टल मूव करेगा |
(ii) Tail
टर्टल का निचला भाग (टेल)
कहलाता है |
टर्टल ग्राफ़िक स्क्रीन पर
कही भी मूव कर सकता है तथा लाइन को ड्रा करता है, इस लाइन को Trail (ट्रेल) के नाम
से जानते हैं |
कमांडर विंडो
लोगो विंडो के निचला भाग कमांडर विंडो दिखाई
देता है, तथा यह ग्राफ़िक्स विंडो के निचे होता है |
कमांडर विंडो को तीन भागों में बांट सकते हैं :
(i) कमांड इनपुट बॉक्स
(ii) रिकॉल लिस्ट बॉक्स
(iii) कमांड बटन्स
(i) कमांड इनपुट बॉक्स
कमांड इनपुट बॉक्स ऐसा
स्थान है, जहाँ कमांड टाइप करते हैं |
(ii) रिकॉल लिस्ट बॉक्स
रिकॉल लिस्ट बॉक्स वैसा
स्थान है, जहाँ सारे कमांड्स स्टोर/रिकॉर्ड होते हैं, और यह एक लिस्ट के रूप में
कमांड्स को प्रदर्शित करता है, जिन्हें हम इनपुट बॉक्स में टाइप करते हैं |
(iii) कमांड बटन्स
कमांडर विंडो में, विभिन्न
प्रकार के बटन्स दिखाई देते हैं, जिन्हें कण्ट्रोल बटन्स कहते हैं| यह बटन हमें
लोगो में, कार्य करने में मदद करते हैं |
(i) हाल्ट बटन
(ii) ट्रेस बटन
(iii) पॉज बटन
(iv) स्टेटस बटन
(v) स्टेप बटन
(vi) एक्सीक्यूट बटन
(vii) रिसेट बटन
(viii) एडल बटन
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.