माइक्रोसॉफ्ट लोगो क्या हैं? ( What is MS LOGO?)
हैल्लो दोस्तों,
आज हम एक नये टॉपिक के बारें मेँ सीखेंगे, जो बच्चों को काफ़ी पसंद हैं और इस एप्लीकेशन का उपयोग कर बच्चे आसानी से इसलिए लैंग्वेज को सिख लेते हैं | इसके साथ, वे कमांड्स का उपयोग कर दो अंकों को जोड़ना, घटाना इत्यादि के साथ, ग्राफ़िक क्या
होता है ‘ यह एप्लीकेशन समझने में मदद करता है| तो आइये, जानते हैं, उस एप्लीकेशन के बारें मेँ |
जिस प्रकार हमलोग अपने दोस्तों से बात करने के लिए विभिन्न
प्रकार की भाषाओं का उपयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी काम करने के लिए
विभिन्न प्रकार की भाषाओं का उपयोग करते हैं |
या, वर्तमान समय मेँ, कंप्यूटर की अनेक भाषाएँ है, जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता हैं | प्रत्येक भाषा (लैंग्वेज ) का अपना
एक निर्देशों का समूह होता है , क्युकि कंप्यूटर एक यंत्र हैं, जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को समझता है, और हमारी इक्छानुसार कार्य करता हैं तथा महत्वपूर्ण परिणाम आउटपुट के रूप मेँ प्रदान करता हैं |
उदहारण के तौर पर :
COBOL, C लैंग्वेज, BASIC, LOGO इत्यादि |
वह एप्लीकेशन है, MSW LOGO |
MSW LOGO (Hindi)
MSW LOGO, एक कंप्यूटर लैंग्वेज है |इसका फुल फॉर्म लैंग्वेज
ऑफ ग्राफ़िक ओरिएंटेड होता है | LOGO एक आसान और रुचिकर भाषा
है , जिसमें विभिन्न कमांड्स का उपयोग कर चित्र बना सकते हैं, रेखांये खीच सकते
हैं, साथ ही गणनाओं का कार्य भी कर सकते हैं , जैसे : जोड़, घटाव, गुणा, भाग
इत्यादि |
लेकिन यह
एप्लीकेशन एम. एस. पेंट से अलग होता हैं, जहाँ पेंट एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार
के टूल्स का उपयोग कर आसानी सी चित्र बना सकते हैं, लेकिन कैलकुलेशन नहीं कर सकते |
इसके विपरीत, LOGO में चित्र बनाने के साथ – साथ कैलकुलेशन भी कर सकते हैं | इस
एप्लीकेशन में माउस पॉइंटर की स्थान पर टर्टल होता है, जो कमांड के आधार पर, टर्टल
LOGO स्क्रीन पर मूव करता है, और चित्र को ड्रा करता हैं |
Commands
LOGO में,
निर्देशों का एक समूह होता है, जिसे कमांड्स कहते हैं | कमांड वह होते हैं जो
कंप्यूटर को निर्देश देते हैं कि क्या करना हैं और कैसे ? जैसे कि आप अपने माता –
पिता के आर्डर का फॉलो करते हैं | ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी निर्देश को फॉलो
करता हैं |
LOGO एप्लीकेशन
का डिजाईन Seymour Papet और Wally Feurzeing के द्वारा किया गया था |
Hello friends,
Today we will learn about a new topic, which children like very much and by using this application children learn the language easily. With this, they can add or subtract two numbers using the commands. Also, this application helps in understanding what a graphic is. So let us know about that application.
Just as we use different types of languages to talk to our friends, similarly computers also use different types of languages to work.
Or, At present, there are many computer languages, which are used for different purposes. Every language has its own set of instructions, because computer is a machine, which understands the instructions given by us, and works as per our wish and provides important results as output.
For example: COBOL, C language, BASIC, LOGO etc.
MSW LOGO (English)
MSW LOGO is a computer language. Its full form is Language of Graphic Oriented. LOGO is an easy and interesting language, in which one can create pictures, draw lines using various commands, and can also do calculations, such as: addition, subtraction, multiplication, division, etc.
But this application is different from MS Paint, where in the Paint application, you can easily draw pictures using different types of tools, but cannot do calculations. On the contrary, along with drawing pictures, calculations can also be done in LOGO. In this application, there is a turtle in place of the mouse pointer, which, based on the command, moves the turtle LOGO on the screen, and draws the picture.
Commands
In LOGO, there is a group of instructions, which are called commands. Commands are those that instruct the computer what to do and how. Just like you follow the orders of your parents. In the same way the computer also follows the instructions.
The LOGO application was designed by Seymour Papet and Wally Feurzeing.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.