; Download photos, videos, music and more through pixabay for free (pixabay के माध्यम से फ्री में फोटोज, वीडियोस, म्यूजिक इत्यादि डाउनलोड करना ) ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

Download photos, videos, music and more through pixabay for free (pixabay के माध्यम से फ्री में फोटोज, वीडियोस, म्यूजिक इत्यादि डाउनलोड करना )

https://zigzagcomputereducation.blogspot.com/2021/09/download-photos-videos-etc-from-pixabay.html

टेबल ऑफ़ कंटेंट्स (Table of Contents)

हिंदी में

In English

pixabay

pixabay

pixabay वेबसाइट में खाता बनाना

Create account in pixabay website



आज इस सेशन में एक ऐसी वेबसाइट के बारें में जानकारी प्राप्त करेंगे, जहाँ से फ्री में फोटोज, वीडियोस, म्यूजिक्स इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिये जानते है, उस वेबसाइट के बारें में .

पिक्साबे.कॉम 

वह वेबसाइट है, पिक्साबे.कॉम (pixabay.com). यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ से फ्री में रॉयल्टी फ्री म्यूजिक्स, वेक्टर ग्राफ़िक्स, इलस्ट्रेशन, पोपुलर वीडियोस इत्यादि को डाउनलोड कर सकते हैं, कुछ शर्तो को पूरा करके, वह भी अपने आवश्यकतानुसार साइजों  या, फॉर्मेट में .

तो चलिए चलते हैं पिक्सावे.कॉम पर.

1. सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेंगे, जो आपके
      
सिस्टम या,पी.सी. या, एंड्रॉयड डिवाइस में. जैसे : गूगल क्रोम,
       
मोज़िला फायरफॉक्स, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर इत्यादि.

    एक्साम्प्ल के लिए मैं गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर
         
रहा हूँ.



2.    अगर, वेबसाइट का एड्रेस मालूम है तो एड्रेसबार में वेबसाइट
     की एड्रेस 
को टाइप करेगें www.pixabay.com या,
          https://pixabay.com
.

या,
    आपको वेबसाइट का एड्रेस नहीं मालूम है, तो गूगल क्रोम के
    सर्च बॉक्स  में pixabay टाइप करेंगे. सर्च बॉक्स में साईट का       नाम डालते ही बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे.


अब, pixabay को क्लिक करेंगे.



pixabay की वेबसाइट ओपन हो जाएगी. 


pixabay के हैडर में, pixabay के नाम के साथ कुछ टैब्स दिखाई देंगे :
फोटोज, इलस्ट्रेशन्स, वेक्टर, विडियोज, म्यूजिक,साउंडइफ़ेक्ट, और दाहिनी तरफ एक्स्प्लोर, साइन इन, और अपलोड.

अब, आप अपनी आवश्यकतानुसार टैब को सलेक्ट करेंगे.

जैसे मैं एक नेचुरल सीन से संबंधित फोटो डाउनलोड करना चाहता हूँ. आइये pixabay वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करना सीखते हैं.

1. फोटो टैब पर क्लिक करेंगे. क्लिक करते ही वेबसाइट इस प्रकार         दिखाई देने लगेगा.  


2. अब, सर्च बॉक्स में, इमेज का नाम टाइप करना है, जिसे हम डाउनलोड करना चाहते हैं. जैसे : नेचुरल सीन (Natural Scene) अब, कीबोर्ड से इंटर कीय प्रेस करेंगे. कीय को प्रेस करते ही सर्च इमेज से संबंधित चित्र या इमेज दिखाई देने लगेगा.

 

3. अब, जिस इमेज को डाउनलोड करने है, उसे सलेक्ट कर
   लेंगे या, उस इमेज पर क्लिक करेंगे.

इमेज बड़े आकार में ओपन हो जायेगा, साथ में, दाहिनी ओर फ्री डाउनलोड का विकल्प दिखाई भी दिखाई देगा.

 

4. अब, फ्री डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे. क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन हो जायेगी. अब, आवश्यकतानुसार साइज़ को सलेक्ट करेंगे.

* सलेक्ट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें.

5. साइज़ को सलेक्ट करने के बाद, डाउनलोड बटन पर क्लिक
   करेंगे. एक डाउनलोड डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देने
   लगेगा.

6. अब, आई ऍम नोट ए रोबोट टेक्स्ट के आगे चेकबॉक्स पर
  क्लिक करेंगे. क्लिक करने के बाद एक सही का मार्क लग        जायेगा.

7. इसके बाद, डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे. इमेज डाउनलोड
  हो जायेगा.

इसी प्रकार, pixabay वेबसाइट से अन्य वेक्टर इमेज, इलस्ट्रेशन, म्यूजिक इत्यादि डाउनलोड कर सकते है. लेकिन कुछ इमेजेज, या म्यूजिक को डाउनलोड करने से पहले pixabay अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है. तभी वह इमेज, या म्यूजिक डाउनलोड हो सकेगा.

pixabay वेबसाइट पर नया खाता बनाना

1. नया खाता या अकाउंट बनाने के लिए ज्वाइन टैब पर क्लिक
   करेंगे, जो अपलोड बटन के बायीं और दिखाई देता है.

   एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा.
2. डायलॉग बॉक्स में निम्न विकल्प होंगे, वह है :

(a) कंटिन्यू विथ गूगल
      पहले से बनाये हुए गूगल अकाउंट के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

(b) कंटिन्यू विथ फेसबुक
   फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

(c) यूजरनेम, ईमेल आई.डी. और पासवर्ड
यूजरनेम, ईमेल आई.डी. और पासवर्ड को टाइप कर pixabay अकाउंट से जुड़ सकते हैं.

3. निम्न में से, कोई एक विकल्प को सलेक्ट कर, खाता बना सकते हैं.

Pixabay.com

Today in this session you will get information about a website from where you can download photos, videos, music etc. for free. So let's know about that website.

That website is Pixabay.com. It is a platform from where you can download royalty free music, vector graphics, illustrations, popular videos etc. for free, by fulfilling certain conditions, that too in your required sizes or formats.

So let's go to Pixaway.com.

1. First of all open any browser, which is your System or PC or, in Android device. Eg: Google Chrome, Mozilla Firefox, Internet Explorer etc.

For example: I am using google chrome browser.

2. If the address of the website is known, then the website in the address bar. Type the address of the key www.pixabay.com or, https://pixabay.com.

Or,

    If you do not know the address of the website, then Google Chrome

 Type pixabay in the search box. After entering the name of the site in the search box, many options will appear.

Now, let's click on pixabay.

The website of pixabay will open.

In the header of pixabay, a few tabs will appear with the name of pixabay:

Like Photos, Illustrations, Vectors, Videos, Music, Sound Effects, and Explore, Sign in, and Upload on the right side.

Now, you will select the tab as per your requirement.

Like I want to download a photo related to a natural scene.

Let's learn how to download photos from pixabay website.

1. Click on the Photos tab. On clicking, the website will appear like
    this.

2. Now, in the search box, type the name of the image which we
     want to download. eg: natural scene.

Now, let's press the enter key from the keyboard. On pressing the key, a picture or image related to the search image will appear.

 

3. Now, select the image you want to download

   Or, click on that image.

The image will open in a larger size, along with the option of free download will also appear on the right side.

4. Now, click on the Free Download option. On clicking, a list will appear. Now, we will select the size as required.

* Click on the radio button to select.

5. After selecting the size, click on the download button

   will do. A download dialog box appears on the screen.

6. Now, click on the checkbox in front to the text I'm Not a Robot,

  will click. After clicking, a check mark will be put.

7. Next, click on the download button. image download will be done.

Creating a new account on the pixabay website

1. Click on the Join tab to create a new account or account which
    appears to the left of the upload button.

   A new dialog box will open.

2. The dialog box will have the following options, that is:

(a) Continue with Google

  You can join through the already created Google Account.

(b) Continue with Facebook

   You can join through Facebook account.

(c) Username, Email ID. and password

    Username, Email Id And by typing the password, you can connect
     to the pixabay account.


Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts