MS Word में Text को हाईलाइट करना
आज इस सेशन में हम टेक्स्ट को हाईलाइट करना (Highlighting Text)यानि डॉक्यूमेंट में मुख्य भाग या अंश को रंगों का इस्तेमाल कर उसे अन्य टेक्स्ट से अलग दिखाना तथा टेक्स्ट पर लगे हाईलाइट इफ़ेक्ट को हटाना सीखेगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
टेबल ऑफ़ कंटेंट्स (Table of Contents) |
|||
हिंदी में |
For English |
||
1 |
1 |
||
2 |
2 |
||
3 |
3 |
||
4 |
4 |
||
5 |
5 |
||
6 |
6 |
||
7 |
7 |
हाईलाइटिंग टेक्स्ट (Highlighting Text)
हाईलाइटिंग टेक्स्ट (Highlighting
Text) का मतलब टेक्स्ट को अन्य टेक्स्ट से अलग दिखाना होता है, ताकि
रीडर्स का ध्यान उस टेक्स्ट की ओर आकर्षित कर सके. इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट
के महत्वपूर्ण भागों या मुख्य अंश को अन्य टेक्स्ट से दिखाने के लिए करते हैं, जिस
प्रकार हाईलाइटिंग पेन का उपयोग कॉपी में मुख्य अंश को हाईलाइट करने के करते है.
हाईलाइट किया हुआ टेक्स्ट हार्डकॉपी में भी दिखाई देता है,
यानि प्रिंट के बाद आप हाईलाइट किये हुए टेक्स्ट को देख सकते हैं.
टेक्स्ट को हाईलाइटिंग करने की विधि (Steps to Highlighting Text)
हम निम्न विधि के द्वारा टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हैं.
वह इस प्रकार है:
(i) टेक्स्ट को सलेक्ट करके हाईलाइट करना.
(ii) हाइलाइटिंग पेन के द्वारा .
(i) टेक्स्ट को सलेक्ट करके हाईलाइट करना. (Steps to Highlighting Text by
Selection)
(a) टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगे, जिसे हाईलाइट करना है.
(b) होम टैब के, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, हाइलाइटिंग कलर
कमांड के ड्रापडाउन
एरो पर क्लिक करेंगे.
एक कलर पैलेट दिखाई देने लगेगा.
(c) अब, पैलेट में से, कलर को सलेक्ट करेंगे, जिस कलर से
टेक्स्ट को
हाईलाइट करना है
.
कलर सलेक्ट करते
ही टेक्स्ट उस कलर से हाईलाइट हो जायेगा.
(ii) हाइलाइटिंग पेन के द्वारा . (Steps to Highlighting Text by Highlighting
Pen)
(a) होम टैब के, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, टेक्स्ट हाईलाइट कलर
के ड्राप डाउन
एरो पर क्लिक करेंगे और कलर को
सलेक्ट कर लेंगे. कलर सलेक्ट करते
ही कर्सर पेन शेप्ड में बदल जायेगा.
(b) अब, जिस टेक्स्ट को हाईलाइट करना है, उस टेक्स्ट पर पेन
के द्वारा ड्रैग करेंगे.
टेक्स्ट सलेक्ट किये हुए कलर से हाईलाइट हो जायेगा.
पेन शेप्ड से वापस
आने के लिए फिर से टेक्स्ट हाईलाइट कलर कमांड पर क्लिक करेंगे या, कीबोर्ड से ESC
बटन को प्रेस करेंगे.
टेक्स्ट पर से हाइलाइटिंग इफ़ेक्ट को हटाना(Remove the Highlighting Effects on the Text)
हम निम्न विधि के द्वारा टेक्स्ट पर से हाईलाइट इफ़ेक्ट को
हटा सकते हैं. वह इस प्रकार है:
(i) टेक्स्ट को सलेक्ट कर हाईलाइट इफ़ेक्ट को हटाना .
(ii) हाइलाइटिंग पेन के द्वारा .
(i) टेक्स्ट को सलेक्ट कर
हाईलाइट इफ़ेक्ट को हटाना . (Steps
to remove
Highlighting effect
on Text by Selection)
(a) हाईलाइट इफ़ेक्ट को हटाने के लिए हाईलाइट किये हुए टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगे.
(b) होम टैब के, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, हाइलाइटिंग कलर कमांड के ड्रापडाउन एरो
(c) अब, पैलेट में से, नो कलर को सलेक्ट करेंगे.
टेक्स्ट पर से हाईलाइट इफ़ेक्ट हट
जायेगा.
(ii) हाइलाइटिंग पेन के द्वारा . (Steps to remove
Highlighting effect on
Text by Highlighting
Pen)
(a) होम टैब के, फॉण्ट ग्रुप में जाकर, टेक्स्ट हाईलाइट कलर
के ड्राप डाउन
एरो पर क्लिक करेंगे और नो कलर को सलेक्ट कर
लेंगे. नो कलर सलेक्ट
करते ही कर्सर पेन शेप्डमें बदल
जायेगा.
(b) अब, जिस टेक्स्ट पर से हाईलाइट को हटाना है , उस टेक्स्ट पर पेन के द्वारा
ड्रैग करेंगे.
ड्रैग करते ही टेक्स्ट पर अप्लाई किया हुआ
हाईलाइट इफ़ेक्ट हट जायेगा.
Highlighting Text in MS Word
Today in
this session we will learn to highlight text, that is, to make the main part or
part of the document using colors to make it stand out from other text and
remove the highlight effect on the text. So let's get started.
Highlighting text
Highlighting text is meant to make the text stand out
from other text, so that it can attract the attention of the readers to that
text. This command is used to show important parts or body parts of the
document from other text, just as highlighting-pen is used to highlight the
main part in a copy.
The highlighted text is also visible
in hard-copy, i.e. after print you can see the highlighted text.
How to highlight text ?
We
can highlight text by following method. that goes:
(i)
Highlighting the text by selecting it.
(ii)
by highlighting pen
(i) Highlighting the text by selecting it.
(a) Select
the text, which is to be highlighted.
(b) On the
Home tab, in the Font group, drop down the Highlighting Color
command Click on Arrow. A color
palette will appear.
(c) Now,
from the palette, we will select the color, with which the text will be
colored to highlight.
As soon as the color is selected, the text
will be highlighted with that color.
(ii) Through the highlighting pen.
(a) On the
Home tab, going to the Font group, click on the drop down
arrow of the text highlight color
and select the color. As soon as
the color is selected, the cursor
will change to pen shaped .
(b) Now, the
text which is to be highlighted, will drag on that text
with the help of pen.
The text
will be highlighted with the selected color.
To return from pen shaped, again click on the text highlight color command or, from the keyboard, press the ESC button.
Remove highlighting effect on text
We can
remove highlight effect on text by following method, that goes:
(i) Removing
the highlight effect by selecting the text.
(ii) Through
the highlighting pen.
(i) Removing the highlight effect by selecting the text.
(a) Select
the highlighted text to remove the highlight effect will do.
(b) On the
Home tab, in the Font group, drop down the Highlighting
Color command .Click on Arrow. A
color palette list will appear.
(c) Now, from the palette, we will select No color.
The highlight effect will be removed from
the text.
(ii) Through the highlighting pen.
(a) On the
Home tab, in the Font group, drop down the text highlight
color . Click on the arrow and select No color.
As soon as you do this, the cursor will
change to pen shaped.
(b) Now,
through the pen on the text from which the highlight is to
be removed will drag.
The highlight effect applied to the text
will be removed as soon as you drag it.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.