; टेक्स्ट फॉर्मेटिंग (Text Formatting) - MS Word (Font Group) - Part 1 ~ ZigZag Computer Education

Free Image Stock Hub (Download Free Image)

1 / 29
2 / 29
3 / 29
4 / 29
5 / 29
6 / 29
7 / 29
8 / 29
9 / 29
10 / 29
11 / 29
12 / 29
13 / 29
14 / 29
15 / 29
16 / 29
17 / 29
18 / 29
19 / 29
20 / 29
21 / 29
22 / 29
23 / 29
24 / 29
25 / 29
26 / 29
27 / 29
28 / 29
29 / 29

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग (Text Formatting) - MS Word (Font Group) - Part 1

 नमस्कार दोस्तों,

पिछले सेशन में, हमलोगों ने वर्ड को फाइंड करना और रिप्लेस करना सीखे थे. आज इस सेशन में, हमलोग टेक्स्ट फॉर्मेटिंग (Text Formatting) करना यानि टेक्स्ट को सजाना सीखेगे, जिसमें टेक्स्ट को अलग – अलग रंगों में रंगना, राइटिंग स्टाइल बदलना, टेक्स्ट की साइज़ को बढाना इत्यादि के बारें में सीखेगे.

तो चलिए, आज का सेशन स्टार्ट करते हैं.

https://zigzagcomputereducation.blogspot.com/2021/08/text-formatting-ms-word-font-group-part.html

💻     टेबल ऑफ़ कंटेंट्स

🖳

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है?

🖳

फॉण्ट (राइटिंग स्टाइल) को चेंज करना.

🖳

फॉण्ट साइज़ को बढाना या घटाना.

🖳

 ग्रो और श्रिंक फॉण्ट

🖳

टेक्स्ट को कलर करना या फॉण्ट कलर अप्लाई करना.



एम० एस० वर्ड में  विभिन्न प्रकार से फॉर्मेटिंग कर सकते हैं.
फॉर्मेटिंग को निम्न केटेगरी में रख सकते हैं, वह है :

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, पैराग्राफ फॉर्मेटिंग और पेज फॉर्मेटिंग

🖳 टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है? (What is Formatting?)

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का मतलब होता है – टेक्स्ट को सजाना यानि टेक्स्ट के कुछ इफेक्ट्स लगाकर, उसे काफी आकर्षक बनाना या, टेक्स्ट के स्वरुप को बढाना. फॉर्मेटिंग में मुख्यतः फॉण्ट, फॉण्ट साइज़ को बढाना और घटाना, टेक्स्ट पर इफेक्ट्स लगाना, एलाइनमेंट सेट करना इत्यादि शामिल होते हैं.

होम टैब (Home Tab) के फॉण्ट (Font) समूह या, ग्रुप में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के विभिन्न कमांड शामिल हैं, 


जिनके द्वारा हम आसानी से टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कर सकते हैं.




🖳 फॉण्ट (राइटिंग स्टाइल) को चेंज करना. (Change the Font)

फॉण्ट (Font) करैक्टरों के सेट्स यानि अक्षरों के समूह से मिलकर बने होते हैं, जो किसी खास डिजाईन को प्रस्तुत करते हैं. MS-Word में, बहुत सारे टेक्स्ट डिजाईन है, जिसे आप आसानी से फॉण्ट स्टाइल को बदल सकते हैं. फॉण्ट को बदलकर आप टेक्स्ट के आकर्षण को बढ़ा सकते हैं या, अन्य टेक्स्ट से अलग दिखा सकते हैं.

🖳 फॉण्ट को बदलने की विधि (Steps to change the Font)

1. टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगे, जिस टेक्स्ट का फॉण्ट स्टाइल आप बदलना चाहते हैं.


2. होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में, फॉण्ट ड्रापडाउन लिस्ट बटन पर क्लिक करेंगे. एक
   फॉण्ट लिस्ट दिखाई देने लगेगा.

3. लाइव प्रीव्यू देखने के लिए, फॉण्ट लिस्ट में, उपलब्ध फॉण्ट पर माउस
   पॉइंटर को ले जायेगे. टेक्स्ट उस फॉण्ट स्टाइल में दिखाई देने लगेगा, वह
   भी बिना उसे सलेक्ट किये हुए. आप लाइव प्रीव्यू के द्वारा अपने इक्छित   
   फॉण्ट को ढूँढ सकते हैं.

4. अब, लिस्ट में से अपने अनुसार फॉण्ट को सलेक्ट करेगे.

    टेक्स्ट पर चुने हुए फॉण्ट का प्रभाव दिखने लगेगा.


शॉर्टकट : CTRL + SHIFT + F

🖳 फॉण्ट साइज़ को बढाना या घटाना (Increase or Decrease the Font Size)

फॉण्ट साइज़ (Font Size) का उपयोग सलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को एक सामान्य आकार में बढ़ाने या घटाने के लिए करते हैं. फॉण्ट साइज़ का नाप हम पॉइंट (Point) में करते हैं, जो 1 इंच का 1/72 भाग होता है.

हम फॉण्ट साइज़ का अधिकांश उपयोग शीर्षक देने के लिए करते हैं.               

🖳 फॉण्ट साइज़ को बढ़ाने या घटाने की विधि (Steps to Increase or Decrease Font)

1. टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगे, जिस टेक्स्ट का फॉण्ट साइज़ आप बढ़ाना या घटाना चाहते
   हैं.


2. होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में, फॉण्ट साइज़ ड्रापडाउन लिस्ट बटन पर क्लिक करेंगे. 

                      

   एक फॉण्ट साइज़ लिस्ट दिखाई देने लगेगा.



3. लाइव प्रीव्यू देखने के लिए, फॉण्ट साइज़ लिस्ट में, उपलब्ध फॉण्ट साइज़पर
   माउस पॉइंटर को ले जायेगे. टेक्स्ट उस फॉण्ट साइज़ में दिखाई देने लगेगा.

4. अब, लिस्ट में से अपने अनुसार फॉण्ट साइज़ को सलेक्ट करेगे.


    टेक्स्ट पर चुने हुए फॉण्ट साइज़ का प्रभाव दिखने लगेगा.

    शॉर्टकट : CTRL + SHIFT + P

🖳 ग्रो और श्रिंक फॉण्ट (Grow and Shrink Font)

ग्रो और श्रिंक फॉण्ट (Grow and Shrink Font) का उपयोग सलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को एक सामान्य आकार में बढ़ाने या घटाने के लिए करते हैं. यह आइकॉन फॉण्ट साइज़ के दायीं तरफ होता है. आप जितनी बार ग्रो और श्रिंक फॉण्ट आइकॉन पर क्लिक कर बढ़ा और घटा सकते हैं यानि अपनी आवष्यकतानुसार टेक्स्ट की साइज़ को रख सकते हैं. 

            🖳 फॉण्ट साइज़ को बढ़ाने या घटाने की विधि (Steps to Increase or Decrease the        Font)  

         1.  टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगेजिस टेक्स्ट का फॉण्ट साइज़ आप बढ़ाना या घटाना                                चाहते हैं.



2.       होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में, ग्रो फॉण्ट (फॉण्ट साइज़ को बढाने के लिए) और
     श्रिंक फॉण्ट (फॉण्ट साइज़ को घटाने के लिए) आइकॉन पर क्लिक करेंगे
.



3.       अब, आवश्यकतानुसार आइकॉन पर क्लिक कर फॉण्ट की साइज़ को बढ़ा

     और घटा सकते हैं.

    शॉर्टकट : ग्रो फॉण्ट  - CTRL + >, श्रिंक फॉण्ट -  CTRL + <

🖳 टेक्स्ट को कलर करना (To Colour the Text)

फॉण्ट कलर का उपयोग टेक्स्ट को कलर करने यानि उसे रंगने के लिए, साथ – साथ टेक्स्ट को आकर्षक रूप देने के लिए किया जाता है. अलग – अलग रंगों का उपयोग कर डॉक्यूमेंट में विभिन्न हैडिंग स्टाइल को हाईलाइट करने के लिए करते हैं ताकि रीडर का ध्यान उस ओर खीच सके. डिफ़ॉल्ट रूप से, फॉण्ट कलर ब्लैक सलेक्टेड होता है.

                 🖳 टेक्स्ट को कलर करने की विधि (Steps to Colour the Text)

       1.   टेक्स्ट को सलेक्ट करेंगे, जिस टेक्स्ट कलर करना या रंगना चाहते हैं.

2.   होम टैब, फॉण्ट ग्रुप में, फॉण्ट कलर ड्रापडाउन बटन या एरो पर क्लिक करेंगे.
     कलर पैलेट यानि कलर का एक लिस्ट दिखाई देने लगेगा.

3.    अब, कलर को सलेक्ट करेंगे, जिस कलर से आप टेक्स्ट को रंगना चाहते
     हैं.

4.    अगर, कलर लिस्ट में आपका पसंदीदा कलर नहीं मिल रहा है तो मोर
     कलर पर क्लिक करेंगे. 

        मोर कलर का डायलॉग बॉक्स दिखाई देने लगेगा.
     जिसमें दो टैब दिखाई देंगे : - स्टैण्डर्ड और कस्टम कलर



5. स्टैण्डर्ड कलर या कस्टम कलर में कलर को सलेक्ट करेंगे. उसे हल्के रंग में
   या गाढे रंग में, अपने अनुसार उसे बना कर कलर पैलेट में ऐड कर लेंगे.
   कलर को ऐड करते ही, टेक्स्ट चुने हुए कलर में रंग जायेगा. 



Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any link in the comment box.

गूगल इनपुट टूल्स [Google Input Tools]

  गूगल इनपुट टूल्स सॉफ्टवेयर गूगल इनपुट टूल्स एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे गूगल ने विकसित किया है | यह टूल हमें अनुवाद करने में सहाय...

Popular Posts