अन्य इनपुट डिवाइस (Other Input Devices)
(i) जॉयस्टिक
जॉयस्टिक एक प्रकार का पॉइंटिंग डिवाइस है. इसका उपयोग मुख्यतः कंप्यूटर में गेम खेलने के लिए करते हैं. जॉयस्टिक में एक स्टिक (छड़ी) लगी होती है, जिसका उपयोग स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को विभिन्न दिशाओं में घुमाने के साथ नियंत्रित करने के लिए करते हैं. जिस प्रकार ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर मूव करने के लिए कीबोर्ड में लगे Arrow Keys के द्वारा करते हैं.
Joystick
Joystick is a type
of pointing device. It is mainly used to play games on the computer. A joystick
consists of a stick, which is used to control objects on the screen by rotating
them in different directions. As in order to move the object on the screen, it
is done by the Arrow Keys on the keyboard.
(ii) ट्रैकबॉल
ट्रैकबॉल भी एक प्रकार का पॉइंटिंग डिवाइस है. ट्रैकबॉल भी माउस की तरह ही कार्य करता है. ट्रैकबॉल के उपर एक बॉल लगी होती है, जिसे अंगूठे या तर्जनी (index) अंगुली के द्वारा कंट्रोल करते हैं. इस बॉल को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं, जिसका उपयोग यूजर पॉइंटर को विभिन्न दिशा में घुमाने के लिए करता है.
Trackball
Trackball is also
a type of pointing device. Trackball also works like a mouse. There is a ball
on the top of the trackball, which is controlled by the thumb or index finger.
This ball can be rotated in any direction, which is used by the user to move
the pointer in different directions.
(iii) टच स्क्रीन
टच स्क्रीन एक इनपुट डिवाइस है. यह एक स्क्रीन होती है जो मनुष्य के द्वारा छूने पर कार्य करता है. टचस्क्रीन सीधे तौर पर लैपटॉप स्क्रीन, एटीएम मशीन, और मोबाइल फ़ोन में लगे होते हैं. जैसे ही स्क्रीन पर यूजर कोई ऑब्जेक्ट को टच करते हैं, वह active हो जाता हैं. यानि छूने पर वह ऑब्जेक्ट सक्रिय हो जाता है.
Touch Screen
Touch screen is an
input device. It is a screen that works when touched by humans. Touchscreens
are mounted directly on laptop screens, ATM machines, and mobile phones. As
soon as the user touches an object on the screen, it becomes active. That is,
on touching that object becomes active.
(iv) टचपैड
टचपैड मुख्यतः लैपटॉप में पाए जाते हैं. यह दिखने में आयताकार होते हैं. जैसे ही टचपैड पर यूजर अपनी अंगुली को घुमाता है, स्क्रीन पर माउस पॉइंटर भी मूव करता है. साथ ही, टचपैड पर टैप करना माउस बटन को दबाने जैसा ही होता है.
Touchpad
Touchpads are mainly found in laptops. It is
rectangular in appearance. As the user moves his finger on the touchpad, the
mouse pointer also moves on the screen. Plus, tapping on the touchpad is the
same as pressing a mouse button.
(v) लाइटपेन
लाइट पेन पेन के आकार का पोइंटिंग डिवाइस होता है. इसका उपयोग सीधे तौर पर, स्क्रीन पर चित्र बनाने, टेक्स्ट को लिखने, ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है. लाइट पेन का उपयोग अधिकांशतः आर्चिटेक्ट्स, इंजिनियर और डिज़ाइनर के द्वारा किया जाता है.
Lightpen
Light pen is a pen
shaped pointing device. It is used directly to draw images on the screen, write
text, select objects. Light pen is mostly used by architects, engineers and
designers.
(vi) माइक्रोफोन
माइक्रोफोन भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है. इसका उपयोग अपनी आवाज को कंप्यूटर में डायरेक्टली फीड करने के लिए करते हैं.
Microphone
Microphone is also
a type of input device. Use this to feed your voice directly into the computer.
(vii) स्कैनर
स्कैनर भी इनपुट डिवाइस है. इसकी सहायता से किसी चित्र, टेक्स्ट या छपे हुए टेक्स्ट को सीधे तौर से कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए करते हैं.
Scanner
Scanner is also
input device. With the help of this, any picture, text or printed text is used
to input directly into the computer.
स्कैनर के प्रकार (Types of Scanner)
स्कैनर दो प्रकार के होते हैं : -
There are two types of scanner :-
(a) फ्लैटबेड स्कैनर:
यह स्कैनर चोड़ी सतह वाला होता है, जहाँ डॉक्यूमेंट और पिक्चर को रख कर स्कैन करते है और डायरेक्टली कंप्यूटर में इनपुट कराते है. स्कैन्ड इमेज या टेक्स्ट डिजिटल फॉर्मेट में कंप्यूटर में सेव होते हैं.
Flatbed Scanner:
This scanner is of
wide surface, where documents and pictures are kept and scanned and directly
input into the computer. Scanned images or text are saved in the computer in
digital format.
(b) हैण्डहेल्ड स्कैनर या बारकोड रीडर:
हैण्डहेल्ड स्कैनर या बारकोड रीडर एक खास डिवाइस होते है जो बार कोडेड डाटा को पढने के लिए किया जाता है. बार कोड एक प्रकार का खास कोड होता है, जिसका उपयोग वस्तुओं को तेजी से पहचाने के लिए करते हैं. यह लाइनो की श्रृंखला होती है, जिन्हें बार कहते हैं. इनमें खास तरह के कोड होते हैं जो उनकी चौड़ाई पर होते है, उंचाई पर नहीं होते हैं.
Handheld scanner or Barcode Reader:
Handheld scanner or Barcode Reader is a special device which is used to
read bar coded data. Bar code is a special type of code, which is used to
identify items quickly. It is a series of lines, which are called bars. There
are special types of codes in these which are on their width, not on the
height.
(viii) ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर)
ओएमआर खास तरह का स्कैनर होता है, जिसका उपयोग एक खास तरह के मार्क को पहचनाने के लिए करते हैं. यह मार्क पेन या पेंसिल के द्वारा बनाया जाता है. ओएमआर स्कैनर पेज, जिसे ओएमआर शीट कहते है, पर लाइट फेकता (focuses) है, और पेन और पेंसिल से किये चिन्ह को पहचान कर CPU को रिजल्ट सेंड कर देता है.
ओएमआर सिस्टम का उपयोग खासकर एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा बहुवैकल्पिक प्रश्नके सही उत्तर को जानने के लिए करते हैं .
OMR (Optical Mark
Reader)
OMR is a special
type of scanner, which is used to recognize a special type of mark. This mark
is made by pen or pencil. OMR scanner focuses light on the page, which is
called OMR sheet, and recognizes the marks made by pen and pencil and sends the
result to the CPU. OMR system is specially used by the examination board to
know the correct answer of multiple choice question.
MICR (मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर):
Magnetic Ink Character Reader
MICR एक खास स्कैनर होता है जिसका उपयोग बैंक चेक या स्लिप पर छपे खास तरह के कोड को पहचाने के लिए किया जाता है. ये कोड एक खास इंक, “मैग्नेटिक इंक” से लिखे होते हैं और यह कोड बैंक चेक या स्लिप के नीचे लिखे होते हैं.
MICR is a special
scanner that is used to recognize a special type of code printed on a bank
check or slip. These codes are written with a special ink, "magnetic
ink" and these codes are written at the bottom of the bank check or slip.
ग्राफ़िक टेबलेट:
ग्राफ़िक टेबलेट एक इनपुट डिवाइस है. ग्राफ़िक टेबल एक चौड़ी सतह वाला, आयताकार, विधुतिये, प्लास्टिक बोर्ड होता है, जिस पर यूजर डायरेक्टली अपने अँगुलियों या पेन का उपयोग कर चित्र बना सकते हैं. जिस प्रकार कागज पर पेंसिल की सहायता से बनाते हैं.
Graphics Tablet:
A graphics tablet is an input device. A graphics
table is a wide-surface, rectangular, electrically conductive, plastic board on
which the user can draw directly using their fingers or a pen. The way it is
made on paper with the help of pencil.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any link in the comment box.